ETV Bharat / sports

IND vs ENG तीसरा वनडे मुकाबला आज, जानें फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव मैच? - IND VS ENG FREE LIVE STREAMING

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में आज तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. भारत ने पहले ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.

Rohit Sharma and Jos Buttler
रोहित शर्मा और जोस बटलर (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 12, 2025, 10:13 AM IST

अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. नागपुर और कटक खेले गए शुरुआती दोनों मैचों में भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत कर थी. टीम इंडिया ने यह सीरीज पहली ही 2-0 से अपने नाम कर ली है. ऐसे में आज भारत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को परखने के लिए दोनों टीमों के लिए यह वनडे मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. ऐसे में दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाने पर होगी. क्योंकि इस मैच के बाद दोनों टीमों को 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है.

भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पा ली है. दूसरे वनडे में रोहित ने 90 गेंद में 119 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी भी जूझ रहे हैं. जो दूसरे मैच में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. उम्मीद है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस आखिरी मैच में वह भी अपने रंग में वापस लौट आएंगे.

घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए इस मैच में भारत को फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को हल्के में लेना उसे भारी पड़ सकता है, क्योंकि कप्तान बटलर फॉर्म में हैं और पिछले दोनों मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

IND vs ENG तीसरे वनडे मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-

  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच कब है ?
    भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच आज बुधवार, 12 फरवरी 2025 को खेला जाएगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच कहां होगा ?
    भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
    भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच भारत में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. जिसके लिए टॉस दोपहर 1 बजे होगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
    IND Vs ENG तीसरे वनडे मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
    IND Vs ENG तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढे़ं :-

अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. नागपुर और कटक खेले गए शुरुआती दोनों मैचों में भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत कर थी. टीम इंडिया ने यह सीरीज पहली ही 2-0 से अपने नाम कर ली है. ऐसे में आज भारत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को परखने के लिए दोनों टीमों के लिए यह वनडे मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. ऐसे में दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाने पर होगी. क्योंकि इस मैच के बाद दोनों टीमों को 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है.

भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पा ली है. दूसरे वनडे में रोहित ने 90 गेंद में 119 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी भी जूझ रहे हैं. जो दूसरे मैच में 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. उम्मीद है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस आखिरी मैच में वह भी अपने रंग में वापस लौट आएंगे.

घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए इस मैच में भारत को फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को हल्के में लेना उसे भारी पड़ सकता है, क्योंकि कप्तान बटलर फॉर्म में हैं और पिछले दोनों मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

IND vs ENG तीसरे वनडे मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-

  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच कब है ?
    भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच आज बुधवार, 12 फरवरी 2025 को खेला जाएगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच कहां होगा ?
    भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
    भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच भारत में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. जिसके लिए टॉस दोपहर 1 बजे होगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
    IND Vs ENG तीसरे वनडे मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
    IND Vs ENG तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.