ETV Bharat / sports

लग गई मुहर, विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर खेलेगा ये युवा बल्लेबाज - IND VS ENG TEST

टीम इंडिया में विराट कोहली के जाने के बाद नंबर 4 का स्थान खाली है. अब इस पर कौन खेलेगा उसका खुलासा हो गया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : June 10, 2025 at 1:30 PM IST

Updated : June 10, 2025 at 1:36 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में नंबर 4 का स्थान खाली हो गया है. अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में विराट कोहली की जगह पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा इसको लेकर सवाल जस का तस बना हुआ है.

भारत के लिए इंग्लैंड में नंबर 4 पर खेलने के लिए कई दावेदार मौजूद हैं. इन विकल्पों में खुद कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है. वो इससे पहले भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. इसके साथ ही करुण नायर का नाम भी नंबर 4 के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. अभिमन्यु ईश्वरन और साईं सुदर्शन जो भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर ओपनर शामिल हुए हैं. उनके नाम पर भी कोहली की जगह नंबर 4 पर खेलने के लिए चर्चाएं हो रही हैं.

विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर कौन खेलेगा
इस सब के बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि विराट कोहली की जगह पर नंबर 4 पर साई सुदर्शन खेल सकते हैं. उन्होंने एक निजी मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, 'भारत की टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं. एक खास बल्लेबाज सरे का खिलाड़ी साई सुदर्शन भी है. वह बहुत आक्रामक और निडर दिखता है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने इंग्लिश परिस्थितियों में और सरे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार हो सकता है और नंबर चार पर विराट कोहली की भूमिका निभा सकता है. मैं विराट की विरासत को आगे बढ़ते देखना चाहता हूं. जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला मैं युवा भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों को भी वैसा ही खेलते देखना चाहता हूं'.

आपको बता दें कि साई सुदर्शन ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. अब उनके पास मौका होगा कि अगर उन्हें नंबर 4 पर खेलने को मिलता है तो वो टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.भारतीय टीम की कप्तान शुभमन गिल के हाथों में जो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन के साथ ही पारी की शुरुआत करते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : मिल गया टीम इंडिया को रोहित शर्मा का विकल्प, जानिए कौन करेगा इंग्लैंड में यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में नंबर 4 का स्थान खाली हो गया है. अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में विराट कोहली की जगह पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा इसको लेकर सवाल जस का तस बना हुआ है.

भारत के लिए इंग्लैंड में नंबर 4 पर खेलने के लिए कई दावेदार मौजूद हैं. इन विकल्पों में खुद कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है. वो इससे पहले भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. इसके साथ ही करुण नायर का नाम भी नंबर 4 के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. अभिमन्यु ईश्वरन और साईं सुदर्शन जो भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर ओपनर शामिल हुए हैं. उनके नाम पर भी कोहली की जगह नंबर 4 पर खेलने के लिए चर्चाएं हो रही हैं.

विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर कौन खेलेगा
इस सब के बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि विराट कोहली की जगह पर नंबर 4 पर साई सुदर्शन खेल सकते हैं. उन्होंने एक निजी मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, 'भारत की टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं. एक खास बल्लेबाज सरे का खिलाड़ी साई सुदर्शन भी है. वह बहुत आक्रामक और निडर दिखता है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने इंग्लिश परिस्थितियों में और सरे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार हो सकता है और नंबर चार पर विराट कोहली की भूमिका निभा सकता है. मैं विराट की विरासत को आगे बढ़ते देखना चाहता हूं. जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला मैं युवा भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों को भी वैसा ही खेलते देखना चाहता हूं'.

आपको बता दें कि साई सुदर्शन ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. अब उनके पास मौका होगा कि अगर उन्हें नंबर 4 पर खेलने को मिलता है तो वो टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.भारतीय टीम की कप्तान शुभमन गिल के हाथों में जो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन के साथ ही पारी की शुरुआत करते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : मिल गया टीम इंडिया को रोहित शर्मा का विकल्प, जानिए कौन करेगा इंग्लैंड में यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत
Last Updated : June 10, 2025 at 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.