ETV Bharat / sports

2 खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन का मिला इनाम, टीम इंडिया में हुई एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ मचाएंगे तबाही - IND vs BAN Test

IND vs BAN Test : बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आने वाली है. उससे पहले भारत ने पहले टेस्ट मैच की टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में 2 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिनका नाम टीम में देखकर सभी हैरान हैं. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 9, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 9:55 AM IST

IND vs BAN Test
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भारत के घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों की चुना गया है. इन दो खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज यश दयाल और आकाश दीप शामिल हैं. यश दयाल और आकाश दीप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं. तो वहीं यश दयाल गुजरात टाइटंस में शुभमन गिल के साथ भी खेल चुके हैं.

यश दयाल और आकाश दीप को मिला मौका
अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरु होने वाली सीरीज में लिए आकाशदीप और यश दयाल को टीम में जगह मिली है. रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के पास मौका होगा कि वो इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका देंगे या नहीं. आपको बता दें के पहला टेस्ट मैच 19 से लेकर 23 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

Yash Dayal
यश दयाल (IANS PHOTO)

यश दयाल : तेज गेंदबाज यश दयाल के लिए ये मेडन कॉल है. वो पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. उन्हें सीधे ही टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है. यश दयाल वही तेज गेंदबाज हैं, जिनको आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाजी रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छ्क्के लगाए थे और गुजरात टाइटंस के हाथों से मैच छीन लिया था. इसके बाद इस गेंदबाज ने खुद पर मेहतन की और खुद को साबित कर अब टीम इंडिया में जगह बना ली है.

यश ने 2018 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 24 मुकाबलों में 28.89 की औसत से 76 विकेट लिए हैं. दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच हुए मैच में यश ने शानदार गेंदबाजी की जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है. उन्होंने इंडिया बी की ओर से खेलते हुए पहली पारी में 1 विकेट लिया और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

आकाश दीप : भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए एक मैच में कुल 3 विकेट अपने नाम की थीं. अब उनका मकसद अपने शानदार प्रदर्शन को टीम इंडिया में जारी रखना होगा. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया बी के मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. इंडिया ए की ओर से पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम की, इसके साथ ही आकाश ने कुल 9 विकेट अपने नाम कीं, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Akash Deep
आकाश दीप (IANS PHOTO)

भारत की पहले टेस्ट मैच की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, कुलदीप यादव.

ये खबर भी पढ़ें : लखनऊ के सामर्थ सिंह के तूफान में उड़ा मेरठ, धमाकेदार अर्धशतक जड़कर मचाई तबाही

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भारत के घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों की चुना गया है. इन दो खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज यश दयाल और आकाश दीप शामिल हैं. यश दयाल और आकाश दीप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु में विराट कोहली के साथ खेल चुके हैं. तो वहीं यश दयाल गुजरात टाइटंस में शुभमन गिल के साथ भी खेल चुके हैं.

यश दयाल और आकाश दीप को मिला मौका
अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरु होने वाली सीरीज में लिए आकाशदीप और यश दयाल को टीम में जगह मिली है. रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के पास मौका होगा कि वो इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका देंगे या नहीं. आपको बता दें के पहला टेस्ट मैच 19 से लेकर 23 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

Yash Dayal
यश दयाल (IANS PHOTO)

यश दयाल : तेज गेंदबाज यश दयाल के लिए ये मेडन कॉल है. वो पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. उन्हें सीधे ही टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है. यश दयाल वही तेज गेंदबाज हैं, जिनको आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाजी रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छ्क्के लगाए थे और गुजरात टाइटंस के हाथों से मैच छीन लिया था. इसके बाद इस गेंदबाज ने खुद पर मेहतन की और खुद को साबित कर अब टीम इंडिया में जगह बना ली है.

यश ने 2018 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 24 मुकाबलों में 28.89 की औसत से 76 विकेट लिए हैं. दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच हुए मैच में यश ने शानदार गेंदबाजी की जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है. उन्होंने इंडिया बी की ओर से खेलते हुए पहली पारी में 1 विकेट लिया और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

आकाश दीप : भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए एक मैच में कुल 3 विकेट अपने नाम की थीं. अब उनका मकसद अपने शानदार प्रदर्शन को टीम इंडिया में जारी रखना होगा. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया बी के मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. इंडिया ए की ओर से पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम की, इसके साथ ही आकाश ने कुल 9 विकेट अपने नाम कीं, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Akash Deep
आकाश दीप (IANS PHOTO)

भारत की पहले टेस्ट मैच की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, कुलदीप यादव.

ये खबर भी पढ़ें : लखनऊ के सामर्थ सिंह के तूफान में उड़ा मेरठ, धमाकेदार अर्धशतक जड़कर मचाई तबाही
Last Updated : Sep 9, 2024, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.