ETV Bharat / spiritual

पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो जाएंगे पितर, इस अवधि में वर्जित होते हैं ऐसे कार्य - PITRU PAKSHA 2024 DO AND DONT

सनातन धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व है. पितरों के प्रति श्रद्धा का महापर्व पितृ पक्ष शुरू हो गया है. इस दौरान कई कार्य ऐसे है जिनको करने की सख्त मनाही है. आईये जानते हैं पितृ पक्ष के दौरान क्या करना चाहिए और किस काम को करने से बचना चाहिए.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 9:25 PM IST

PITRU PAKSHA 2024 DO AND DONT
पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये काम (ETV Bharat)

PITRU PAKSHA 2024: पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से हो चुकी है, जो की 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान बहुत से ऐसे कार्य होते हैं, जो पितृपक्ष में लोगों को नहीं करने चाहिए. अगर इस दौरान कोई ऐसे वर्जित कार्य करता है तो पितर नाराज हो जाते हैं. सुख समृद्धि चली जाती है, इससे नुकसान होता है. व्यक्ति को धन की भी हानि होती है.

पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये कार्य
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''पितृपक्ष की शुरुआत होते ही लोग श्राद्ध करते हैं. पितरों को याद करते हैं, तर्पण करते हैं. शांति के लिए पूजा पाठ करते हैं, ब्राह्मण भोज करवाते हैं, दान पुण्य करते हैं. तरह-तरह के जतन करते हैं, जिससे उनके पितर उनसे खुश रहें. ऐसा माना जाता है कि इस पितृ पक्ष में जो पितर होते हैं, वो अपने-अपने घरों में आते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि पितृपक्ष में कई ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए, ऐसे कार्य इस दौरान करने से बचना चाहिए.

पितृ पक्ष में न करें नए काम की शुरुआत
पितृपक्ष में किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. शादी ब्याह, मुंडन, सगाई, कनछेदन, गृह प्रवेश जैसे कार्य वर्जित माने गए हैं. ऐसा करने से कहा जाता है कि पितर नाराज हो जाते हैं. पितृ पक्ष में तर्पण दिन में करना चाहिए. रात में तर्पण नहीं करना चाहिए, किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर रहे हैं तो वो पितृ पक्ष में नहीं करना चाहिए.

Also Read:

पितृपक्ष में पड़ रहे चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण, जानिए सूतक काल कब होगा मान्य

कौवों का श्राद्ध से है गहरा संबंध, वो कौन सी गलतियां हैं, जिनके कारण आज हमें कौवे ढूढ़ने पड़ते हैं

मांसाहार खाने से बचें
चाहे कोई भी नया व्यापार हो, नौकरी हो, घर का निर्माण हो, नए घर की शिफ्टिंग हो, किराए के घर की ही शिफ्टिंग क्यों न हों, पितृपक्ष में नहीं करना चाहिए. लोहा, चमड़ा, पुराने कपडे, काले कपड़े, बासी खाना तेल आदि का दान भी नहीं करना चाहिए, इससे पितर नाराज होते हैं. खाने का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. मांसाहार भोजन, लहसुन, प्याज नहीं खाना चाहिए. साथ ही जो लोग तर्पण श्राद्ध कर्म करते हैं इन दिनों में सिर के बाल, दाढ़ी भी नहीं बनवाने चाहिए.

PITRU PAKSHA 2024: पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से हो चुकी है, जो की 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान बहुत से ऐसे कार्य होते हैं, जो पितृपक्ष में लोगों को नहीं करने चाहिए. अगर इस दौरान कोई ऐसे वर्जित कार्य करता है तो पितर नाराज हो जाते हैं. सुख समृद्धि चली जाती है, इससे नुकसान होता है. व्यक्ति को धन की भी हानि होती है.

पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये कार्य
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''पितृपक्ष की शुरुआत होते ही लोग श्राद्ध करते हैं. पितरों को याद करते हैं, तर्पण करते हैं. शांति के लिए पूजा पाठ करते हैं, ब्राह्मण भोज करवाते हैं, दान पुण्य करते हैं. तरह-तरह के जतन करते हैं, जिससे उनके पितर उनसे खुश रहें. ऐसा माना जाता है कि इस पितृ पक्ष में जो पितर होते हैं, वो अपने-अपने घरों में आते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि पितृपक्ष में कई ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए, ऐसे कार्य इस दौरान करने से बचना चाहिए.

पितृ पक्ष में न करें नए काम की शुरुआत
पितृपक्ष में किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. इस दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. शादी ब्याह, मुंडन, सगाई, कनछेदन, गृह प्रवेश जैसे कार्य वर्जित माने गए हैं. ऐसा करने से कहा जाता है कि पितर नाराज हो जाते हैं. पितृ पक्ष में तर्पण दिन में करना चाहिए. रात में तर्पण नहीं करना चाहिए, किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर रहे हैं तो वो पितृ पक्ष में नहीं करना चाहिए.

Also Read:

पितृपक्ष में पड़ रहे चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण, जानिए सूतक काल कब होगा मान्य

कौवों का श्राद्ध से है गहरा संबंध, वो कौन सी गलतियां हैं, जिनके कारण आज हमें कौवे ढूढ़ने पड़ते हैं

मांसाहार खाने से बचें
चाहे कोई भी नया व्यापार हो, नौकरी हो, घर का निर्माण हो, नए घर की शिफ्टिंग हो, किराए के घर की ही शिफ्टिंग क्यों न हों, पितृपक्ष में नहीं करना चाहिए. लोहा, चमड़ा, पुराने कपडे, काले कपड़े, बासी खाना तेल आदि का दान भी नहीं करना चाहिए, इससे पितर नाराज होते हैं. खाने का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. मांसाहार भोजन, लहसुन, प्याज नहीं खाना चाहिए. साथ ही जो लोग तर्पण श्राद्ध कर्म करते हैं इन दिनों में सिर के बाल, दाढ़ी भी नहीं बनवाने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.