ETV Bharat / sports

जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, घर से बेघर अफगान महिला क्रिकेटरों के लिए टास्क फोर्स बनाने का किया ऐलान - AFGHAN WOMEN CRICKETERS

Afghan Women Cricketers : तालिबान के 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद कई महिला क्रिकेटरों ने अपना देश छोड़ दिया.

अफगान महिला क्रिकेटरों की मदद के लिए ICC ने बढ़ाया कदम
अफगान महिला क्रिकेटरों की मदद के लिए ICC ने बढ़ाया कदम (AFP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 13, 2025 at 10:12 PM IST

2 Min Read

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की. एक ऐतिहासिक पहल में, ICC ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ हाथ मिलाया है, ताकि इन प्रतिभाशाली एथलीटों को उनके क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास दोनों में सहायता मिल सके.

तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया
बता दें कि 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया और महिला टीम को भी भंग कर दिया, जिसके बाद कई महिलाएं देश छोड़कर भाग गईं. फिरोजा अमीरी, नाहिदा सपन और अन्य क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया चले गए, जहां वो क्लब क्रिकेट खेल रही हैं.

अफगान महिला क्रिकेटरों की मदद
अफगान महिला क्रिकेटरों की मदद के पहल के हिस्से के रूप में, ICC प्रत्यक्ष मौद्रिक सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स स्थापित करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इन क्रिकेटरों के पास अपने पसंदीदा खेल को जारी रखने के लिए आवश्यक संसाधन हों. इसके साथ ही एक मजबूत उच्च कार्यक्रम भी होगा जिसमें उन्नत कोचिंग, विश्व स्तरीय सुविधाएं और उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए अनुकूलित मेंटरशिप प्रदान की जाएगी.

ICC के चेयरमैन जय शाह ने ऐतिहासिक पहल की घोषणा की
ICC के चेयरमैन जय शाह ने कहा, 'मुझे ICC की ओर से एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जिसके लिए हमने BCCI, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी की है, ताकि विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों को उनके क्रिकेट और विकास दोनों में सहायता मिल सके. यह पहल क्रिकेट के वैश्विक विकास और एकता, लचीलापन और आशा को प्रेरित करने की इसकी शक्ति के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है.'

बता दें कि इस साल की शुरुआत में, 30 जनवरी को अफगानिस्तान की महिला क्रिकेटरों ने कैनबरा के जंक्शन ओवल में क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स XI के खिलाफ अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेला था. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में डे-नाइट महिला एशेज टेस्ट से पहले हुआ था.

ये भी पढ़ें

तालिबान ने लगा रखा है बैन फिर भी अफगान महिलाएं इस देश में खेलेंगी क्रिकेट मैच

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की. एक ऐतिहासिक पहल में, ICC ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ हाथ मिलाया है, ताकि इन प्रतिभाशाली एथलीटों को उनके क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास दोनों में सहायता मिल सके.

तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया
बता दें कि 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया और महिला टीम को भी भंग कर दिया, जिसके बाद कई महिलाएं देश छोड़कर भाग गईं. फिरोजा अमीरी, नाहिदा सपन और अन्य क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया चले गए, जहां वो क्लब क्रिकेट खेल रही हैं.

अफगान महिला क्रिकेटरों की मदद
अफगान महिला क्रिकेटरों की मदद के पहल के हिस्से के रूप में, ICC प्रत्यक्ष मौद्रिक सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स स्थापित करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इन क्रिकेटरों के पास अपने पसंदीदा खेल को जारी रखने के लिए आवश्यक संसाधन हों. इसके साथ ही एक मजबूत उच्च कार्यक्रम भी होगा जिसमें उन्नत कोचिंग, विश्व स्तरीय सुविधाएं और उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए अनुकूलित मेंटरशिप प्रदान की जाएगी.

ICC के चेयरमैन जय शाह ने ऐतिहासिक पहल की घोषणा की
ICC के चेयरमैन जय शाह ने कहा, 'मुझे ICC की ओर से एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जिसके लिए हमने BCCI, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी की है, ताकि विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों को उनके क्रिकेट और विकास दोनों में सहायता मिल सके. यह पहल क्रिकेट के वैश्विक विकास और एकता, लचीलापन और आशा को प्रेरित करने की इसकी शक्ति के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है.'

बता दें कि इस साल की शुरुआत में, 30 जनवरी को अफगानिस्तान की महिला क्रिकेटरों ने कैनबरा के जंक्शन ओवल में क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स XI के खिलाफ अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेला था. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में डे-नाइट महिला एशेज टेस्ट से पहले हुआ था.

ये भी पढ़ें

तालिबान ने लगा रखा है बैन फिर भी अफगान महिलाएं इस देश में खेलेंगी क्रिकेट मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.