जयपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज संदीप पाटिल डिजिटल माध्यम से क्रिकेट कोचिंग देते हुए नजर आएंगे. मंगलवार को देश की एक जानी मानी स्पोर्ट्स कंपनी ने पूर्व विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेटर और कोच संदीप पाटिल के मार्गदर्शन में विकसित और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप डिजिटल क्रिकेट कोचिंग 'महागुरु का मास्टरक्लास 'को लांच किया.
इस मौके पर संदीप पाटिल ने कहा कि यह डिजिटल क्रिकेट कोचिंग श्रृंखला है, जिसके माध्यम से क्रिकेट को सीखा जा सकता है. इसमें बल्लेबाजी के लिए 10 एपिसोड शामिल हैं, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कोच दिनेश नानावती के मार्गदर्शन में चार एपिसोड शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, पूर्व क्रिकेटर और कोच गौतम शोम की अगुवाई में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर चार-एपिसोड के सेगमेंट को शामिल किया गया है. इसके अलावा फिटनेस कोच राहुल पटवर्धन द्वारा आयोजित शारीरिक फिटनेस पर केंद्रित दो एपिसोड भी शामिल हैं.
कोचिंग का स्तर अच्छा नहीं: कार्यक्रम में बोलते हुए संदीप पाटिल ने कहा कि भारत में क्रिकेट एक खेल से ज्यादा है, फिर भी कोचिंग काफी हद तक अनियमित बनी हुई है. हमारे द्वारा कोच भी तैयार किए जाएंगे क्योंकि नेशनल क्रिकेट अकेडमी हर साल कोचिंग से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है. लेकिन प्रत्येक राज्य से महज कुछ लोगों को ही मौका मिल पाता है.
टेक्निक बिगड़ी: टी-20 फॉरमेट को लेकर संदीप पाटिल का कहना है कि इस फॉरमेट के माध्यम से पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ी पहुंचे हैं. लेकिन क्रिकेट का यह प्रारूप खेल से जुड़ी टेक्निक को बिगाड़ रहा है और अब टेस्ट मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि ICC को इस बारे में सोचना चाहिए.