हैदराबाद: हर व्यक्ति की यही चाहत होती है कि उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे और उसे कभी भी आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े. लेकिन कई बार अत्यधिक मेहनत करने के बाद भी कुछ लोगों को धन की कमी बनी रहती है और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में इस बात का उल्लेख है कि पर्स में रखी वस्तुओं का जीवन और धन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कुछ खास चीजें पर्स में रखने से बरकत होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए, यह जानना बेहद जरूरी है कि हम अपने पर्स में क्या रखें और क्या नहीं.
वास्तु एक्सपर्ट और ज्योतिषाचार्य पंडित अजय उपाध्याय के अनुसार, ऐसे कई उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी आर्थिक मुश्किलों को दूर कर सकते हैं और अपने पर्स को हमेशा धन से भरा रख सकते हैं. आइये जानते हैं पर्स से जुड़े कुछ सरल और प्रभावी उपायों के बारे में...
1. चावल के दाने
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पर्स में 21 चावल के दाने रखना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि वर्ष भर अपने पर्स में चावल के दाने रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की वर्षा होती रहती है. चावल को समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.
2. कौड़ियां
यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो अपने पर्स में कौड़ियां अवश्य रखें. कौड़ियां माता लक्ष्मी को अति प्रिय हैं और ऐसा उपाय करने से आपको धन लाभ होने की प्रबल संभावना बनती है.
3. कमल के बीज
माता लक्ष्मी को कमल का फूल अत्यंत प्रिय है. यदि आप माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो कमल के बीजों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रखें. ऐसा करने से आप अनावश्यक खर्चों से भी बचे रहेंगे और आपका धन संचय होगा.
4. पीपल का पत्ता
यदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो यह उपाय आपके लिए विशेष रूप से कारगर साबित हो सकता है. अपने पर्स में हमेशा एक पीपल का पत्ता रखें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पीपल के पत्ते में मां लक्ष्मी का वास होता है और इस प्रकार आप पर सदा उनका आशीर्वाद बना रहेगा. इस बात का ध्यान रखें कि पत्ता सूखा हुआ या फटा हुआ नहीं होना चाहिए.
इन उपायों के अलावा, पर्स से जुड़ी कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना आवश्यक है:
- पर्स को कभी भी खाली न रखें. उसमें हमेशा कुछ सिक्के या नोट जरूर रखें.
- अपने पर्स में कभी भी पुराने बिल या रद्दी कागज न रखें. ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं.
- पर्स को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें.
- अपने पर्स में अपने इष्ट देव की तस्वीर या यंत्र रख सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- इस दिन से शुरू हो रहा चैती छठ महापर्व, जानें नहाय-खाय से लेकर संध्या अर्घ्य की डेट