वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग ने रविवार को अमेरिकियों के लिए "विश्वव्यापी चेतावनी" जारी की है. इसमें कहा गया कि मध्य पूर्व में संघर्ष विदेश यात्रा करने वाले या विदेश में रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षा जोखिम बढ़ा सकता है.
विदेश विभाग की सुरक्षा चेतावनी में कहा गया "इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष के कारण मध्य पूर्व में यात्रा में बाधा उत्पन्न हुई है. इसको लेकर हवाई क्षेत्र को समय-समय पर बंद किया गया है. विदेश में अमेरिकी नागरिकों और हितों के खिलाफ प्रदर्शनों की आशंका है."
"विदेश विभाग दुनिया भर में अमेरिकी नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह देता है." बयान में इस बात का कोई उल्लेख नहीं किया गया कि जब अमेरिकी विमानों ने ईरान में परमाणु सुविधाओं पर बमबारी की, तो अमेरिका ने रातों-रात संघर्ष में हस्तक्षेप किया. एक ऐसा कदम जिसके बारे में तेहरान ने ये कहा कि इसके "अपूरणीय परिणाम होंगे."
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने रविवार को मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानों को धमकी देते हुए चेतावनी दी कि अमेरिकी सेना के अभूतपूर्व हवाई हमलों के लिए जवाबी कार्रवाई में हमला किया जा सकता है. वहीं अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि ने कहा कि इसने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह कर दिया है.
उधर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार अली अकबर वेलयाती ने आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी द्वारा दिए गए एक संदेश में कहा, "इस क्षेत्र या अन्यत्र कोई भी देश जिसका उपयोग अमेरिकी सेना द्वारा ईरान पर हमला करने के लिए किया जाता है, उसे हमारे सशस्त्र बलों के लिए एक वैध लक्ष्य माना जाएगा."
संयुक्त राज्य अमेरिका ने शनिवार को इजराइल या वेस्ट बैंक में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों और स्थायी अमेरिकी निवासियों के लिए इजराइल से निकासी उड़ानें शुरू कीं. इसने इराक और लेबनान में अपने राजनयिक मिशनों के कर्मचारियों को उन देशों को छोड़ने का भी आदेश दिया है.
बता दें कि 13 जून को इजराइल ने ईरान पर हमला किया था. उसके बाद से दोनों देशों के बीच मिसाइल, रॉकेट और बमों से हमला हो रहा है. इस वॉर में ईरान के 950 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं साढ़े तीन हजार लोग इसमें घायल हुए हैं.
इस बीच अमेरिकी भी इस युद्ध में कूद पड़ा है. उसने के ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स को तबाह कर दिया है. वहीं अब ईरान ने अमेरिका पर पलटवार की धमकी दी है. अब इस लड़ाई को देखते हुए अमेरिका ने इजराइल या पश्चिमी तट पर रहने वाले अमेरिकी नागरिकों और स्थायी अमेरिकी निवासियों के लिए इजराइल से निकासी उड़ानें शुरू की हैं.
ये भी पढ़ें - ऑपरेशन मिडनाइट हैमर: ईरान के परमाणु ठिकानों पर 14 बंकर-बस्टर बम गिराए, 25 मिनट में पूरा हुआ मिशन, पढ़ें पूरी टाइमलाइन