हैदराबाद: 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि 29 मार्च को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. मीन राशि में पहले से पांच ग्रह सूर्य, बुध, शुक्र, राहु और चंद्रमा विराजमान हैं. अब 29 मार्च को शनि भी इसी राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे षडग्रही योग की स्थिति बन रही है. ये स्थिति 6 राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ होगी.
मेष राशि: मीन राशि के जातकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि इस राशि के जातकों को चैत्र नवरात्रि से पहले ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. साथ ही केरियर में सफलता मिलेगी. वहीं, सिंगल लोगों की जिंदगी में भावनाओं का सम्मान करने वाले व्यक्ति की एंट्री होगी.
वृषभ राशि: इस राशि के लोगों की जिदंगी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही अपने पार्टनर के साथ संबंध और अच्छे होंगे. इसके अलावा अपना खुद का व्यापार करने की चाहत रखने वाले लोग अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति ठीक होगी. साथ ही जो काम अटका हुआ है वो जल्द ही पूरा होगा और सभी कार्य भी पूरे होंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों को सभी तरह की सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी और दांपत्य जीवन में आनंद की प्राप्ति होगी. नौकरी करने वालों की मेहनत रंग लाएगी.
तुला राशि: तुला राशि वाले लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. साथ ही परिवार में सुख - शांति रहने से मन प्रसन्न रहेगा और समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा.
मकर राशि: इस राशि के लोगों में अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ेगा और धर्म कर्म के कार्यों में मन लगेगा. साथ ही नौकरी और कारोबार से जुड़े लोगों को अपने कार्यों में संतुष्टि मिलेगी.
ये भी पढ़ें-