हैदराबाद: टीम इंडिया के चैंपियंय ट्रॉफी 2025 जीतने के 11 दिन बाद भारतीय क्रिकटे बोर्ड ने अपना खजाना खोल है. बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के इनाम राशि का ऐलान किया है, और ये भी बता दिया है कि हर खिलाड़ी और टीम स्टाफ के हर एक सदस्य को कितन कितन रुपये मिलेंगे.
58 करोड़ में से किसको कितना मिलेगा?
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि 58 करोड़ में से 15 खिलाड़ियों और मुख्य कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. जबकि बाकी कोचिंग स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे. बीसीसीआई के बाकी अधिकारियों जैसे मीडिया मैनेजर और संपर्क अधिकारी को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे. इस के अलावा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को 30 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि समिति के बाकी सदस्य को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे.
तीन खिलाड़ियों को सिर्फ बैठने के मिले 3-3 करोड़
बीसीसीआई की तरफ ऐलान की गई इनामी राशि में से 3-3 करोड़ उन खिलाड़ियों को भी दिया जाएगा, जिन्हें पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इनमें अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है.
चैपियंस ट्रॉफी में भारत का शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आठ टीमों के टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा, और बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया. उसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल जीतकर 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता.
चैपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि कितनी थी?
बीसीसीआई के सचिव ने ये भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर टीम को लगभग 19.45 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दिया था, जिसको केवल खिलाड़ियों में ही बांट दिया गया. जिसकी वजह से टीम के हर एक खिलाड़ी को 1,43,58,000 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.