चेन्नई: आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ CSK और रजत पाटीदार RCB की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस मैच में चेन्नई के कप्तान रुतुराज के पास 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
गायकवाड़ 5000 रन करेंगे पूरे
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के पास इस मैच में खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. रुतुराज इस मैच में 5000 टी20 रन पूरे कर सकते हैं. वह 5 हजार टी20 रन बनाने से सिर्फ 73 रन दूर हैं. इस मैच में 73 रन बनाते ही वह अपने पांच हजार टी20 रन पूरे कर लेंगे. उन्होंने अब तक 146 टी20 मैचों में 4927 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 6 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं.
रुतुराज लगाएंगे छक्कों का शतक
इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ एक बड़ा रिकॉर्ड और तोड़ सकते हैं. उनके पास आईपीएल के इतिहास में एक और बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा. वह आईपीएल छक्कों का शतक लगा सकते हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज ऐसा करने से सिर्फ 6 छक्के दूर हैं. उन्होंने अब तक 67 आईपीएल मैचों में 94 छक्के लगाए हैं. वह 100 छक्के पूरे करने से सिर्फ 6 छक्के दूर हैं.
रुतुजार गायकवाड़ का आईपीएल करियर
रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में अब तक 67 मैचों की 66 पारियों में 41.9 की औसत और 137.8 की स्ट्राइक रेट 2433 रन बल्ले के साथ बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं और उनके बल्ले से आईपीएल में 19 अर्धशतक भी निकले हैं.