हेडिंग्ले (लीड्स) : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है. लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतकों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (65*) और शुभमन गिल (127*) नाबाद हैं और दूसरे दिन भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे.
केएल राहुल ने दिलाई शानदार शुरुआत
लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार शुरुआत की. ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 78 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. हालांकि, उन्हें ब्रायडन कार्स ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद, युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ओपनिंग मैच में शून्य पर आउट हो गए. यहां भारत थोड़ी मुश्किल में दिख रहा था, लेकिन बाद में संभल गया.
A solid start from #TeamIndia openers in Headingley 🙌
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Fifty partnership 🆙 between KL Rahul and Yashasvi Jaiswal 👏
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND | @klrahul | @ybj_19 pic.twitter.com/IIVYwByVuY
ऋषभ पंत ने की शानदार बल्लेबाजी
भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने पहले दिन का खेल उसी अंदाज में खत्म किया, जिस अंदाज में उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत की थी. आमतौर पर जब दिन का खेल खत्म होने पर पहुंच जाता है, तो हर बल्लेबाज अपना विकेट गंवाने से बचना चाहता है. इसके लिए वह जितना संभव हो सके रक्षात्मक खेलता है. लेकिन पंत के लिए ऐसे नहीं हैं. परिस्थिति कोई भी हो, वह अपने अंदाज में बल्लेबाजी करके विरोधी टीमों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं.
An entertaining fifty! ✅
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
Fastest Indian WK to 3000 runs! ✅
Rishabh-Panti has already begun on English soil because 𝙮𝙚𝙝 𝙨𝙚𝙚𝙠𝙝𝙣𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞𝙣, 𝙨𝙞𝙠𝙝𝙖𝙣𝙚 𝙖𝙖𝙮𝙚 𝙝𝙖𝙞𝙣! 🇮🇳💥
Watch Now 👉 https://t.co/PXeXAKeYoj#ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/wrZQRN6XMg
पंत ने आखिरी ओवर में क्रिस वोक्स को जड़ा छक्का
ऋषभ पंत ने पहले दिन के खेल के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को छक्का जड़ा और इस ओवर में उन्होंने 8 रन बनाए. पंत की इस आक्रामक बल्लेबाजी शैली को देखकर इंग्लिश दर्शक हैरान रह गए. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब शुभमन गिल और ऋषभ पंत ड्रेसिंग रूम में लौटे तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
𝗥𝗮𝘄 𝗘𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Straight from the #TeamIndia Dressing Room after the end of an exciting Day 1 at Headingley#ENGvIND pic.twitter.com/oj4kWMSbeW
केएल राहुल ने हाथ जोड़कर किया पंत का स्वागत
इस बीच सीढ़ियों के पास खड़े केएल राहुल ने सिर झुकाकर हाथ जोड़ते हुए मजाकिया अंदाज में ताली बजाकर ऋषभ पंत का सम्मान किया. बाद में ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किया इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
KL Rahul is bowing down with both hands to Rishabh Pant 😂😝
— RP17 Gang™ (@RP17Gang) June 20, 2025
- Underrated Bond ❤️ pic.twitter.com/aml7wsL4Ji
बता दें कि, लीड्स टेस्ट के पहले दिन ही भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. अब शनिवार को टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की नजरें पहली पारी में अपने स्कोर को 500+ तक पहुंचाने की होगी.