ETV Bharat / sports

भारत के 3 क्रिकेटर जाएंगे पाकिस्तान! कराची, लाहौर और रावळपिंडी के सभी मैचों में आएंगे नजर - CHAMPIONS TROPHY 2025

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तीन भारतीय क्रिकेटर पाकिस्तान जाने वाले हैं. वह हर मैच में मैदान पर मौजूद रहेंगे.

Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 18, 2025, 3:29 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है. 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है, बल्कि टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब है, जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अक्सर किसी बात पर सहमति नहीं बन पाती है.

भारत के 3 क्रिकेटर जाएंगे पाकिस्तान
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी और कप्तान पाकिस्तान नहीं जाएंगे. लेकिन भारत के 3 ऐसे क्रिकेटर है, जो पाकिस्तान में जाने वाले हैं. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक हैं. यह तीन खिलाड़ी पाकिस्तान में मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. पाकिस्तान में कराची, लाहौर और रावळपिंडी में सभी मैच खेले जाने वाले हैं.

सुनील, रवि और दिनेश आईसीसी के कमेंट्री पैनल का हिस्सा है, ऐसे में वह आईसीसी के इस बड़े इवेंट में बतौर कमेंटेटर नजर आने वाले हैं. अब यह तीनों पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का ताजा हाल फैंस को सुनाने वाले हैं. पाकिस्तान जाने का फैसला इन तीनों का निजी फैसला है, जबकि इससे पहले भारतीय अंपायर और नितिन मेनन और रेफरी जवागल श्रीनाथ ने पाकिस्तान जाने से बचने के लिए निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया था.

आपको बता दें कि नितिन मेनन आईसीसी अंपायर्स पैनल का हिस्सा है, जबकि जवागल श्रीनाथ आईसीसी मैच रेफरी पैनल का हिस्सा है. वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे और दुबई में भारत के मैच होने है और होम अंपायर आईसीसी मैच में होम टीम के मैच में अंपायरिंग करते हुए नजर नहीं आते हैं. ऐसे में इन दोनों ने निजी कारणों से अपना नाम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से वापस ले लिया.

ये खबर भी पढ़ें : इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! क्या कहता है ICC का नियम ?

नई दिल्ली: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है. 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है, बल्कि टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब है, जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अक्सर किसी बात पर सहमति नहीं बन पाती है.

भारत के 3 क्रिकेटर जाएंगे पाकिस्तान
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी और कप्तान पाकिस्तान नहीं जाएंगे. लेकिन भारत के 3 ऐसे क्रिकेटर है, जो पाकिस्तान में जाने वाले हैं. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और दिनेश कार्तिक हैं. यह तीन खिलाड़ी पाकिस्तान में मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. पाकिस्तान में कराची, लाहौर और रावळपिंडी में सभी मैच खेले जाने वाले हैं.

सुनील, रवि और दिनेश आईसीसी के कमेंट्री पैनल का हिस्सा है, ऐसे में वह आईसीसी के इस बड़े इवेंट में बतौर कमेंटेटर नजर आने वाले हैं. अब यह तीनों पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का ताजा हाल फैंस को सुनाने वाले हैं. पाकिस्तान जाने का फैसला इन तीनों का निजी फैसला है, जबकि इससे पहले भारतीय अंपायर और नितिन मेनन और रेफरी जवागल श्रीनाथ ने पाकिस्तान जाने से बचने के लिए निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया था.

आपको बता दें कि नितिन मेनन आईसीसी अंपायर्स पैनल का हिस्सा है, जबकि जवागल श्रीनाथ आईसीसी मैच रेफरी पैनल का हिस्सा है. वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे और दुबई में भारत के मैच होने है और होम अंपायर आईसीसी मैच में होम टीम के मैच में अंपायरिंग करते हुए नजर नहीं आते हैं. ऐसे में इन दोनों ने निजी कारणों से अपना नाम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से वापस ले लिया.

ये खबर भी पढ़ें : इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! क्या कहता है ICC का नियम ?
Last Updated : Feb 18, 2025, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.