ETV Bharat / sports

'इस बार उनके खिलाफ नहीं खेलना शर्म...' विराट के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान - BEN STOKES ON KOHLI RETIREMENT

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उनको भेजे गए टेक्स्ट मैसेज का खुलासा किया है.

Ben Stokes
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (AFP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : May 21, 2025 at 10:31 PM IST

4 Min Read

हैदराबाद: आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है, लेकिन अभी तक टेस्ट स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि 24 मई को नए टेस्ट कप्तान के साथ साथ टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा.

कोहली और रोहित के टेस्ट संन्यास लेने के बाद कम अनुभव वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर जा सकते हैं. जिनके लिए वहां की कॉंडिशन आसान नहीं होंगी. इस वजह से ये सीरीज भारत के लिए काफी टफ होने वाली है. बता दें कि रोहित ने 7 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया जबकि कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया.

हालांकि, पूर्व कप्तान ने 12 मई को सोशल मीडिया पर कहा कि जिस फॉर्मेट को वह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, उसे छोड़ने का उनका फैसला आसान नहीं था, लेकिन यह सही लगता है. कोहली के इस फैसले पर कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उनको पुनरविचार करने का भी सुझाव दिया. क्योंकि किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि कोहली 36 साल की उम्र में ही इस क्रिकेट को छोड़ देंगे.

विराट के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान
विराट के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान (IANS PHOTO)

विराट के संन्यास पर स्टोक्स का दिल छूने वाला बयान

इस बीच इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भी विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम को कोहली की जुझारू भावना और कड़ी प्रतिस्पर्धा की कमी खलेगी. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अप्रत्याशित फैसले पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजा था.

भारत को कोहली की कमी खलेगी: बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के लिए एक वीडियो में कहा, 'भारत को मैदान पर उनकी जुझारू भावना, उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता, जीतने की उनकी इच्छा की कमी खलेगी. उन्होंने नंबर 18 को अपना बना लिया है, हम इसे किसी अन्य भारतीय शर्ट के पीछे कभी नहीं देख सकते. वह इतने लंबे समय से बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. मैंने उन्हें मैसेज किया कि इस बार उनके खिलाफ नहीं खेलना शर्म की बात होगी. मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद है. हमने हमेशा इस मुकाबले का लुत्फ उठाया है क्योंकि हम मैदान पर एक जैसी मानसिकता रखते हैं.'

विराट के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान
विराट के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान (IANS PHOTO)

कोहली प्रशंसा के हकदार हैं: बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने आगे कहा कि कोहली खेल में अपने योगदान के लिए हर तरह की प्रशंसा के हकदार हैं, उन्होंने कोहली के शानदार कवर ड्राइव के कई प्रशंसकों में से एक होने की बात भी स्वीकार की. स्टोक्स ने कहा, 'वह अविश्वसनीय रहे हैं. वह सभी प्रशंसाओं के हकदार हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत और यहां भी उनकी खूब प्रशंसा हुई है. उन्होंने इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सफेद गेंद में, वह बेहतरीन रहे हैं. उनका कवर ड्राइव मुझे लंबे समय तक याद रहेगा,'

विराट कोहली का इंंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की शानदार औसत से 30 शतकों और 31 अर्धशतकों के साथ 9,230 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों में 42.36 की औसत से 1,991 रन बनाए और अकेले इंग्लैंड में, कोहला ने 17 टेस्ट मैचों में 33.21 की औसत से 1,096 रन बनाए.

ये भी पढ़ें

रोहित-विराट को देश की चिंता नहीं ? पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने मचाई खलबली

विराट कोहली अब इस देश में खेलेंगे क्रिकेट? केन विलियमसन के साथ करेंगे बल्लेबाजी

हैदराबाद: आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है, लेकिन अभी तक टेस्ट स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि 24 मई को नए टेस्ट कप्तान के साथ साथ टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा.

कोहली और रोहित के टेस्ट संन्यास लेने के बाद कम अनुभव वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर जा सकते हैं. जिनके लिए वहां की कॉंडिशन आसान नहीं होंगी. इस वजह से ये सीरीज भारत के लिए काफी टफ होने वाली है. बता दें कि रोहित ने 7 मई को टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया जबकि कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया.

हालांकि, पूर्व कप्तान ने 12 मई को सोशल मीडिया पर कहा कि जिस फॉर्मेट को वह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, उसे छोड़ने का उनका फैसला आसान नहीं था, लेकिन यह सही लगता है. कोहली के इस फैसले पर कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उनको पुनरविचार करने का भी सुझाव दिया. क्योंकि किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि कोहली 36 साल की उम्र में ही इस क्रिकेट को छोड़ देंगे.

विराट के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान
विराट के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान (IANS PHOTO)

विराट के संन्यास पर स्टोक्स का दिल छूने वाला बयान

इस बीच इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भी विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम को कोहली की जुझारू भावना और कड़ी प्रतिस्पर्धा की कमी खलेगी. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अप्रत्याशित फैसले पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजा था.

भारत को कोहली की कमी खलेगी: बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के लिए एक वीडियो में कहा, 'भारत को मैदान पर उनकी जुझारू भावना, उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता, जीतने की उनकी इच्छा की कमी खलेगी. उन्होंने नंबर 18 को अपना बना लिया है, हम इसे किसी अन्य भारतीय शर्ट के पीछे कभी नहीं देख सकते. वह इतने लंबे समय से बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. मैंने उन्हें मैसेज किया कि इस बार उनके खिलाफ नहीं खेलना शर्म की बात होगी. मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद है. हमने हमेशा इस मुकाबले का लुत्फ उठाया है क्योंकि हम मैदान पर एक जैसी मानसिकता रखते हैं.'

विराट के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान
विराट के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान (IANS PHOTO)

कोहली प्रशंसा के हकदार हैं: बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने आगे कहा कि कोहली खेल में अपने योगदान के लिए हर तरह की प्रशंसा के हकदार हैं, उन्होंने कोहली के शानदार कवर ड्राइव के कई प्रशंसकों में से एक होने की बात भी स्वीकार की. स्टोक्स ने कहा, 'वह अविश्वसनीय रहे हैं. वह सभी प्रशंसाओं के हकदार हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत और यहां भी उनकी खूब प्रशंसा हुई है. उन्होंने इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सफेद गेंद में, वह बेहतरीन रहे हैं. उनका कवर ड्राइव मुझे लंबे समय तक याद रहेगा,'

विराट कोहली का इंंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की शानदार औसत से 30 शतकों और 31 अर्धशतकों के साथ 9,230 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैचों में 42.36 की औसत से 1,991 रन बनाए और अकेले इंग्लैंड में, कोहला ने 17 टेस्ट मैचों में 33.21 की औसत से 1,096 रन बनाए.

ये भी पढ़ें

रोहित-विराट को देश की चिंता नहीं ? पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने मचाई खलबली

विराट कोहली अब इस देश में खेलेंगे क्रिकेट? केन विलियमसन के साथ करेंगे बल्लेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.