हैदराबाद: प्रत्येक साल की तरह इस साल भी चैत्र प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. 30 मार्च से 7 अप्रैल तक मां दुर्गा अपने भक्तों के घर में रहेंगी. नवरात्रि के दौरान लोग नियम के साथ मां दुर्गा की पूजा- अर्चना करते हैं. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको नवरात्रि से पहले टूटी मूर्तियां और टूटी झाड़ू समेत अन्य चीजें हटा लेनी चाहिए.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ.उमाशंकर मिश्र के अनुसार
घर से झाड़ू को हटाएं: चैत्र नवरात्रि से पहले लोगों को पुरानी और टूटी झाड़ू घर से हटा लेनी चाहिए. वहीं, अगर आप पुरानी और टूटी झाड़ू को घर से बाहर नहीं हटाते हैं, तो इससे नेगेटिविटी बढ़ती है.
खंडित मूर्तियों को पेड़ के नीचे रखें: खंडित मूर्तियों को भी चैत्र नवरात्रि से पहले पीपल पेड़ के नीचे रख देना चाहिए, क्योंकि खंडित मूर्तियों की पूजा नहीं की जाती है. इससे विपरीत प्रभाव पड़ता है .
कांटेदार पौधे को घर से हटाएं: चैत्र नवरात्रि से पहले कांटेदार पौधे को भी घर से हटा दें, क्योंकि इससे नेगेटिविटी आती है. मां दुर्गा को पवित्र वातावरण पसंद है, इसलिए घर में हरे पौधे लगाएं.
सूखे फूलों को घर से हटना जरुरी: चैत्र नवरात्रि से पहले सूखे और फूल को घर से हटा दें, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं.
शराब को घर में ना रखें: चैत्र नवरात्रि से पहले अगर आपके घर में शराब या अन्य चीजें रखी हुई है, तो उन्हें तुरंत हटा देना हिए, क्योंकि मां दुर्गा साफ-स्वच्छ वातावरण पसंद है.
टूटा शीशी राहु ग्रह से जुड़ा: वहीं, अगर आपके घर में टूटा शीशा है, तो उसे चैत्र नवरात्रि से पहले हटा दें, क्योंकि टूटा शीशी राहु ग्रह से जुड़ा है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें-