ETV Bharat / sports

Watch: केएल राहुल ने ऋषभ पंत के सामने सिर झुकाकर जोड़े हाथ, वीडियो हुआ वायरल - RISHABH PANT KL RAHUL VIRAL VIDEO

IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के दौरान केएल राहुल का ऋषभ पंत के सामने हाथ जोड़ने का वीडियो वायरल हुआ है.

KL Rahul and Rishabh Pant
केएल राहुल और ऋषभ पंत (BCCI 'X' account video screengrab)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : June 21, 2025 at 1:04 PM IST

3 Min Read

हेडिंग्ले (लीड्स) : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है. लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतकों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (65*) और शुभमन गिल (127*) नाबाद हैं और दूसरे दिन भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे.

केएल राहुल ने दिलाई शानदार शुरुआत
लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार शुरुआत की. ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 78 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. हालांकि, उन्हें ब्रायडन कार्स ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद, युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ओपनिंग मैच में शून्य पर आउट हो गए. यहां भारत थोड़ी मुश्किल में दिख रहा था, लेकिन बाद में संभल गया.

ऋषभ पंत ने की शानदार बल्लेबाजी
भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने पहले दिन का खेल उसी अंदाज में खत्म किया, जिस अंदाज में उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत की थी. आमतौर पर जब दिन का खेल खत्म होने पर पहुंच जाता है, तो हर बल्लेबाज अपना विकेट गंवाने से बचना चाहता है. इसके लिए वह जितना संभव हो सके रक्षात्मक खेलता है. लेकिन पंत के लिए ऐसे नहीं हैं. परिस्थिति कोई भी हो, वह अपने अंदाज में बल्लेबाजी करके विरोधी टीमों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं.

पंत ने आखिरी ओवर में क्रिस वोक्स को जड़ा छक्का
ऋषभ पंत ने पहले दिन के खेल के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को छक्का जड़ा और इस ओवर में उन्होंने 8 रन बनाए. पंत की इस आक्रामक बल्लेबाजी शैली को देखकर इंग्लिश दर्शक हैरान रह गए. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब शुभमन गिल और ऋषभ पंत ड्रेसिंग रूम में लौटे तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

केएल राहुल ने हाथ जोड़कर किया पंत का स्वागत
इस बीच सीढ़ियों के पास खड़े केएल राहुल ने सिर झुकाकर हाथ जोड़ते हुए मजाकिया अंदाज में ताली बजाकर ऋषभ पंत का सम्मान किया. बाद में ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किया इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि, लीड्स टेस्ट के पहले दिन ही भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. अब शनिवार को टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की नजरें पहली पारी में अपने स्कोर को 500+ तक पहुंचाने की होगी.

ये भी पढे़ं :-

हेडिंग्ले (लीड्स) : भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है. लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतकों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (65*) और शुभमन गिल (127*) नाबाद हैं और दूसरे दिन भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे.

केएल राहुल ने दिलाई शानदार शुरुआत
लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारत ने शानदार शुरुआत की. ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 78 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 42 रन बनाए. हालांकि, उन्हें ब्रायडन कार्स ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद, युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ओपनिंग मैच में शून्य पर आउट हो गए. यहां भारत थोड़ी मुश्किल में दिख रहा था, लेकिन बाद में संभल गया.

ऋषभ पंत ने की शानदार बल्लेबाजी
भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने पहले दिन का खेल उसी अंदाज में खत्म किया, जिस अंदाज में उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत की थी. आमतौर पर जब दिन का खेल खत्म होने पर पहुंच जाता है, तो हर बल्लेबाज अपना विकेट गंवाने से बचना चाहता है. इसके लिए वह जितना संभव हो सके रक्षात्मक खेलता है. लेकिन पंत के लिए ऐसे नहीं हैं. परिस्थिति कोई भी हो, वह अपने अंदाज में बल्लेबाजी करके विरोधी टीमों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं.

पंत ने आखिरी ओवर में क्रिस वोक्स को जड़ा छक्का
ऋषभ पंत ने पहले दिन के खेल के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को छक्का जड़ा और इस ओवर में उन्होंने 8 रन बनाए. पंत की इस आक्रामक बल्लेबाजी शैली को देखकर इंग्लिश दर्शक हैरान रह गए. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब शुभमन गिल और ऋषभ पंत ड्रेसिंग रूम में लौटे तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

केएल राहुल ने हाथ जोड़कर किया पंत का स्वागत
इस बीच सीढ़ियों के पास खड़े केएल राहुल ने सिर झुकाकर हाथ जोड़ते हुए मजाकिया अंदाज में ताली बजाकर ऋषभ पंत का सम्मान किया. बाद में ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किया इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि, लीड्स टेस्ट के पहले दिन ही भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. अब शनिवार को टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की नजरें पहली पारी में अपने स्कोर को 500+ तक पहुंचाने की होगी.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.