जयपुर: स्पोर्टिवा विंग्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित महिला T20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आदिशक्ति टीम ने स्पोर्टिवा टीम को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. स्पोर्टिवा विंग्स फाउंडेशन की अध्यक्ष गंगोत्री चौहान ने बताया कि फाइनल मुकाबले में स्पोर्टिवा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 123 रन बनाए. इसमें मेधावी ने सर्वाधिक 53 रन बनाए जबकि जान्हवी ने 19 रन और वसुंधरा व डोल्वी ने 10-10 रन का योगदान दिया. आदिशक्ति की ओर से परिणीति ने दो विकेट हासिल किए.
जवाब में आदिशक्ति की टीम ने 19.5 ओवर में 124 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीम की ओर से नीतू शर्मा ने शानदार 55 रन बनाए, जबकि सोनम सैनी ने 22 रन और नेहा ने 18 रन जोड़े. स्पोर्टिवा की ओर से रिद्धिमा व हर्षिता ने दो-दो विकेट चटकाए. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कमल सोनी, लीलाधर कुमावत व ललित भारद्वाज ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की.
इसे भी पढ़ें- राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा: खेलों में अपना लोहा मनवा चुके प्रतिभागी उतरेंगे मैदान पर
अकादमियों के लिए चयन स्पर्धाएं: इस बीच, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित 21 खेल अकादमियों की चयन स्पर्धाएं जारी हैं. परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बुधवार को श्रीगंगानगर में बालक एथलेटिक्स अकादमी, जयपुर में बालिका एथलेटिक्स अकादमी और जयपुर स्थित पैरा खेल अकादमी (एथलेटिक्स व पावर लिफ्टिंग) की चयन स्पर्धाएं होंगी. इसके साथ ही अजमेर में प्रस्तावित बालक एथलेटिक्स अकादमी के लिए भी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. सिसोदिया ने यह भी बताया कि मंगलवार को फुटबॉल अकादमियों के लिए खिलाड़ियों का प्रैक्टिकल टेस्ट लिया गया, जिसमें प्रतिभागियों के बीच मैच का आयोजन कर प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया.