मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 24 मई को इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई. वहीं, बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए घोषित इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिला है.
अभिमन्यु और सुदर्शन को मेडन कॉल
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज करुण नायर की 7 साल बाद टीम में वापसी हुई है. नायर को विराट कोहली के नंबर-4 स्थान के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को टीम इंडिया से मेडन कॉल आई है.
Say Hello to #TeamIndia's newest Test Captain 👋@ShubmanGill pic.twitter.com/OkBmNZT5M0
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
भारत की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत नजर आ रही है. शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल जैसे स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए खेलेते हुए नजर आएंगे.
सभी 5 टेस्ट में नहीं खेलेंगे बुमराह
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने खुलासा किया कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अगरकर ने कहा, 'फिजियोथेरेपिस्टों ने हमें जो बताया है, उसके अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे'.
🚨INDIAN TEST SQUAD ANNOUNCED🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 24, 2025
The new look Indian side is all set for the England tour under the leadership of Shubman Gill! 🇮🇳
Catch all the expert reactions LIVE on FOLLOW THE BLUES. 💙
WATCH NOW - https://t.co/NRFPxrOgb1 pic.twitter.com/Dzti8S4aYV
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इससे पहले भारत की ए टीम अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई में 13 से 16 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेंगे.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल :-
- पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
- दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लंदन (लॉर्ड्स)
- चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई - 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल (लंदन)