मसूरी: शहर में आयोजित 23वीं ऑल इंडिया टेंशिनकान कराटे चैंपियनशिप 2025 का समापन हो गया है. 13 वर्षीय बालक वर्ग में अर्चित ने गोल्ड मेडल जीता. 9 वर्ष बालिका वर्ग में सानवी चैंपियन रहीं. 7 वर्ष बालक वर्ग में बोधिक को स्वर्ण पदक मिला.
ऑल इंडिया टेंशिनकान कराटे चैंपियनशिप का समापन: काता 10 वर्ष बालक वर्ग में हार्दिक चैंपियन रहे. काता 8 वर्ष वर्ग में अहिराज विजेता बने. 12 वर्ष बालिका वर्ग आराध्या ने स्वर्ण पदक जीता. 13 वर्ष बालिका में दीक्षा विजेता रहीं. काता 9 वर्ष बालक वर्ग में अर्नव पहले स्थान पर रहे. इस प्रतियोगिता में 13 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
ये रहे विजेता: प्रतियोगिता में 13 वर्ष बालक में अर्चित ने पहले, जोय रिचर्ड दूसरे व कृष्णा तीसर स्थान पर रहे. काता 9 वर्ष बालिका में सानवी ने पहला, अंकिता दास ने दूसरा व रिदिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 7 वर्ष बालक में बोधिक ने पहला व हरमन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. काता 10 वर्ष बालक में हार्दिक यादव ने पहला, अथर्व कश्यप ने दूसरा व शाश्वत व बौद्धिक ने तीसरा स्थान हासिल किया. काता 8 वर्ष बालक में अहिराज ने पहला, विवान ने दूसरा, प्रत्यूष ने तीसरा स्थान पाया. 12 वर्ष बालिका में आराध्या ने पहला, हर्षिता ने दूसरा और मान्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 13 वर्ष बालिका में दीक्षा ने पहला दर्शिता ने दूसरा स्थान पाया. काता 9 वर्ष बालक में अर्नव ने पहला व तेजस ने दूसरा स्थान हासिल किया.

मसूरी के टाउन हॉल में हुई प्रतियोगिता: मसूरी के टाउन हॉल में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त टेंशिनकान शोटोकान-र्यू कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 23वीं ऑल इंडिया टेंशिनकान कराटे चैंपियनशिप 2025 आयोजित की गई. इसमें देश के 13 राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आसाम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.

इन वर्गों में हुए मुकाबले: प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्गों के मुकाबले आयोजित किए गए. खिलाड़ियों ने कुमिते (कुश्ती) और काता (स्वतंत्र रूप से किए गए कराटे के रूप) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सभी मुकाबलों का मूल्यांकन अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाणित रेफरी द्वारा किया गया. इस आयोजन में स्थानीय दर्शकों और कराटे प्रेमियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.

फेडरेशन के अध्यक्ष ने ये कहा: टेंशिनकान शोटोकान-र्यू कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, शिहान हसरत अली खान ने इस अवसर पर कहा कि-

हमारा उद्देश्य न केवल कराटे की तकनीकी शिक्षा देना है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना का विकास करना भी है. इस प्रकार के आयोजनों से हम अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य खेल के साथ प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा देना है.
-शिहान हसरत अली खान, अध्यक्ष, टेंशिनकान शोटोकान-र्यू कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया-
स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महामंत्री का बयान: मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महामंत्री सौरभ सोनकर ने कहा कि-
मसूरी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का उद्देश्य देशभर के कराटे खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकें. इस आयोजन में विभिन्न बेल्ट स्तरों और आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिससे कराटे के प्रति युवाओं का उत्साह और समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई दिया.
-सौरभ सोनकर, महामंत्री, मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन-
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग की प्राची जमलोकी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिखेरा जलवा, गोल्ड और सिल्वर पदक किया अपने नाम