ETV Bharat / sports

रोहित और विराट वनडे से भी लेंगे संन्यास? BCCI नहीं बल्कि इस बोर्ड ने किया दोनों को खास फेयरवेल देने का ऐलान - FAREWELL FOR VIRAT AND ROHIT

विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं, अब वनडे से भी उन्हें फेयरवेल देने की तैयारी है.

virat kohli and rohit sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा (IANS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : June 8, 2025 at 4:29 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए खेलते देखने की उम्मीद थी. लेकिन दोनों ने ही सीरीज शुरू होने से पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. पिछले साल हुए विश्व कप के बाद वो पहले ही सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. अब एकमात्र ऐसा फॉर्मेट जिससे उन्हें संन्यास लेना बाकी है वो वनडे इंटरनेशनल है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ये जोड़ी अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल सकती है जबकि अक्टूबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे. कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि यह जोड़ी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले विश्व कप 2027 के बाद वनडे से संन्यास ले सकती है.

रोहित और विराट को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा फेयरवेल
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने खुलासा किया है कि वे दोनों खिलाड़ियों के लिए विशेष फेयरवेल (विदाई) की योजना बना रहे हैं. उनका मानना ​​है कि ये आखिरी बार हो सकता है जब वे दोनों ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलते हुए नजर आएं'.

टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, 'ये आखिरी बार हो सकता है जब हम विराट कोहली या रोहित शर्मा को अपने देश में खेलते हुए देखें और अगर ऐसा होता है तो कौन जानता है. शायद ऐसा न हो लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन्हें शानदार विदाई दें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके द्वारा किए गए अविश्वसनीय योगदान को दर्शाएं'.

2027 के विश्व कप तक रोहित की उम्र 40 साल से ज्यादा हो जाएगी जबकि कोहली की उम्र 38 साल से ज्यादा हो जाएगी जिससे दोनों के लिए फिट रहना और अच्छी फॉर्म में रखना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है और इसलिए उनके इस प्रारूप से दूर होने की चर्चा भी मुद्दा नहीं बनी है.

ये खबर भी पढ़ें : 'मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था', श्रेयस अय्यर ने पहले दी शशांक सिंह को गाली फिर किया ये हैरान कर देने वाला काम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए खेलते देखने की उम्मीद थी. लेकिन दोनों ने ही सीरीज शुरू होने से पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. पिछले साल हुए विश्व कप के बाद वो पहले ही सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. अब एकमात्र ऐसा फॉर्मेट जिससे उन्हें संन्यास लेना बाकी है वो वनडे इंटरनेशनल है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ये जोड़ी अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल सकती है जबकि अक्टूबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे. कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि यह जोड़ी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले विश्व कप 2027 के बाद वनडे से संन्यास ले सकती है.

रोहित और विराट को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा फेयरवेल
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने खुलासा किया है कि वे दोनों खिलाड़ियों के लिए विशेष फेयरवेल (विदाई) की योजना बना रहे हैं. उनका मानना ​​है कि ये आखिरी बार हो सकता है जब वे दोनों ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलते हुए नजर आएं'.

टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, 'ये आखिरी बार हो सकता है जब हम विराट कोहली या रोहित शर्मा को अपने देश में खेलते हुए देखें और अगर ऐसा होता है तो कौन जानता है. शायद ऐसा न हो लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन्हें शानदार विदाई दें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके द्वारा किए गए अविश्वसनीय योगदान को दर्शाएं'.

2027 के विश्व कप तक रोहित की उम्र 40 साल से ज्यादा हो जाएगी जबकि कोहली की उम्र 38 साल से ज्यादा हो जाएगी जिससे दोनों के लिए फिट रहना और अच्छी फॉर्म में रखना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है और इसलिए उनके इस प्रारूप से दूर होने की चर्चा भी मुद्दा नहीं बनी है.

ये खबर भी पढ़ें : 'मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था', श्रेयस अय्यर ने पहले दी शशांक सिंह को गाली फिर किया ये हैरान कर देने वाला काम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.