ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज पर लगा भारी जुर्माना, MI के खिलाफ मैच में इस हरकत की मिली सजा - MUKESH KUMAR FINED

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने करो या मरो मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Mukesh Kumar
मुकेश कुमार (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 22, 2025 at 1:06 PM IST

2 Min Read

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माने के साथ-साथ 1 डिमेरिट अंक दिया गया है.

मुकेश कुमार पर लगा जुर्माना
आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, 'मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी और बाध्यकारी है'.

आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन
इस सीजन में, मुकेश ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स के 13 में से 11 मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 32.63 की औसत और 10.11 की खराब इकॉनमी से सिर्फ 11 विकेट लिए हैं.

MI के खिलाफ मैच में जमकर लुटाए रन
मुकेश कुमार ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनका सबसे महंगा ओवर 19वें ओवर में आया, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटाए - 6, 1, 4, 6, 6, 4. इस ओवर की मदद से सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने MI को पहली पारी में 180 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

कैसा रहा MI vs DC मैच का हाल?
181 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन पर ढेर हो गई. केवल अनकैप्ड बल्लेबाज समीर रिजवी (39) और विप्रज निगम (20) ही 20 से अधिक रन बना पाए. क्वालीफायर में केवल एक स्थान शेष रहने पर, MI ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ की बची हुई एक सीट पर कब्जा कर लिया.

इस जीत के साथ, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अंतिम प्लेऑफ स्थान हासिल कर लिया है, जिससे वह गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के साथ शीर्ष 4 टीमों में शामिल हो गई है, जबकि करो या मुकाबला हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में स्थान बनाने से चूक गई.

ये भी पढे़ं :-

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माने के साथ-साथ 1 डिमेरिट अंक दिया गया है.

मुकेश कुमार पर लगा जुर्माना
आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, 'मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी और बाध्यकारी है'.

आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन
इस सीजन में, मुकेश ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स के 13 में से 11 मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 32.63 की औसत और 10.11 की खराब इकॉनमी से सिर्फ 11 विकेट लिए हैं.

MI के खिलाफ मैच में जमकर लुटाए रन
मुकेश कुमार ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनका सबसे महंगा ओवर 19वें ओवर में आया, जिसमें उन्होंने 27 रन लुटाए - 6, 1, 4, 6, 6, 4. इस ओवर की मदद से सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने MI को पहली पारी में 180 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

कैसा रहा MI vs DC मैच का हाल?
181 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 121 रन पर ढेर हो गई. केवल अनकैप्ड बल्लेबाज समीर रिजवी (39) और विप्रज निगम (20) ही 20 से अधिक रन बना पाए. क्वालीफायर में केवल एक स्थान शेष रहने पर, MI ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ की बची हुई एक सीट पर कब्जा कर लिया.

इस जीत के साथ, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अंतिम प्लेऑफ स्थान हासिल कर लिया है, जिससे वह गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के साथ शीर्ष 4 टीमों में शामिल हो गई है, जबकि करो या मुकाबला हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में स्थान बनाने से चूक गई.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.