ETV Bharat / lifestyle

ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, यहां रहते हैं सिर्फ तीन लोग, अगर आप देश में प्याज लेकर गए तो हो जाएंगे गिरफ्तार! - SMALLEST COUNTRY IN THE WORLD

एक ऐसा देश जिसका कुल क्षेत्रफल 11.3 एकड़ है, जिसकी आबादी केवल 38 नागरिकों की है, जानें कौन सा है यह देश...

This is the smallest country in the world? Its name is Republic of Molossia, see the pictures of this country
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश? जहां रहते हैं 3 लोग और 3 कुत्ते, जानिए कौन है शासक (molossia.org)
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : March 21, 2025 at 3:44 PM IST

Updated : March 24, 2025 at 11:34 AM IST

4 Min Read

वर्तमान में विश्व में 225 देश हैं. कुछ देश साइज में बहुत बड़े होते हैं, जबकि कुछ देश साइज में बहुत छोटे होते हैं. वहीं, कुछ देशों की जनसंख्या करोड़ों और अरबों में है, जबकि कुछ की जनसंख्या केवल कुछ लाखों और हजारों में भी है. लेकिन हम आपको आज एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां सिर्फ तीन कुत्ते और तीन लोग ही रहते हैं. तो आइये जानें कि यह देश वास्तव में कहां स्थित है...

धरती पर कहां है यह देश?
हम जिस देश की बात कर रहे हैं वह संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा राज्य में स्थित है और लोग इसे 'रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया' के नाम से भी जानते हैं. यह देश काफी छोटा है ऐसे में आप इसे माइक्रोनेशन भी कह सकते हैं. बता दें, इस देश की अपनी नौसेना, नौसेना अकादमी, डाक सेवा, बैंक, अंतरिक्ष कार्यक्रम, रेलमार्ग और ऑनलाइन रेडियो स्टेशन भी है. दुनिया भर में इस माइक्रोनेशन को ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ गोल्डस्टीन या मोलोसिया के नाम से भी जाना जाता है.

दरअसल, मोलोसिया दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है, जिसका कुल क्षेत्रफल 11.3 एकड़ है. यह नेवादा के डेटन शहर के भीतर स्थित है. बता दें, मोलोसिया की स्थापना 1977 में हुई थी. इस देश की जनसंख्या मात्र 38 है. लेकिन वर्तमान में यहां केवल तीन कुत्ते और तीन लोग रहते हैं. हालांकि मोलोसिया गणराज्य खुद को एक देश कहता है, लेकिन इसे अभी तक संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता नहीं दी गई है. मोलोसिया गणराज्य कार्सन सिटी से पश्चिम की ओर लगभग तीस मिनट की ड्राइव पर स्थित है और यह एक माइक्रोनेशन है.

आपको बता दें, मोलोसिया दो एकड़ से भी कम जमीन पर फैला हुआ है. यह नेवादा के डेटन में कार्सन नदी के तट पर स्थित है. 1977 में जब इसकी स्थापना हुई थी, तब देश को मूल रूप से ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ वाल्डस्टीन कहा जाता था. करीब 20 साल बाद 1998 में इसका नाम बदलकर किंगडम ऑफ मोलोसिया कर दिया गया. मोलोसिया देश के राष्ट्रपति का नाम केविन वॉ है. जब आप इस देश में आएंगे तो आपको राष्ट्रपति केविन बॉग के नाम के नीचे पूरा पद लिखा हुआ दिखाई देगा.

Molossia Country में आने वाले पर्यटकों को कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है. इस देश में कैटफिश और प्याज बैन है और जब आप यहां जाते हैं तो आप ये दोनों चीजें अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जेल हो सकती है. मोलोसिया देश की राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है, लेकिन यहां एस्पेरांतो और स्पेनिश भी बोली जाती है. मोलोसिया की मुद्रा वैलोरा है.

पर्यटक अप्रैल और अक्टूबर के आसपास के पर्यटन सीजन के दौरान मोलोसिया के दौरे बुक कर सकते हैं. मोलोसिया में रेलवे है, लेकिन इसे पैदल ही घूमना सबसे अच्छा है. मोलोसिया में पानी का अपना ब्रांड है जिसे मोलोसियन वॉटर कहा जाता है. बता दें, मोलोसिया को संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से किसी ने भी मान्यता नहीं दी गई है. आज, मोलोसिया दुनिया के कम से कम 200 माइक्रोनेशन में से एक है. यह डेटन में लगभग 1.3 एकड़ भूमि पर स्थित है और कार्सन सिटी से केवल 31 मिनट की ड्राइव और वर्जीनिया सिटी से 18 मिनट की ड्राइव पर है. इसकी गौरवशाली विरासत और इतिहास इसे उन लोगों के लिए एकदम सही जगह बनाता है जो थोड़ा बाहर निकलना चाहते हैं और एक अनोखी जगह का अनुभव करना चाहते हैं.

सोर्स-https://www.molossia.org/news.html

ये भी पढ़ें-

वर्तमान में विश्व में 225 देश हैं. कुछ देश साइज में बहुत बड़े होते हैं, जबकि कुछ देश साइज में बहुत छोटे होते हैं. वहीं, कुछ देशों की जनसंख्या करोड़ों और अरबों में है, जबकि कुछ की जनसंख्या केवल कुछ लाखों और हजारों में भी है. लेकिन हम आपको आज एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां सिर्फ तीन कुत्ते और तीन लोग ही रहते हैं. तो आइये जानें कि यह देश वास्तव में कहां स्थित है...

धरती पर कहां है यह देश?
हम जिस देश की बात कर रहे हैं वह संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा राज्य में स्थित है और लोग इसे 'रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया' के नाम से भी जानते हैं. यह देश काफी छोटा है ऐसे में आप इसे माइक्रोनेशन भी कह सकते हैं. बता दें, इस देश की अपनी नौसेना, नौसेना अकादमी, डाक सेवा, बैंक, अंतरिक्ष कार्यक्रम, रेलमार्ग और ऑनलाइन रेडियो स्टेशन भी है. दुनिया भर में इस माइक्रोनेशन को ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ गोल्डस्टीन या मोलोसिया के नाम से भी जाना जाता है.

दरअसल, मोलोसिया दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है, जिसका कुल क्षेत्रफल 11.3 एकड़ है. यह नेवादा के डेटन शहर के भीतर स्थित है. बता दें, मोलोसिया की स्थापना 1977 में हुई थी. इस देश की जनसंख्या मात्र 38 है. लेकिन वर्तमान में यहां केवल तीन कुत्ते और तीन लोग रहते हैं. हालांकि मोलोसिया गणराज्य खुद को एक देश कहता है, लेकिन इसे अभी तक संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता नहीं दी गई है. मोलोसिया गणराज्य कार्सन सिटी से पश्चिम की ओर लगभग तीस मिनट की ड्राइव पर स्थित है और यह एक माइक्रोनेशन है.

आपको बता दें, मोलोसिया दो एकड़ से भी कम जमीन पर फैला हुआ है. यह नेवादा के डेटन में कार्सन नदी के तट पर स्थित है. 1977 में जब इसकी स्थापना हुई थी, तब देश को मूल रूप से ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ वाल्डस्टीन कहा जाता था. करीब 20 साल बाद 1998 में इसका नाम बदलकर किंगडम ऑफ मोलोसिया कर दिया गया. मोलोसिया देश के राष्ट्रपति का नाम केविन वॉ है. जब आप इस देश में आएंगे तो आपको राष्ट्रपति केविन बॉग के नाम के नीचे पूरा पद लिखा हुआ दिखाई देगा.

Molossia Country में आने वाले पर्यटकों को कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है. इस देश में कैटफिश और प्याज बैन है और जब आप यहां जाते हैं तो आप ये दोनों चीजें अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जेल हो सकती है. मोलोसिया देश की राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है, लेकिन यहां एस्पेरांतो और स्पेनिश भी बोली जाती है. मोलोसिया की मुद्रा वैलोरा है.

पर्यटक अप्रैल और अक्टूबर के आसपास के पर्यटन सीजन के दौरान मोलोसिया के दौरे बुक कर सकते हैं. मोलोसिया में रेलवे है, लेकिन इसे पैदल ही घूमना सबसे अच्छा है. मोलोसिया में पानी का अपना ब्रांड है जिसे मोलोसियन वॉटर कहा जाता है. बता दें, मोलोसिया को संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से किसी ने भी मान्यता नहीं दी गई है. आज, मोलोसिया दुनिया के कम से कम 200 माइक्रोनेशन में से एक है. यह डेटन में लगभग 1.3 एकड़ भूमि पर स्थित है और कार्सन सिटी से केवल 31 मिनट की ड्राइव और वर्जीनिया सिटी से 18 मिनट की ड्राइव पर है. इसकी गौरवशाली विरासत और इतिहास इसे उन लोगों के लिए एकदम सही जगह बनाता है जो थोड़ा बाहर निकलना चाहते हैं और एक अनोखी जगह का अनुभव करना चाहते हैं.

सोर्स-https://www.molossia.org/news.html

ये भी पढ़ें-

Last Updated : March 24, 2025 at 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.