ENG vs IND 1st Test: जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत की सेंचुरी की बदौलत ने भारत की पहली पारी 471 रनों बनाने में कामयाब रहा. लेकिन दूसरे दिन पूरी टीम केवल 112 रन ही बना सकी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट पर 359 रन बना लिए थे. दूसरे दिन चोथा विकेट 430 पर गिल के रूप में गिरा और फिर भारतीय बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, जिसकी वजह से उन्होंने 41 रनों के अंदर अपने 7 विकेट खो दिए. दूसरे दिन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट लेकर भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजो का स्कोर
भारत की ओर से जायसवाल 101, केएल राहुल 42, सूदर्शन 0, गिल 147, पंत 134, करुण 0, जडेजा 11, शार्दुल 1, बुमराह 0, प्रसिद्ध 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि मोहम्मद सिराज 3 रन पर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से कप्तान स्टोक्स और टंग ने 4-4 विकेट झटके जबकि कार्स और शोएब बशीर को एक एक विकेट मिला.

भारत बड़ा स्कोर बनाने से चूका
भारतीय टीम पहले दिन 359 रन बनाने के बावजूद दूसरे दिन 471 रन तक ही पहुंच सकी. क्योंकि ऋषभ पंत के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास योगदान नहीं दिया और 112 के अंदर 7 विकेट गिरा दिए. जिसमें से 69 रन सिर्फ पंत ने बनाए. जबकि 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर अपना खाता भी नहीं खोल सके. जबकि ऑलराउंडर जडेजा और शार्दुल भी सस्ते में निपट गए.

भारत के नाम जूड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
दूसरे दिन खराब बल्लेबाजी करने की वजह से भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया और तीन व्यक्तिगत शतकों के बावजूद भारत सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था. जब वो 2016 में तीन खिलाड़ियों के शतक जड़ने के बावजूद 475 रन ही बना सके थे.
एक इनिंग में तीन शतक लगने के बाद सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली टीम
- 471 भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 2025
- 475 दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सेंचुरियन 2016
- 494 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले 1924
- 497 वेस्टइंडीज बनाम भारत कोलकाता 2002