ETV Bharat / sports

CSK vs RR: युधवीर सिंह ने गेंद के साथ मचाई तबाही, 1 ओवर में 2 खतरनाक बल्लेबाजों का किया शिकार - IPL 2025

राजस्थान रॉयल्स के पेसर युधवीर सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और सभी को हैरान कर दिया.

CSK vs RR
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 20, 2025 at 8:41 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल 2025 का 62वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच की शुरुआत में ही राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज युधवीर सिंह चरक ने धमाल मचा दिया.

युधवीर सिंह राजस्थान रॉयल्स की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का दूसरा ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर में उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले डेवोन कॉनवे और फिर उर्विल पटेल को पवेलियन भेजा और इसके साथ ही उन्होंने अपने एक ओवर में 2 विकेट चटका डाले.

युधवीर सिंह ने कॉनवे को किया आउट
इस ओवर की चौथी बॉल युधवीर ने कॉनवे को डाली जिस पर वो मिड-ऑफ पर रियान पराग को आसान सा कैच थमा बैठे. कॉनवे पिच पर तेजी से आगे बढ़कर आए और शरीर पर आती हुई शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को मि-ऑफ की ओर खेलने गए. गेंद 30 गज का दायरा पार नहीं कर पाई और रियान पराग के हाथों में चली गई. कॉनवे ने 8 बॉल में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए.

युधवीर सिंह ने उर्विल पटेल को किया चलता
इस ओवर की अंतिम बॉल पर युधवीर ने उर्विल को डाली जिस पर मिड-ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने गए और क्वेना मफाका के हाथों कैच आउट हो गए. युधवीर ने उर्विल के पैड पर एक हार्ड लेंथ बॉल डाली जिसे उन्होंने उठाकर मारना चाहा लेकिन वो 30 गज का दायरा पार नहीं कर पाए और मिड-ऑन पर खड़े मफाका के हाथ में कैच दे बैठे. उर्विल ने 2 बॉल का सामना किया लेकिन वो अपना खाता नहीं खोल पाए.

इसके बाद युधवीर सिंह ने अपने अगले ओवर में कुल 24 रन लुटाए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पहले छक्का और चौका लगाया और इसके बाद आयुष मात्रे ने चौका और छक्का जड़ दिया. लेकिन युधवीर ने इससे हार नहीं मानी और उन्होंने अपने तीसरे और सीएसके की पारी के 8वें ओवर में चौथी बॉल पर रविंद्र जडेजा को आउट कर दिया.

युधवीर ने जडेजा को पैड पर गेंद डाली जिसे वो फ्लिक करने गए और ध्रुव जरेल के हाथों में शॉर्ट मिड विकेट के हाथों कैच थमा बैठे. उन्होंने 5 बॉल में सिर्फ 1 रन बनाया. इस मैच में जडेजा ने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे (14) और डेवाल्ड ब्रेविस (41) क्रीज पर बने हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : प्लेऑफ के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए किस वेन्यू पर खेलें जाएंगे मैच

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल 2025 का 62वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस मैच की शुरुआत में ही राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज युधवीर सिंह चरक ने धमाल मचा दिया.

युधवीर सिंह राजस्थान रॉयल्स की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का दूसरा ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर में उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले डेवोन कॉनवे और फिर उर्विल पटेल को पवेलियन भेजा और इसके साथ ही उन्होंने अपने एक ओवर में 2 विकेट चटका डाले.

युधवीर सिंह ने कॉनवे को किया आउट
इस ओवर की चौथी बॉल युधवीर ने कॉनवे को डाली जिस पर वो मिड-ऑफ पर रियान पराग को आसान सा कैच थमा बैठे. कॉनवे पिच पर तेजी से आगे बढ़कर आए और शरीर पर आती हुई शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को मि-ऑफ की ओर खेलने गए. गेंद 30 गज का दायरा पार नहीं कर पाई और रियान पराग के हाथों में चली गई. कॉनवे ने 8 बॉल में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए.

युधवीर सिंह ने उर्विल पटेल को किया चलता
इस ओवर की अंतिम बॉल पर युधवीर ने उर्विल को डाली जिस पर मिड-ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने गए और क्वेना मफाका के हाथों कैच आउट हो गए. युधवीर ने उर्विल के पैड पर एक हार्ड लेंथ बॉल डाली जिसे उन्होंने उठाकर मारना चाहा लेकिन वो 30 गज का दायरा पार नहीं कर पाए और मिड-ऑन पर खड़े मफाका के हाथ में कैच दे बैठे. उर्विल ने 2 बॉल का सामना किया लेकिन वो अपना खाता नहीं खोल पाए.

इसके बाद युधवीर सिंह ने अपने अगले ओवर में कुल 24 रन लुटाए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पहले छक्का और चौका लगाया और इसके बाद आयुष मात्रे ने चौका और छक्का जड़ दिया. लेकिन युधवीर ने इससे हार नहीं मानी और उन्होंने अपने तीसरे और सीएसके की पारी के 8वें ओवर में चौथी बॉल पर रविंद्र जडेजा को आउट कर दिया.

युधवीर ने जडेजा को पैड पर गेंद डाली जिसे वो फ्लिक करने गए और ध्रुव जरेल के हाथों में शॉर्ट मिड विकेट के हाथों कैच थमा बैठे. उन्होंने 5 बॉल में सिर्फ 1 रन बनाया. इस मैच में जडेजा ने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे (14) और डेवाल्ड ब्रेविस (41) क्रीज पर बने हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : प्लेऑफ के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए किस वेन्यू पर खेलें जाएंगे मैच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.