ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 133 का लक्ष्य, वरुण ने 3 और अर्शदीप, अक्षर-हार्दिक ने झटके 2-2 विकेट - IND VS ENG

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में इंडिया को जीत के लिए 151 का लक्ष्य दिया.

England set target of 133 runs to win for India
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 22, 2025, 8:44 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 132 रन बना पाई. अब टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए इंग्लैंड से मिले 133 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड को दिए शुरुआती झटके
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट क्रीज पर आए. भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर फिल साल्ट को शून्य के स्कोर पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद उन्होंने पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर 4 रन बनाकर खेल रहे बेन डकेट को आउट कर दिया. उनका कैच रिंकू सिंह ने पकड़ा. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 17 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए. इसके साथ ही वह 97 विकेट के साथ टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़ दिया है.

अर्शदीप के बाद चला वरुण चक्रवर्ती का जादू
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज करने के लिए आए. उन्होंने आते ही इंग्लैंड की टीम को और 2 झटके दिए. वरुन ने 8वें ओर की तीसरी बॉल पर हैरी ब्रुक को 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. वह यहीं नहीं रुके और एक गेंद बाद ही ओवर की पांचवी गेंद पर शून्य के स्कोर पर लियाम लिगिंविस्टोन को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड का स्कोर 65/4 कर दिया.

इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने लगाया अर्धशतक
इस बीच एक छोर पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर खड़े रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए. ये उनके टी20 करियर का 26वां अर्धशतक है. बटलर ने इस मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के के साथ 68 रनों की पारी खेली.

अक्षर पटेल ने हासिल किए 2 विकेट
इंग्लैंड को पांचवा झटका हार्दिक पांड्या ने पारी 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर जैकब बेथेल को 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों जेमी ओवरटन को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद फिर से अक्षर ने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर गस एटकिंसन को 2 रन पर संजू के हाथों स्टंप आउट कराया.

वरुण ने इंग्लैंड के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान जोस बटलर को नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों 68 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. नीतीश ने शानदार हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़कर इंग्लैंड के कप्तान की पारी का अंत कर दिया.

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 12 रन बनाए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में अपना दूसरा शिकार बनाया. मार्क वुड पारी की अंतिम बॉल पर रन आउट हो गए. टीम के लिए आदिल रशीद ने नाबाद 8 रन बनाए. इसके साथ इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 132 रनों पर ऑलराउड हो गई. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड मैच में बनेंगे ये महारिकॉर्ड, सूर्या, अर्शदीप और संजू के पास इतिहास रचने का मौका

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज करते हुए जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 132 रन बना पाई. अब टीम इंडिया को इस मैच में जीत के लिए इंग्लैंड से मिले 133 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड को दिए शुरुआती झटके
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट क्रीज पर आए. भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर की तीसरी बॉल पर फिल साल्ट को शून्य के स्कोर पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद उन्होंने पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर 4 रन बनाकर खेल रहे बेन डकेट को आउट कर दिया. उनका कैच रिंकू सिंह ने पकड़ा. इसके साथ ही इंग्लैंड ने 17 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए. इसके साथ ही वह 97 विकेट के साथ टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़ दिया है.

अर्शदीप के बाद चला वरुण चक्रवर्ती का जादू
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज करने के लिए आए. उन्होंने आते ही इंग्लैंड की टीम को और 2 झटके दिए. वरुन ने 8वें ओर की तीसरी बॉल पर हैरी ब्रुक को 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. वह यहीं नहीं रुके और एक गेंद बाद ही ओवर की पांचवी गेंद पर शून्य के स्कोर पर लियाम लिगिंविस्टोन को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड का स्कोर 65/4 कर दिया.

इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने लगाया अर्धशतक
इस बीच एक छोर पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर खड़े रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए. ये उनके टी20 करियर का 26वां अर्धशतक है. बटलर ने इस मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के के साथ 68 रनों की पारी खेली.

अक्षर पटेल ने हासिल किए 2 विकेट
इंग्लैंड को पांचवा झटका हार्दिक पांड्या ने पारी 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर जैकब बेथेल को 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों जेमी ओवरटन को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद फिर से अक्षर ने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर गस एटकिंसन को 2 रन पर संजू के हाथों स्टंप आउट कराया.

वरुण ने इंग्लैंड के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान जोस बटलर को नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों 68 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. नीतीश ने शानदार हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़कर इंग्लैंड के कप्तान की पारी का अंत कर दिया.

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 12 रन बनाए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में अपना दूसरा शिकार बनाया. मार्क वुड पारी की अंतिम बॉल पर रन आउट हो गए. टीम के लिए आदिल रशीद ने नाबाद 8 रन बनाए. इसके साथ इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 132 रनों पर ऑलराउड हो गई. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

ये खबर भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड मैच में बनेंगे ये महारिकॉर्ड, सूर्या, अर्शदीप और संजू के पास इतिहास रचने का मौका
Last Updated : Jan 22, 2025, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.