नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस संभालेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है.
पैट कमिंस को मिली कमान
ये तीनों खिलाड़ी लॉर्ड्स में होने वाले महामुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आ गए हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया 2023 में भारत के खिलाफ ओवल में जीती गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की गदा को बचाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा. कमिंस और हेजलवुड चोट के कारण श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की पिछली टेस्ट सीरीज से चूक गए थे, जबकि ग्रीन पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद 12 महीने से अधिक समय में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
Australia name their squad to defend the #WTC25 mace at Lord's 📝https://t.co/v12jK8PQ22
— ICC (@ICC) May 13, 2025
ऑस्ट्रेलिया की टीम अनुभव से भरपूर है और इस मुकाबले के लिए पूरी ताकत से तैयार है. टीम में कमिंस के साथ मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं, जिसमें नाथन लियोन और मैट कुहनेमैन के रूप में दो स्पिन ऑप्शन भी मौजूद हैं.
सैम कोंस्टास टीम में शामिल
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी टीम में जगह मिली है, जिन्हें इस साल की शुरुआत में श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन गॉल में दोनों टेस्ट मैचों के लिए उन्हें नजरअंदाज किया गया. 19 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर जाएंगे, और उस्मान ख्वाजा के बाद टॉप-ऑर्डर में अपना स्थान फिर से हासिल करने की उम्मीद करेंगे.
Two young stars have been included in Australia's squads for the World Test Championship and the West Indies Test tour. https://t.co/DRdyBZ8ty2
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 13, 2025
वेस्टइंडीज दौरे के लिए समान टीम
टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और जोस इंगलिस को जगह मिली है, जबकि ब्रेंडन डॉगेट ट्रेवल रिजर्व के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ICC इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी से डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले अपनी टीम में बदलाव कर सकता है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए घोषित की गई यह 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कैरिबियन भी जाएगी जो 26 जून से शुरू होगी.
The Australian squads are in for the World Test Championship Final and the West Indies Test tour: https://t.co/WH8D86EqRi pic.twitter.com/MikVgS6YC2
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 13, 2025
जॉर्ज बेली को जीत का भरोसा
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास एक संतुलित टीम है और उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी टीम लगातार दूसरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीत सकती है. बेली ने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं और पैट (कमिंस), जोश (हेजलवुड) और कैम (ग्रीन) को टीम में वापस पाकर उत्साहित हैं. टीम ने एक दशक में पहली बार भारत को हराने के बाद श्रीलंका में एक प्रभावशाली जीत के साथ WTC चक्र का समापन किया. फाइनल में पहुंचना टीम के लिए बहुत मायने रखता है और वे लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका द्वारा पेश की जाने वाली चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं'.
WTC फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
ट्रेवल रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट