नॉटिंघम: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट जब भी टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरते हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर बनाते हैं. गुरुवार, 22 मई को ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट मैच के पहले ही दि उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 13,000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.
जो रूट 34 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्हें ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए 28 रनों की जरूरत थी. जिसको उन्होंने टेस्ट मैच के 80वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर हासिल कर लिया. इसके बाद रूट ने अपना बल्ला उठाकर ट्रेंट ब्रिज में मौजूद दर्शकों ने अभिवादन स्वीकार किया.
Sachin Tendulkar - 15921 runs.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 22, 2025
Joe Root - 13,000* runs.
THE RACE IS ON FOR THE TOP...!!! 👑 pic.twitter.com/V4r2ReTYp6
इस उपलब्धि के साथ, 34 वर्षीय जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए, जबकि एलिस्टेयर कुक 134 मैचों में 12,472 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं.
रूट इनिंग के हिसाब से 13000 टेस्ट रन पूरा करने वाले सबसे धीमे बल्लेबाज हैं, क्योंकि उन्होंने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 279 पारी खेलनी पड़ी, जबकि सचिन तेंदुलकर इनिंग के हिसाब से सबसे तेज 13 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
सबसे धीमे 13,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज (इनिंग के हिसाब से)
- चिन तेंदुलकर - 266 पारी
- जैक्स कैलिस - 269 पारी
- रिकी पोंटिंग - 275 पारी
- राहुल द्रविड़ - 277 पारी
- जो रूट - 279 पारी
हालांकि, रूट मैचों के हिसाब से सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने केवल 153 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कैलिस (159), द्रविड़ (160), पोंटिंग (162) और तेंदुलकर (163) मैचों में ये कारनामा अंजाम दिया था.
🚨 1️⃣ 3️⃣, 0️⃣ 0️⃣ 0️⃣ 🚨
— England Cricket (@englandcricket) May 22, 2025
Enough said. pic.twitter.com/wYdaIAiVhm
सबसे तेज 13,000 टेस्ट रन (मैचों के हिसाब से)
- जो रूट - 153* मैच
- जैक कैलिस - 159 मैच
- राहुल द्रविड़ - 160 मैच
- रिकी पोंटिंग - 162 मैच
- सचिन तेंदुलकर - 163 मैच
जो रूट टेस्ट में सचिन से चंद सौ कदम दूर
जो रूट 13 दिसंबर, 2012 को नागपुर में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और तबसे वो सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने 153 मैच की 279 पारियों में 50.80 की औसत से 13,006 रन बनाए. जिसमें 36 शतक और 65 अर्धशतक शामिल है. उनका 262 उच्चतम स्कोर है. वो ऑल टाइम सचिन के टेस्ट रन से केवल 2915 रन दूर हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) के नाम हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
- सचिन तेंदुलकर 15,921 रन
- रिकी पोंटिंग 13,378 रन
- जैक्स कैलिस 13,289 रन
- राहुल द्रविड़ 13,288 रन
- जो रूट 13,006 रन
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट मैच का पहला दिन कैसा रहा?
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 498 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम की ओर से तीन शतक जड़े गए. जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (नाबाद 169) की पारी खेली. क्रॉली और डकेट ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. पोप पहले दिन स्टंप्स के समय 169 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर नाबाद थे.