ETV Bharat / sports

बांग्लादेश टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने कसी कमर, गेंदबाजी कोच मोर्कल के नेत्रत्व में नेट्स में जमकर बहाया पसीना - IND vs BAN

team india practice: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने बांग्लादेश टेस्ट से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम इंडिया के साथ मोर्ने मोर्कल भी बतौर गेंदबाजी कोच जुड़ चुके हैं. टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया है. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 14, 2024, 6:42 AM IST

Team India started practice
भारतीय टीम का अभ्यास सत्र (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ 19 सिंतबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम इंडिया शुक्रवार को चेन्नई पहुंच गई थी. इसके बाद भारतीय टीम ने शाम के समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम जमकर अभ्यास किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर की हैं.

भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास
इन तस्वीरों में भारतीय क्रिकेट टीम को नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है. इस अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल भी मैदान पर खिलाड़ियों के साथ नजर आए. इस अभ्यास सेशन के दौरान टीम ने फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग तीनों का अभ्यास किया.

तस्वीरों में रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए मैदान पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के साथ बात कर रहे हैं. तो वहीं गौतम गंभीर केएल राहुल के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं रविंद्र जडेजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप और यश दयाल नेट्स में जमकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इस दौरान गेंदबाजी कोच मॉर्कल भी गेंदबाजों के साथ नजर आए.

पंत और ध्रुव ने की जमकर नेट्स में बल्लेबाजी
इसके अलावा भारत के दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. एक तस्वीर में ऋषभ पंत अक्षर पटेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर के साथ खेल की बारिकियों पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सब से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम के साथ बात भी की थी.

ये खबर भी पढ़ें : जय शाह ICC चैयरमैन बनने के बाद भी बेबस, इस बड़े देश में भी लगेगा क्रिकेट पर बैन ?

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ 19 सिंतबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. टीम इंडिया शुक्रवार को चेन्नई पहुंच गई थी. इसके बाद भारतीय टीम ने शाम के समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम जमकर अभ्यास किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर की हैं.

भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास
इन तस्वीरों में भारतीय क्रिकेट टीम को नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है. इस अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्कल भी मैदान पर खिलाड़ियों के साथ नजर आए. इस अभ्यास सेशन के दौरान टीम ने फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग तीनों का अभ्यास किया.

तस्वीरों में रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए मैदान पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के साथ बात कर रहे हैं. तो वहीं गौतम गंभीर केएल राहुल के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं रविंद्र जडेजा, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप और यश दयाल नेट्स में जमकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इस दौरान गेंदबाजी कोच मॉर्कल भी गेंदबाजों के साथ नजर आए.

पंत और ध्रुव ने की जमकर नेट्स में बल्लेबाजी
इसके अलावा भारत के दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. एक तस्वीर में ऋषभ पंत अक्षर पटेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर के साथ खेल की बारिकियों पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सब से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम के साथ बात भी की थी.

ये खबर भी पढ़ें : जय शाह ICC चैयरमैन बनने के बाद भी बेबस, इस बड़े देश में भी लगेगा क्रिकेट पर बैन ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.