नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं. उससे पहले टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में लॉर्ड्स में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस प्रैक्टिस सेशन से भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं. अभ्यास के दौरान बल्लेबाज करते हुए गेंद पंत के बाएं हाथ पर लगी जिससे वो चोटिल हो गए. इसके बाद ऋषभ बेहद दर्द में नजर आए. इसके बाद फिजियो और डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.
𝗣𝗿𝗲𝗽 𝗕𝗲𝗴𝗶𝗻𝘀 ✅
— BCCI (@BCCI) June 8, 2025
First sight of #TeamIndia getting into the groove in England 😎#ENGvIND pic.twitter.com/TZdhAil9wV
ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल
इस चोट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत ने फिर से अभ्यास नहीं किया. पंत चोट लगने के बाद आराम करते हुए नजर आए जिससे उनकी रिकवरी हो सके. पंत की चोट पर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं आई है. ऐसे में उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पंत के पहला टेस्ट खेलने पर उठे सवाल
अब इस चोट के बाद ऋषभ पंत इंग्लैंड के साथ होने वाले हेडिंग्ले टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं इसके लेकर सवाल खड़ा हो गया है.अभी पंत और टीम इंडिया के पास पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले 11 दिनों का समय बाकी है.अगर पंत प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए तो ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में चांस मिल सकता है.
— BCCI (@BCCI) June 8, 2025
भारत और इंग्लैंड के टेस्ट स्क्वाड
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स. (अभी इंग्लैंड ने सिर्फ एक टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है)