साउथेम्प्टन: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की 46 गेंदों पर 84 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज पर 37 रनों की जीत के साथ सीरीज में जीत दर्ज की. इस शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की. तीसरे टी20 मैच में डकेट की अगुआई में इंग्लिश टीम ने घरेलू धरती पर संयुक्त रूप से सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया.
इंग्लैंड के स्टार ओपनर जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने महज 8.5 ओवर में 120 रन बनाए. स्मिथ ने 26 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. जैकब बेथेल (16 गेंदों पर 36*) और कप्तान हैरी ब्रूक (35*) ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और गुडाकेश मोटी के खिलाफ लगातार 3 छक्के जड़े. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसेन, गुडाकेश मोटी और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया.
Spirited fight with the bat to end the series in England.👏
— Windies Cricket (@windiescricket) June 10, 2025
The #MenInMaroon journey to Ireland for Thursday’s opener.#ENGvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/ON9iJH7jYe
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 249 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज कभी भी जीत की दौड़ में नहीं दिखी. रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन, दूसरे छोर से समर्थन की कमी के कारण कैरेबियाई टीम लक्ष्य से चूक गई. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज ल्यूक वुड ने 3 विकेट लिए जबकि आदिल राशिद ने भी 2 विकेट झटके. ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन और जैकब बेथेल को भी 1-1 सफलता हाथ लगी.
The hometown boy in the wickets! 💪
— England Cricket (@englandcricket) June 10, 2025
Dawson strikes with his second ball of the match! ☝ pic.twitter.com/sOVShySsIp
जोस बटलर 55 की औसत से 165 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं, ल्यूक वुड और लियाम डॉसन ने 5-5 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए. वुड ने कुछ मुकाबलों में खेला, जबकि डॉसन सीरीज के तीनों मुकाबलों में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. गौरतलब है कि इन दोनों देशों के बीच खेले गए पिछले 10 टी20 मैचों में वेस्टइंडीज केवल 2 मैच ही जीत पाया है, जो कैरेबियाई टीम के खिलाफ इंग्लिश टीम के दबदबे को दर्शाता है.
Our highest score in an IT20 on home soil ✅
— England Cricket (@englandcricket) June 10, 2025
The least dot balls we've faced in an IT20 innings (25) ✅
That was VERY special 👏 pic.twitter.com/xEKQmw0kVk