ETV Bharat / sports

पी गोपीचंद बोले- स्पोर्टस सभी के लिए जरूरी, हमें यह देखना चाहिए कि कितने बच्चों ने भागीदारी नहीं निभाई - MP SPORTS FESTIVAL

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पी गोपीचंद ने कहा कि खेल सभी के लिए जरूरी है. हमें यह देखना चाहिए कि कितने बच्चों ने भागीदारी नहीं निभाई.

Gopichand and Minister Yadav inaugurating the summer camp in Alwar
अलवर में समर कैंप का उद्धाटन करते गोपीचंद व मंत्री यादव (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 2, 2025 at 8:05 PM IST

3 Min Read

अलवर: बैडमिंटन कोच एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पी गोपीचंद ने कहा कि खेल सभी के लिए जरूरी है. हमें यह नहीं देखना चाहिए कि इसमें कितने बच्चों ने हिस्सा लिया. यह देखना चाहिए कि कितने बच्चों ने भागीदारी नहीं निभाई. पूर्व शटलर गोपीचंद सोमवार को अलवर के एलआईआईटी कॉलेज में सांसद खेल उत्सव के तहत समर कैंप के उदघाटन पर मीडिया से बात कर रहे थे.

बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद ने कहा कि आने वाले समय में खेलों में पूरी तरह साक्षर होना जरूरी है. वर्तमान में सभी लोग साक्षरता की बात करते हैं, लेकिन आगामी समय में खेल साक्षरता 100 प्रतिशत अहम होगी. उन्होंने कार्यक्रम आयोजक सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से कहा कि ऐसे प्रयास किए जाएं कि अलवर जिला खेल साक्षरता में 100 प्रतिशत रहे. खेल उत्सव में अलवर टाइगर मैराथन 8 फरवरी 2026 को कराने की घोषणा की गई. गोपीचंद ने कहा कि इस साल खेल उत्सव में करीब 3 हजार बच्चों ने भाग लिया. उम्मीद है कि अगले साल इससे ज्यादा भागीदारी होगी. गोपीचंद ने अलवर में समर कैंप का शुभारंभ किया.

पढ़ें:अलवर टाइगर मैराथन कल, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लिया तैयारी का जायजा - ALWAR TIGER MARATHON

परिस्थितियों व आबादी के अनुसार होने चाहिए खेल: कोच गोपीचंद ने कहा कि हमारे पुराने खेल कबड्डी, एथलेटिक्स, लांग जम्प, योगा, खो-खो, मलखंभ, कुश्ती, हॉकी, बास्केटबाल, वॉलीबॉल, रेसलिंग आदि परिस्थितियों के हिसाब से ही चलते आ रहे हैं. इसका कारण है कि यहां खेलों का आयोजन परिस्थितियों के हिसाब होता है. हमारे यहां का मौसम गर्म होता है, जगह कम होती है. इसलिए हमारे खेल कम समय में खत्म होने वाले होते हैं. इससे ज्यादा लोग खेल सकते हैं. लकड़ी, बॉल व हाथों से खेलने वाले रहते हैं, जबकि विदेशों में गोल्फ, क्रिकेट, घुड़सवारी आदि खेल खेले जाते हैं, वहां काफी बड़ी जगह रहती है.

समर कैंप में आएंगे नामी खिलाड़ी: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत एक जून से 10 जून तक लड़कों के कैंप होंगे. 11 जून से लड़कियों के समर कैंप होंगे. इसका उदघाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी. समर कैंप में प्रदेश के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत नामी राजनेता व खिलाड़ी उत्साहवर्धन करने आएंगे.

अलवर में इंटरनेशनल मैराथन होगी. इसमें इंटरनेशनल एथलीट आएंगे. उस दिन अलवर शहर को सबसे स्वच्छ शहर भी बनाएंगे. मंत्री ने कहा कि गोपीचंद ने खेलों में स्टैंडर्ड तय किया. जैसा गोपीचंद ने कहा कि खेलों में मोटिवेशन होना चाहिए, फिजियोथैरेपिस्ट की जानकारी होनी चाहिए. साइक्लोजिकली स्ट्रॉन्ग होना चाहिए, टीम स्प्रिट होनी चाहिए. अलवर के बेस्ट खिलाड़ियों की तलाश के लिए खेल उत्सव के 700 बच्चों में से टॉपर्स को अगले चरण में दिल्ली में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.

अलवर: बैडमिंटन कोच एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पी गोपीचंद ने कहा कि खेल सभी के लिए जरूरी है. हमें यह नहीं देखना चाहिए कि इसमें कितने बच्चों ने हिस्सा लिया. यह देखना चाहिए कि कितने बच्चों ने भागीदारी नहीं निभाई. पूर्व शटलर गोपीचंद सोमवार को अलवर के एलआईआईटी कॉलेज में सांसद खेल उत्सव के तहत समर कैंप के उदघाटन पर मीडिया से बात कर रहे थे.

बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद ने कहा कि आने वाले समय में खेलों में पूरी तरह साक्षर होना जरूरी है. वर्तमान में सभी लोग साक्षरता की बात करते हैं, लेकिन आगामी समय में खेल साक्षरता 100 प्रतिशत अहम होगी. उन्होंने कार्यक्रम आयोजक सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से कहा कि ऐसे प्रयास किए जाएं कि अलवर जिला खेल साक्षरता में 100 प्रतिशत रहे. खेल उत्सव में अलवर टाइगर मैराथन 8 फरवरी 2026 को कराने की घोषणा की गई. गोपीचंद ने कहा कि इस साल खेल उत्सव में करीब 3 हजार बच्चों ने भाग लिया. उम्मीद है कि अगले साल इससे ज्यादा भागीदारी होगी. गोपीचंद ने अलवर में समर कैंप का शुभारंभ किया.

पढ़ें:अलवर टाइगर मैराथन कल, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने लिया तैयारी का जायजा - ALWAR TIGER MARATHON

परिस्थितियों व आबादी के अनुसार होने चाहिए खेल: कोच गोपीचंद ने कहा कि हमारे पुराने खेल कबड्डी, एथलेटिक्स, लांग जम्प, योगा, खो-खो, मलखंभ, कुश्ती, हॉकी, बास्केटबाल, वॉलीबॉल, रेसलिंग आदि परिस्थितियों के हिसाब से ही चलते आ रहे हैं. इसका कारण है कि यहां खेलों का आयोजन परिस्थितियों के हिसाब होता है. हमारे यहां का मौसम गर्म होता है, जगह कम होती है. इसलिए हमारे खेल कम समय में खत्म होने वाले होते हैं. इससे ज्यादा लोग खेल सकते हैं. लकड़ी, बॉल व हाथों से खेलने वाले रहते हैं, जबकि विदेशों में गोल्फ, क्रिकेट, घुड़सवारी आदि खेल खेले जाते हैं, वहां काफी बड़ी जगह रहती है.

समर कैंप में आएंगे नामी खिलाड़ी: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत एक जून से 10 जून तक लड़कों के कैंप होंगे. 11 जून से लड़कियों के समर कैंप होंगे. इसका उदघाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी. समर कैंप में प्रदेश के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत नामी राजनेता व खिलाड़ी उत्साहवर्धन करने आएंगे.

अलवर में इंटरनेशनल मैराथन होगी. इसमें इंटरनेशनल एथलीट आएंगे. उस दिन अलवर शहर को सबसे स्वच्छ शहर भी बनाएंगे. मंत्री ने कहा कि गोपीचंद ने खेलों में स्टैंडर्ड तय किया. जैसा गोपीचंद ने कहा कि खेलों में मोटिवेशन होना चाहिए, फिजियोथैरेपिस्ट की जानकारी होनी चाहिए. साइक्लोजिकली स्ट्रॉन्ग होना चाहिए, टीम स्प्रिट होनी चाहिए. अलवर के बेस्ट खिलाड़ियों की तलाश के लिए खेल उत्सव के 700 बच्चों में से टॉपर्स को अगले चरण में दिल्ली में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.