ETV Bharat / sports

शम्मी सिल्वा ने जय शाह को किया रिप्लेस, बने एशियाई क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष - ACC PRESIDENT SHAMMI SILVA

जय शाह के आईसीसी के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद ने शम्मी सिल्वा को अपना नया अध्यक्ष चुना है.

Shammi Silva replaced Jay Shah
शम्मी सिल्वा और जय शाह (AFP and ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 6, 2024, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: जय शाह जब से आईसीसी चेयरमैन बने हैं. तब से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. क्योंकि जय शाह बीसीसीआई सचिव होने के साथ-साथ एसीसी के अध्यक्ष भी थे. अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसके तहत जय शाह को बतौर एसीसी अध्यक्ष के रूप में श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने रिप्लेस कर दिया है.

अब जय शाह सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन का पद संभालते हुए नजर आएंगे. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शुक्रवार यानी 6 दिसंबर को जय शाह के स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा के एसीसी का अध्यक्ष बनने की घोषणा की है. अब वह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे.

सिल्वा ने कई वर्षों तक एसीसी वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. कार्यभार संभालते ही सिल्वा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को आगे बढ़ाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और इस खूबसूरत खेल के माध्यम से हमें एकजुट करने वाले बंधनों को मजबूत करने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'.

सिल्वा ने पूर्व अध्यक्ष जय शाह को उनके कार्यकाल के दौरान उनके शानदार नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है. शाह के नेतृत्व में एसीसी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. सिल्वा से जमीनी स्तर पर विकास को प्राथमिकता देने और उभरते हुए क्रिकेट देशों को वैश्विक मंच पर प्रदान करने में सहायता देने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि जय शाह द्वारा 1 दिसंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष की भूमिका संभालने के बाद सिल्वा ने अध्यक्ष पद संभाला. जय शाह ने न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले का स्थान लिया है, जिन्होंने लगातार तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया था.

ये खबर भी पढ़ें : एशियाई क्रिकेट में होने वाला है बड़ा बदलाव, क्या जय शाह की जगह लेंगे पीसीबी अध्यक्ष ?

नई दिल्ली: जय शाह जब से आईसीसी चेयरमैन बने हैं. तब से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. क्योंकि जय शाह बीसीसीआई सचिव होने के साथ-साथ एसीसी के अध्यक्ष भी थे. अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसके तहत जय शाह को बतौर एसीसी अध्यक्ष के रूप में श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने रिप्लेस कर दिया है.

अब जय शाह सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन का पद संभालते हुए नजर आएंगे. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शुक्रवार यानी 6 दिसंबर को जय शाह के स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा के एसीसी का अध्यक्ष बनने की घोषणा की है. अब वह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे.

सिल्वा ने कई वर्षों तक एसीसी वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. कार्यभार संभालते ही सिल्वा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को आगे बढ़ाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और इस खूबसूरत खेल के माध्यम से हमें एकजुट करने वाले बंधनों को मजबूत करने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'.

सिल्वा ने पूर्व अध्यक्ष जय शाह को उनके कार्यकाल के दौरान उनके शानदार नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है. शाह के नेतृत्व में एसीसी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. सिल्वा से जमीनी स्तर पर विकास को प्राथमिकता देने और उभरते हुए क्रिकेट देशों को वैश्विक मंच पर प्रदान करने में सहायता देने की उम्मीद है.

आपको बता दें कि जय शाह द्वारा 1 दिसंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष की भूमिका संभालने के बाद सिल्वा ने अध्यक्ष पद संभाला. जय शाह ने न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले का स्थान लिया है, जिन्होंने लगातार तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया था.

ये खबर भी पढ़ें : एशियाई क्रिकेट में होने वाला है बड़ा बदलाव, क्या जय शाह की जगह लेंगे पीसीबी अध्यक्ष ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.