ETV Bharat / international

...तो क्या 15 अगस्त से रुक जाएगा इजरायल-हमास युद्ध, वाशिंगटन-दोहा ने की ये अपील - Ceasefire talks in August

author img

By IANS

Published : Aug 9, 2024, 10:12 AM IST

Ceasefire talks in August : वाशिंगटन, काहिरा और दोहा नेताओं ने इजरायल और हमास से युद्ध विराम समझौते को अंतिम रूप देने की अपील की है. बयान के अनुसार, सीजफायर के लिए समझौता लगभग तैयार है, बस इसके अमल में लाने पर बात करनी बाकी है.

Israel Hamas ceasefire talks in august
वाशिंगटन, दोहा, काहिरा की युद्ध विराम समझौते की अपील (IANS)

काहिरा :अमेरिका, मिस्र और कतर के नेताओं ने इजरायल और हमास से युद्ध विराम समझौते को अंतिम रूप देने की अपील की. कहा है कि बिना समय गंवाए दोनों देश 15 अगस्त को वार्ता करें. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुरुवार को मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी संयुक्त बयान के हवाले से बताया, "तीनों देशों ने इजरायल और हमास को शेष सभी मतभेदों को दूर करने के लिए 15 अगस्त को दोहा या काहिरा में तत्काल चर्चा फिर से शुरू करने के लिए आमंत्रित किया ताकि बिना किसी देरी के समझौते को जल्द से जल्द लागू किया जा सके."

बयान के अनुसार, युद्ध विराम (सीजफायर) के लिए समझौता लगभग तैयार हो गया है, बस इसके अमल में लाने के तरीकों पर बात करनी बाकी है. बयान में तीनों मध्यस्थों ने कहा, "अब और समय बर्बाद करने का कोई सवाल ही नहीं है, न ही किसी भी पक्ष के पास देरी के लिए कोई बहाना है. अब समय आ गया है कि बंधकों को रिहा किया जाए, युद्धविराम किया जाए और समझौते को लागू किया जाए."

Israel Hamas ceasefire talks in august
इजरायल और हमास से युद्ध विराम समझौते को अंतिम रूप देने की अपील (IANS)

काहिरा, दोहा और वाशिंगटन ने इजरायल और हमास के बीच एक समझौता कराया था, जो नवंबर 2023 के अंत में समाप्त हो गया था. इसमें दोनों पक्षों ने एक सप्ताह के लिए लड़ाई बंद करने का फैसला किया था. इस समझौते में फिलिस्तीनी कैदियों और इजरायली बंधकों के बीच अदला-बदली और गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना शामिल था.युद्धविराम समझौते पर पहुंचने के बाद भी परिणाम सकारात्मक नहीं रहे थे. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि पिछले 10 महीनों में गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष में अब तक 39,699 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 91,722 अन्य घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें :

Gaza school airstrike : खान यूनिस में स्कूल पर इजरायली हमले में 25 फिलिस्तीनियों की मौत

काहिरा :अमेरिका, मिस्र और कतर के नेताओं ने इजरायल और हमास से युद्ध विराम समझौते को अंतिम रूप देने की अपील की. कहा है कि बिना समय गंवाए दोनों देश 15 अगस्त को वार्ता करें. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुरुवार को मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी संयुक्त बयान के हवाले से बताया, "तीनों देशों ने इजरायल और हमास को शेष सभी मतभेदों को दूर करने के लिए 15 अगस्त को दोहा या काहिरा में तत्काल चर्चा फिर से शुरू करने के लिए आमंत्रित किया ताकि बिना किसी देरी के समझौते को जल्द से जल्द लागू किया जा सके."

बयान के अनुसार, युद्ध विराम (सीजफायर) के लिए समझौता लगभग तैयार हो गया है, बस इसके अमल में लाने के तरीकों पर बात करनी बाकी है. बयान में तीनों मध्यस्थों ने कहा, "अब और समय बर्बाद करने का कोई सवाल ही नहीं है, न ही किसी भी पक्ष के पास देरी के लिए कोई बहाना है. अब समय आ गया है कि बंधकों को रिहा किया जाए, युद्धविराम किया जाए और समझौते को लागू किया जाए."

Israel Hamas ceasefire talks in august
इजरायल और हमास से युद्ध विराम समझौते को अंतिम रूप देने की अपील (IANS)

काहिरा, दोहा और वाशिंगटन ने इजरायल और हमास के बीच एक समझौता कराया था, जो नवंबर 2023 के अंत में समाप्त हो गया था. इसमें दोनों पक्षों ने एक सप्ताह के लिए लड़ाई बंद करने का फैसला किया था. इस समझौते में फिलिस्तीनी कैदियों और इजरायली बंधकों के बीच अदला-बदली और गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना शामिल था.युद्धविराम समझौते पर पहुंचने के बाद भी परिणाम सकारात्मक नहीं रहे थे. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि पिछले 10 महीनों में गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष में अब तक 39,699 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 91,722 अन्य घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें :

Gaza school airstrike : खान यूनिस में स्कूल पर इजरायली हमले में 25 फिलिस्तीनियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.