शादी के बाद हर कपल परिवार शुरू करना चाहता है. लेकिन कई बार कुछ कपल्स की यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती या फिर कुछ को परिवार बढ़ाने में कई तरह की परेशानियों और देरी का सामना करना पड़ता है. वहीं, परिवार बढ़ाने के लिए कुछ कपल्स शादी के पहले साल में ही गर्भधारण की कोशिश करने लगते हैं तो कुछ बाद में गर्भधारण करना चाहते हैं. हालांकि, यह सामान्य बात है. लेकिन कई बार कुछ कपल्स गर्भधारण की कोशिश तो करते हैं लेकिन उन्हें कोई नतीजा नहीं मिलता. इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. प्रजनन विशेषज्ञ डॉ. संदीप तलवार के अनुसार, प्रजनन संबंधी चुनौतियां कपल्स को प्रभावित कर सकती हैं. इन चुनौतियों के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे कि...
प्रजनन क्षमता को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स
- बढ़ती उम्र
- अनियमित मासिक धर्म
- कम शुक्राणु संख्या
- पीसीओ
- endometriosis
- बहुत ज्यादा तनाव
- थायरॉयड समस्याएं
- अतीत में गंभीर संक्रमण
लाइफस्टाइल रिलेटेड फैक्टर्स जो प्रेगनेंसी में बाधा डालते हैं
लाइफस्टाइल से जुड़े फैक्टर्स भी हैं जो समय पर गर्भधारण में बाधा डालते हैं, जो इस प्रकार हैं:-
- खराब नींद
- अनहेल्दी खानपान
- मोटापा
डॉ. संदीप तलवार के अनुसार, जीवनशैली से जुड़ी समस्याएं आपके प्रजनन स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं. अपने शरीर को समझना, उसमें होने वाले परिवर्तनों पर नजर रखना, तथा यह जानना कि क्या सामान्य है और क्या नहीं, आपको सही निर्णय लेने में मदद कर सकता है. इस मामले में प्रजनन विशेषज्ञ से परामर्श लेना मददगार हो सकता है.
आपको प्रजनन विशेषज्ञ से कब मिलना चाहिए?
डॉ. संदीप तलवार के अनुसार, प्रजनन विशेषज्ञ से परामर्श करने का सही समय मुख्य रूप से कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे आपकी एज, हेल्थ और आप कितने समय से एक्टिव रूप से गर्भधारण करने का प्रयास कर रही हैं. यदि आपकी आयु 35 वर्ष से कम है और एक वर्ष तक प्रयास करने के बावजूद आप गर्भवती नहीं हो पा रही हैं, तो आपको प्रजनन विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए.
इन समस्याओं से पीड़ित महिलाओं और पुरुषों को तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए.
डॉ. तलवार के अनुसार, 35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए अपने प्रजनन स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना बहुत महत्वपूर्ण है और उन्हें डॉक्टर से मिलने में छह महीने से अधिक की देरी नहीं करनी चाहिए. जिन लोगों को पीसीओएस, थायरॉयड की समस्या, मधुमेह, या मासिक धर्म से संबंधित समस्याएं जैसे अनियमित मासिक धर्म, मासिक धर्म नहीं होना, या बहुत दर्दनाक मासिक धर्म है, उन्हें जल्द ही प्रजनन विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए. इसके अतिरिक्त, पुरुषों में शुक्राणुओं की कम संख्या, पिछली चोटें या हार्मोनल समस्याएं प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकती हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी और निर्देश केवल आपकी समझ के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक शोध, अध्ययन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर प्रदान करते हैं. हालांकि, इनका पालन करने से पहले अपने निजी चिकित्सक से परामर्श करना सबसे अच्छा है.)