ETV Bharat / sports

ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, टी20I सीरीज में 3-0 से दी मात - ENGLAND VS WEST INDIES T20 SERIES

England vs West Indies: बेन डकेट के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20I जीतने के साथ सीरीज अपने नाम की.

England cricket team
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : June 11, 2025 at 11:05 AM IST

2 Min Read

साउथेम्प्टन: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की 46 गेंदों पर 84 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज पर 37 रनों की जीत के साथ सीरीज में जीत दर्ज की. इस शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की. तीसरे टी20 मैच में डकेट की अगुआई में इंग्लिश टीम ने घरेलू धरती पर संयुक्त रूप से सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया.

इंग्लैंड के स्टार ओपनर जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने महज 8.5 ओवर में 120 रन बनाए. स्मिथ ने 26 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. जैकब बेथेल (16 गेंदों पर 36*) और कप्तान हैरी ब्रूक (35*) ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और गुडाकेश मोटी के खिलाफ लगातार 3 छक्के जड़े. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसेन, गुडाकेश मोटी और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया.

इंग्लैंड द्वारा दिए गए 249 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज कभी भी जीत की दौड़ में नहीं दिखी. रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन, दूसरे छोर से समर्थन की कमी के कारण कैरेबियाई टीम लक्ष्य से चूक गई. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज ल्यूक वुड ने 3 विकेट लिए जबकि आदिल राशिद ने भी 2 विकेट झटके. ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन और जैकब बेथेल को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.

जोस बटलर 55 की औसत से 165 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं, ल्यूक वुड और लियाम डॉसन ने 5-5 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए. वुड ने कुछ मुकाबलों में खेला, जबकि डॉसन सीरीज के तीनों मुकाबलों में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. गौरतलब है कि इन दोनों देशों के बीच खेले गए पिछले 10 टी20 मैचों में वेस्टइंडीज केवल 2 मैच ही जीत पाया है, जो कैरेबियाई टीम के खिलाफ इंग्लिश टीम के दबदबे को दर्शाता है.

ये भी पढे़ं :-

साउथेम्प्टन: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की 46 गेंदों पर 84 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज पर 37 रनों की जीत के साथ सीरीज में जीत दर्ज की. इस शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की. तीसरे टी20 मैच में डकेट की अगुआई में इंग्लिश टीम ने घरेलू धरती पर संयुक्त रूप से सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया.

इंग्लैंड के स्टार ओपनर जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने महज 8.5 ओवर में 120 रन बनाए. स्मिथ ने 26 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. जैकब बेथेल (16 गेंदों पर 36*) और कप्तान हैरी ब्रूक (35*) ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और गुडाकेश मोटी के खिलाफ लगातार 3 छक्के जड़े. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसेन, गुडाकेश मोटी और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया.

इंग्लैंड द्वारा दिए गए 249 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज कभी भी जीत की दौड़ में नहीं दिखी. रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन, दूसरे छोर से समर्थन की कमी के कारण कैरेबियाई टीम लक्ष्य से चूक गई. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज ल्यूक वुड ने 3 विकेट लिए जबकि आदिल राशिद ने भी 2 विकेट झटके. ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन और जैकब बेथेल को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.

जोस बटलर 55 की औसत से 165 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं, ल्यूक वुड और लियाम डॉसन ने 5-5 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए. वुड ने कुछ मुकाबलों में खेला, जबकि डॉसन सीरीज के तीनों मुकाबलों में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. गौरतलब है कि इन दोनों देशों के बीच खेले गए पिछले 10 टी20 मैचों में वेस्टइंडीज केवल 2 मैच ही जीत पाया है, जो कैरेबियाई टीम के खिलाफ इंग्लिश टीम के दबदबे को दर्शाता है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.