नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 132 रन बना पाई. अब टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए इंग्लैंड से मिले 133 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा.
अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड को दिए शुरुआती झटके
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट क्रीज पर आए. भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर फिल साल्ट को शून्य के स्कोर पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद उन्होंने पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर 4 रन बनाकर खेल रहे बेन डकेट को आउट कर दिया. उनका कैच रिंकू सिंह ने पकड़ा. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 17 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए. इसके साथ ही वह 97 विकेट के साथ टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़ दिया है.
𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝙐𝙣𝙡𝙤𝙘𝙠𝙚𝙙 🔓
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Say hello 👋 to #TeamIndia's leading wicket-taker in Men's T20Is 🔝
Well done, Arshdeep Singh 🙌 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/K6lQF3la01
अर्शदीप के बाद चला वरुण चक्रवर्ती का जादू
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज करने के लिए आए. उन्होंने आते ही इंग्लैंड की टीम को और 2 झटके दिए. वरुन ने 8वें ओर की तीसरी बॉल पर हैरी ब्रुक को 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. वह यहीं नहीं रुके और एक गेंद बाद ही ओवर की पांचवी गेंद पर शून्य के स्कोर पर लियाम लिगिंविस्टोन को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड का स्कोर 65/4 कर दिया.
Runs in ✅
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Dives forward ✅
Completes a superb catch ✅
Superb work this is from Nitish Kumar Reddy! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @NKReddy07 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LsKP5QblJO
इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने लगाया अर्धशतक
इस बीच एक छोर पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर खड़े रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए. ये उनके टी20 करियर का 26वां अर्धशतक है. बटलर ने इस मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के के साथ 68 रनों की पारी खेली.
Battling hard to get us to a defendable total 👊
— England Cricket (@englandcricket) January 22, 2025
Another captain's knock from Jos 👏 pic.twitter.com/RjSTqLreQK
अक्षर पटेल ने हासिल किए 2 विकेट
इंग्लैंड को पांचवा झटका हार्दिक पांड्या ने पारी 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर जैकब बेथेल को 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों जेमी ओवरटन को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद फिर से अक्षर ने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर गस एटकिंसन को 2 रन पर संजू के हाथों स्टंप आउट कराया.
Vice-captain Axar Patel joins the wicket-taking party! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
2⃣ wickets in quick succession for him and #TeamIndia! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Jnt2L3e1Kt
वरुण ने इंग्लैंड के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान जोस बटलर को नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों 68 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. नीतीश ने शानदार हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़कर इंग्लैंड के कप्तान की पारी का अंत कर दिया.
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 12 रन बनाए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में अपना दूसरा शिकार बनाया. मार्क वुड पारी की अंतिम बॉल पर रन आउट हो गए. टीम के लिए आदिल रशीद ने नाबाद 8 रन बनाए. इसके साथ इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 132 रनों पर ऑलराउड हो गई. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
Battling hard to get us to a defendable total 👊
— England Cricket (@englandcricket) January 22, 2025
Another captain's knock from Jos 👏 pic.twitter.com/RjSTqLreQK