नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज यानी 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इससे पहले रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में भारत की टेस्ट टीम से 2 दिग्गज खिलाड़ियों की विदाई हो चुकी है. अब टीम में उनका स्थान खाली हो गया है.
टेस्ट में भारत के लिए लंबे समय से रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने हुए नजर आ रहे थे तो वहीं विराट कोहली नंबर 4 पर मिडिल ऑर्डर का भार संभालते हुए नजर आते थे. अब इन दोनों के जाने के बाद ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर का स्थान खाली हो गया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2 अनुभवी खिलाड़ियों का साथ खो दिया है.
रोहित और कोहली जैसे क्लास प्लेयर को जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले खो देना चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बन गया है. सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने कोहली को संन्यास लेने से रोकने और दोबारा सोचने की बात कही थी.
🚨 ROHIT SHARMA RETIRED FROM TEST CRICKET 🚨 pic.twitter.com/Yjtz8onaOr
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
रोहित और कोहली के ना होने पर टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी. ऐसे में क्या टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों को दोबारा जगह मिली सकती है. यह सवाल उठ रहा है क्योंकि रहाणे और पुजारा ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है.
यह सवाल फैंस के मन में तब और तेज हो गया जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रहाणे और पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी के बारे में पर अपने यूट्यूब चैनल पर बात की. ऐसे में इन दोनों को या इन में से किसी एक को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका देकर भारतीय टीम को सीनियर प्लेयर मिल सकते हैं जो टीम को मजबूती भी प्रदान करेंगे.
लेकिन सवाल उठता है कि क्या बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं भविष्य की योजनाओं की सोच रहे हैं. अगर वो भविष्य की योजना की सोच रहे थे तो रहाणे और पुजारा को चांस मिलना नामुमकिन है क्योंकि वो उनकी जगह पर किसी युवा और नए खिलाड़ी को भविष्य के लिए तैयार करना चाहेंगे.
अगर चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं तो पुजारा और रहाणे को टेस्ट टीम में रोहित और विराट की अनुपस्थिति में मौका दिया जा सकता है. रहाणे अभी आईपीएल में केकेआर की कप्तानी कर रहे और अच्छे फॉर्म में हैं. वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं. वहीं पुजारा भले ही कमेंट्री के मैदान में उतर आए हैं लेकिन वो भी घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे है. पुजारा ने रेड बॉल क्रिकेट लगातार खेलना जारी रखा हुआ है.
ऐसे में विराट और रोहित के न होने पर यह दोनों अभी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते है जो भारतीय युवा और नई टीम को मजबूत देंगे लेकिन अगर बीसीसीआई और चयनकर्ता टीम इंडिया के भविष्य को देखें तो शायद इन दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाएगी.