ETV Bharat / sports

मिल गया टीम इंडिया को रोहित शर्मा का विकल्प, जानिए कौन करेगा इंग्लैंड में यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत - IND VS ENG TEST SERIES

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा की जगह बतौर ओपनर कौन लेगा. आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

rohit sharma and Yashasvi Jaiswal
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : June 9, 2025 at 6:02 PM IST

Updated : June 9, 2025 at 8:48 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ 20 जून से खेलने वाली है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले तमाम क्रिकेट फैंस के मन में सवाल होगा कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कौन भारत के लिए पारी की शुरुआत करेगा.

रोहित की जगह पर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने की 3 प्रमुख दावेदार सामने आ रहे हैं लेकिन इन तीनों में से एक खिलाड़ी का नाम लगभग पक्का लग रहा है.तो आज हम आपको यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले दूसरे ओपनर के बारे में बताने वाले हैं.

1- केएल राहुल : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह पर यशस्वी के साथ भारत के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते है. राहुल अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से भी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि उन्हें रोहित की जगह पर पारी की शुरुआत करने के लिए टीम मैनेजमेंट की ओर से चुना जाए क्योंकि वो रोहित की जगह पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी पारी की शुरुआत करने आए थे.

केएल राहुल
केएल राहुल (IANS)

राहुल ने बतौर ओपनर भारत के लिए 53 मैचों में 2803 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.उन्होंने ओवरऑल 58 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 8 शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 3257 रन बनाए हैं.

2 - शुभमन गिल : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार है. गिल ने बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर की टीम इंडिया के लिए शुरुआत की थी. जब पुजार को टीम से बाहर किया गया तो गिल उनकी जगह पर नंबर 3 पर खेले थे. अब गिल के पास मौका होगा कि वो फिर से टीम इंडिया के लिए रोहित की जगह पर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकें.

शुभमन गिल
शुभमन गिल (IANS)

गिल ने बतौर ओपनर भारत के लिए 17 मैचों में 874 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.उन्होंने ओवरऑल भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 5 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 1893 रन बनाए हैं.

3- अभिमन्यु ईश्वरन : भारत के लिए इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करने के लिए दाएं हाथ के अभिमन्यु ईश्वरन भी एक विकल्प होंगे जो रोहित शर्मा की जगह पर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ईश्वरन ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. वो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला था. ईश्वर बतौर ओपनर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलते हैं. वो इंग्लैंड लायंस के साथ खेली जा रही इंडिया ए के मैचों में कप्तानी भी कर रहे हैं. राहुल से पहले उन्होंने यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत की थी.

अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन (IANS)

अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 102 मैचों की 175 पारियों में 7750 और लिस्ट एक क्रिकेट में 89 मैचों में 87 पारियों में 3857 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अजीबो-गरीब रन आउट! स्टंप पर थ्रो लगने के बाद भी बच गया बल्लेबाज, नॉन स्ट्राइकर हुआ आउट, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ 20 जून से खेलने वाली है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले तमाम क्रिकेट फैंस के मन में सवाल होगा कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब कौन भारत के लिए पारी की शुरुआत करेगा.

रोहित की जगह पर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने की 3 प्रमुख दावेदार सामने आ रहे हैं लेकिन इन तीनों में से एक खिलाड़ी का नाम लगभग पक्का लग रहा है.तो आज हम आपको यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले दूसरे ओपनर के बारे में बताने वाले हैं.

1- केएल राहुल : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह पर यशस्वी के साथ भारत के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते है. राहुल अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से भी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि उन्हें रोहित की जगह पर पारी की शुरुआत करने के लिए टीम मैनेजमेंट की ओर से चुना जाए क्योंकि वो रोहित की जगह पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी पारी की शुरुआत करने आए थे.

केएल राहुल
केएल राहुल (IANS)

राहुल ने बतौर ओपनर भारत के लिए 53 मैचों में 2803 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.उन्होंने ओवरऑल 58 टेस्ट मैचों की 101 पारियों में 8 शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 3257 रन बनाए हैं.

2 - शुभमन गिल : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार है. गिल ने बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर की टीम इंडिया के लिए शुरुआत की थी. जब पुजार को टीम से बाहर किया गया तो गिल उनकी जगह पर नंबर 3 पर खेले थे. अब गिल के पास मौका होगा कि वो फिर से टीम इंडिया के लिए रोहित की जगह पर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकें.

शुभमन गिल
शुभमन गिल (IANS)

गिल ने बतौर ओपनर भारत के लिए 17 मैचों में 874 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.उन्होंने ओवरऑल भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 5 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 1893 रन बनाए हैं.

3- अभिमन्यु ईश्वरन : भारत के लिए इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करने के लिए दाएं हाथ के अभिमन्यु ईश्वरन भी एक विकल्प होंगे जो रोहित शर्मा की जगह पर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ईश्वरन ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. वो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला था. ईश्वर बतौर ओपनर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलते हैं. वो इंग्लैंड लायंस के साथ खेली जा रही इंडिया ए के मैचों में कप्तानी भी कर रहे हैं. राहुल से पहले उन्होंने यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत की थी.

अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन (IANS)

अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 102 मैचों की 175 पारियों में 7750 और लिस्ट एक क्रिकेट में 89 मैचों में 87 पारियों में 3857 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अजीबो-गरीब रन आउट! स्टंप पर थ्रो लगने के बाद भी बच गया बल्लेबाज, नॉन स्ट्राइकर हुआ आउट, देखें वीडियो
Last Updated : June 9, 2025 at 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.