हैदराबाद: कहा जाता है कि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बहुत कुछ होता रहता है, इसी लिए क्रिकेट पंडित आईपीएल को इंडियन प्रीमियर लीग के साथ साथ इंडियन पॉसिबल लीग भी कहते हैं. क्रिकेट दुनिया में ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिलता है जब किसी टीम का मेन विकेटकीपर बॉलिंग करे और मुख्य गेंदबाज विकेटकीपिंग करे, लेकिन आईपीएल में ऐसा हुआ है.
विकेटकीपर की बॉलिंग और गेंदबाज की विकेटकीपिंग
दरअसल 2013 में अपने आखिरी आईपीएल मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने एक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने हरभजन सिंह का विकेट भी लिया और प्रवीण कुमार ने उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए विकेटकीपिंग की. ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 2013 आईपीएल सीजन का 69वें मैच था. जो धर्मशाला में खेला गया था.
Adam Gilchrist did a great stumping in IPL 2009. pic.twitter.com/cv9Av94DJm
— SATISH KUMAR NAKRANI (@satish_kumar_43) March 22, 2025
आईपीएल में एडम गिलक्रिस्ट की गेंदबाजी
पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने मैच में उस समय गेंदबाजी करने का फैसला किया जब मुंबई के हाथों से मैच निकल चुका था और उन्हें जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी. 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर गिलक्रिस्ट ने हरभजन को लॉगऑन पर कैच आउट करा दिया. जिसके बाद गिलक्रिस्ट ने कीरोन पोलार्ड के ट्रेडमार्क जश्न की नकल की और गंगनम-स्टाइल के साथ जश्न मनाया.
KXIP vs MI का मैच (2013)
मैच की बात करें तो उस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि गलत साबित हुआ, क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब ने अजहर महमूद के 44 गेंदों पर 80 रन और शॉन मार्श के 47 गेंदों पर 63 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन ठोक दिए.
pic.twitter.com/Y8CcpejWDM Adam Gilchrist, One Of The Greatest WK-Batsmen delivered an over before retirement. He took the Wicket of Harbhajan Singh off the very first ball.#IPL #TATAIPL #CricketLovers #CricketFever #CricketClips #adamgilchrist #PBKS #harbhajansingh #SpinToWin
— Everyday Pursuits (@evrydaypursuit) March 14, 2025
एडम गिलक्रिस्ट का आईपीएल करियर
गिलक्रिस्ट अपने आईपीएल करियर में दो टीमों के लिए कुल 80 मैच खेले है, जिनमें से 46 डेक्कन चार्जर्स के लिए और 34 किंग्स इलेवन पंजाब के लिए. 80 आईपीएल मैचों में गिलक्रिस्ट ने 138 की स्ट्राइक रेट और 27 की औसत से कुल 2069 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्च स्कोर नाबाद 109 रन है. गिलक्रिस्ट ने इस लीग में गेंदबाजी भी की और एक गेंद पर एक विकेट के साथ उनका आईपीएल करियर समाप्ता होगया.