नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी 2026 से शुरु होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने इस सीरीज की तारीखों के साथ स्थानों का भी ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम पहले 11 से लेकर 18 जनवरी तक न्यूजीलैंड के साथ 3 वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 21 से लेकर 31 जनवरी तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
इस दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस को जनवरी में क्रिकेट का धमाकेदार एक्शन देखने के लिए मिलने वाला है. ये सीरीज 2027 वनडे वर्ल्ड कप और 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारत के पास अच्छा मौका होगा. इस सीरीज की शुरुआत गुजरात से होगी अंत केरल में होगा.
कब और कहाँ खेले जाएंगे सभी मैच
इस सीरीज का पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा, दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. सभी वनडे मैच दोपहर 1:30 से खेले जाएंगे. अभी भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे और खेलते हुए नजर आएंगे.

इसके बाद पहला टी20 मैच 21 जनवरी को नागपुर (महाराष्ट्र), दूसरा टी20 मैच 23 जनवरी को रायपुर (छत्तीसगढ़), तीसरा टी20 मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी (असम), चौथा टी20 मैच 28 जनवरी को वाइजैग (आंध्र प्रदेश) और पांचवा टी20 मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम (केरल) में खेला जाएगा. सभी टी20 मैचों के शुरू होने का समय शाम 7:00 बजे होगा. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते हैं. वो भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.