ETV Bharat / sports

IPL 2025: RCB की टीम में खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, CSK की टेंशन बढ़ी! - CSK VS RCB

CSK के खिलाफ RCB अपनी प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव कर सकती है. केकेआर के खिलाफ खेलने से चूके इस खिलाड़ी ने अभ्यास शुरू किया है.

royal challengers bengaluru team
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : March 27, 2025 at 3:49 PM IST

2 Min Read

चेन्नई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का शानदार आगाज जीत के साथ किया है. आरसीबी ने इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीता था. अब शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए आरसीबी ने अभ्यास शुरू कर दिया है.

आरसीबी का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इस मैच को जीतने की योजना बना चुकी बेंगलुरु की टीम हर तरह से तैयारी कर रही है. वह भी एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतर रही है.

भुवनेश्वर कुमार को मिलेगा मौका
केकेआर के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली आरसीबी इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव करने की योजना बना रही है. टीम एक खतरनाक खिलाड़ी को मैदान में उतारने के लिए तैयार है. जी हां, पहले मैच से बाहर रहे स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार का चेन्नई के खिलाफ मैच में खेलना तय माना जा रहा है. अभ्यास के दौरान मामूली चोट लगने के कारण भुवी पहले मैच से बाहर हो गए थे. अब वह ठीक हो गए हैं और उन्होंने दोबारा से प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

टीम के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को तेज गेंदबाज के रूप में जोश हेजलवुड और यश दयाल का सहयोग मिलेगा. अगर भुवी टीम में आते हैं तो रसिक दार सलाम को बाहर बैठना पड़ेगा. इस एक बदलाव को छोड़ दें तो पहले मैच में खेलने वाली टीम के ही यहां मैदान में उतरने की संभावना अधिक है.

भुवी का आईपीएल रिकॉर्ड
दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आईपीएल में 176 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 181 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है. पिछले सीजन तक वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे. आईपीएल 2025 की मेगा निलामी में आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

CSK के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

ये भी पढे़ं :-

चेन्नई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का शानदार आगाज जीत के साथ किया है. आरसीबी ने इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीता था. अब शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए आरसीबी ने अभ्यास शुरू कर दिया है.

आरसीबी का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इस मैच को जीतने की योजना बना चुकी बेंगलुरु की टीम हर तरह से तैयारी कर रही है. वह भी एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतर रही है.

भुवनेश्वर कुमार को मिलेगा मौका
केकेआर के खिलाफ पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली आरसीबी इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव करने की योजना बना रही है. टीम एक खतरनाक खिलाड़ी को मैदान में उतारने के लिए तैयार है. जी हां, पहले मैच से बाहर रहे स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार का चेन्नई के खिलाफ मैच में खेलना तय माना जा रहा है. अभ्यास के दौरान मामूली चोट लगने के कारण भुवी पहले मैच से बाहर हो गए थे. अब वह ठीक हो गए हैं और उन्होंने दोबारा से प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

टीम के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को तेज गेंदबाज के रूप में जोश हेजलवुड और यश दयाल का सहयोग मिलेगा. अगर भुवी टीम में आते हैं तो रसिक दार सलाम को बाहर बैठना पड़ेगा. इस एक बदलाव को छोड़ दें तो पहले मैच में खेलने वाली टीम के ही यहां मैदान में उतरने की संभावना अधिक है.

भुवी का आईपीएल रिकॉर्ड
दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आईपीएल में 176 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 181 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है. पिछले सीजन तक वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे. आईपीएल 2025 की मेगा निलामी में आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

CSK के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.