ETV Bharat / sports

ये क्रिकेटर है आईपीएल 2025 का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, इसके रिकॉर्ड्स भी कर देंगे आपको हैरान - IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का सर्वश्रेष्ठ कप्तान और कोच कौन है, पूर्व भारतीय क्रिकेट ने खुलासा कर दिया है.

IPL 2025 captain
आईपीएल 2025 के सभी कप्तान (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : April 16, 2025 at 5:20 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: भारत के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों आईपीएल 2025 में धमाल मचा रहे हैं. वह पंजाब किंग्स के लिए कप्तान के रूप में खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब उनकी कप्तानी को लेकर भी लोगों ने बातें करना शुरू कर दिया है.

पूर्व क्रिकेटर ने अय्यर को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान
इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू भी बड़ा बयान दिया है. रायडू ने उन्हें आईपीएल 2025 का सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है. उन्होंने श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोटिंग की जोड़ी आईपीएल 2025 की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी चुना है. अंबाती रायडू कहा कि, 'श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग को आईपीएल 2025 की सर्वश्रेष्ठ कप्तान-कोच की जोड़ी है. यह दोनों मिलकर शानदार काम कर रहे हैं'.

Ricky Ponting
रिकी पोटिंग (IANS)

कैसी रही है आईपीएल में अय्यर की कप्तानी
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अब तक 76 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 41 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स, 29 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स और 6 मैचों में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने बतौर कप्तान 42 मैचों में जीत दर्ज की है. तो वहीं उन्हें 31 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उनका जीत प्रतिशत 54.28 रहा है. इन आंकड़ों पर जाएं तो अय्यर आईपीएल के सफल कप्तानी की श्रेणी में खड़े होते हुए नजर आते हैं.

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (IANS)

अय्यर ने बतौर कप्तान जीता 1 खिताब
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 साल बाद 2019 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी. अय्यर ने आईपीएल 2020 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचा था. श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद आईपीएल 2024 में खिताब जीता. अब वह अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को शुरुआत 6 मैचों में से 4 मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं. अब फैंस उनकी कप्तानी का फायदा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी उठाने की मांग करने लगे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : तलाक के बाद टूट चुके क्रिकेटर पर एक्ट्रेस ने खुलेआम लुटाया प्यार, गले लगाने का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: भारत के दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों आईपीएल 2025 में धमाल मचा रहे हैं. वह पंजाब किंग्स के लिए कप्तान के रूप में खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब उनकी कप्तानी को लेकर भी लोगों ने बातें करना शुरू कर दिया है.

पूर्व क्रिकेटर ने अय्यर को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान
इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू भी बड़ा बयान दिया है. रायडू ने उन्हें आईपीएल 2025 का सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है. उन्होंने श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोटिंग की जोड़ी आईपीएल 2025 की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी चुना है. अंबाती रायडू कहा कि, 'श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग को आईपीएल 2025 की सर्वश्रेष्ठ कप्तान-कोच की जोड़ी है. यह दोनों मिलकर शानदार काम कर रहे हैं'.

Ricky Ponting
रिकी पोटिंग (IANS)

कैसी रही है आईपीएल में अय्यर की कप्तानी
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अब तक 76 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 41 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स, 29 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स और 6 मैचों में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने बतौर कप्तान 42 मैचों में जीत दर्ज की है. तो वहीं उन्हें 31 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उनका जीत प्रतिशत 54.28 रहा है. इन आंकड़ों पर जाएं तो अय्यर आईपीएल के सफल कप्तानी की श्रेणी में खड़े होते हुए नजर आते हैं.

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (IANS)

अय्यर ने बतौर कप्तान जीता 1 खिताब
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 साल बाद 2019 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी. अय्यर ने आईपीएल 2020 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचा था. श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद आईपीएल 2024 में खिताब जीता. अब वह अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को शुरुआत 6 मैचों में से 4 मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं. अब फैंस उनकी कप्तानी का फायदा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी उठाने की मांग करने लगे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : तलाक के बाद टूट चुके क्रिकेटर पर एक्ट्रेस ने खुलेआम लुटाया प्यार, गले लगाने का वीडियो हुआ वायरल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.