मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माने के साथ-साथ 1 डिमेरिट अंक दिया गया है.
मुकेश कुमार पर लगा जुर्माना
आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, 'मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी और बाध्यकारी है'.
Mukesh Kumar fined 10% of his match fees and handed one demerit point. pic.twitter.com/HEvyQGhe3F
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2025
आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन
इस सीजन में, मुकेश ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स के 13 में से 11 मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 32.63 की औसत और 10.11 की खराब इकॉनमी से सिर्फ 11 विकेट लिए हैं.
MI के खिलाफ मैच में जमकर लुटाए रन
मुकेश कुमार ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनका सबसे महंगा ओवर 19वें ओवर में आया, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटाए - 6, 1, 4, 6, 6, 4. इस ओवर की मदद से सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने MI को पहली पारी में 180 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
The quest for Title No. 6⃣ is alive 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
Congratulations to @mipaltan who become the fourth and final team into the #TATAIPL 2025 playoffs 💙 👏#MIvDC pic.twitter.com/gAbUhbJ8Ep
कैसा रहा MI vs DC मैच का हाल?
181 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन पर ढेर हो गई. केवल अनकैप्ड बल्लेबाज समीर रिजवी (39) और विप्रज निगम (20) ही 20 से अधिक रन बना पाए. क्वालीफायर में केवल एक स्थान शेष रहने पर, MI ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ की बची हुई एक सीट पर कब्जा कर लिया.
𝐈𝐍𝐓𝐎 𝐓𝐇𝐄 𝐏𝐋𝐀𝐘𝐎𝐅𝐅𝐒! 👏🏻🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 21, 2025
A complete team effort as #MumbaiIndians storm into the #IPLPlayoffs, sealing the final spot in #IPLRace2Playoffs! 🙌🏻💙
Watch next on #IPLOnJioStar 👉🏻 #GTvLSG | THU, 22nd MAY, 6.30 PM on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/1MxA4Wr9kQ
इस जीत के साथ, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अंतिम प्लेऑफ स्थान हासिल कर लिया है, जिससे वह गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के साथ शीर्ष 4 टीमों में शामिल हो गई है, जबकि करो या मुकाबला हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में स्थान बनाने से चूक गई.