लंदन: भारतीय महिला हॉकी टीम को रोमांचक मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है. एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024/25 (महिला) में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. इस मैच में शुरुआत में 3 गोल से पिछड़ने के बाद भारत की महिला खिलाड़ियों ने धमाकेदार वापसी की और लगातार दो गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन अंत में वो जीत से चूक गईं.
रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली हार
लंदन के ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कोर्टनी शोनेल (16'), लेक्सी पिकरिंग (27') और टैटम स्टीवर्ट (35') ने गोल किए और स्कोर 0-3 कर दिया. इसके बाद भारत ने दीपिका (44') और नेहा (52') के गोल की मदद से वापसी की और स्कोर 2-3 कर दिया. इस मैच के 46वें मिनट में भारतीय आक्रमण ने लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर जीते लेकिन गोल में तब्दील नहीं हो पाए और स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ गया.
When the team needs a breakthrough, she delivers. 💪🏻
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 14, 2025
Deepika finds the net with a powerful penalty corner, scoring the first goal of the match for our Indian Women’s Hockey Team. 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI @FIH_Hockey pic.twitter.com/RED9qwjWAX
वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने हासिल किया खास मुकाम
ये मैच भारतीय मिडफील्डर वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने का 50वां मैच था. इस मैच में मैदान पर कदम रखते ही उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए 50 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली.इस मुकाबले के शुरुआती क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत ने गोल करने से रोक दिया. इस मैच में दूसरे क्वार्टर में एक मिनट पहले ही कोर्टनी शोनेल ने गोल कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई. लेक्सी पिकरिंग ने 27वें मिनट में भारतीय गोलकीपर के पास से गोल करके ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को दोगुना कर दिया.
Vaishnavi completed her 50th appearance for the Women in Blue today. 💪🏻
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 14, 2025
Here's to her incredible journey and many more to come!#HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI pic.twitter.com/SYfAqz7Kft
अंत में आकर पलट गई पूरी बाजी
इस मुकाबले के तीसरे क्वार्टर में पांच मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला. मैच के 35वें मिनट में टैटम स्टीवर्ट ने आगे बढ़कर भारतीय गोलकीपर बिचू देवी को छकाते हुए ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 0-3 कर दी. भारत को तीसरे क्वार्टर में 68 सेकंड बचे होने पर पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे मैच के 44वें मिनट में दीपिका ने एक बेहतरीन शॉट से गोल में बदलकर स्कोर को 1-3 कर दिया. मैच के 52वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने एक और पेनल्टी कॉर्नर दिया. इसे नेहा ने गोल में डालकर स्कोर 2-3 कर दिया.
A close encounter filled with fighting spirit. 💪🏻
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 14, 2025
Our Women in Blue pushed until the final whistle but went down 2–3 in a tight contest against Australia.
Our Sherniyan will bounce back stronger. 💪🏻🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI… pic.twitter.com/Fz4ZMBUxA4
इसके बाद भारतीय टीम कोई और गोल नहीं कर पाई और मैच हार गई. इस मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखा और उसके बाद खेल शुरू किया था.