ETV Bharat / international

ट्रंप ने फिर जताई शांति के नोबेल प्राइज की इच्छा, बोले-चाहे जो कर लूं, मुझे कतई नहीं मिलेगा - TREATY BETWEEN DR CONGO AND RAWADA

कांगो और रवांडा ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस बात की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी है.

AMERICAN PRESIDENT DONALD TRUMP
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (AFP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 21, 2025 at 7:36 AM IST

4 Min Read

वॉशिंगटन: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और रवांडा के पूर्वी कांगो में चल रही हिंसा को समाप्त करने के लिए एक समझौता किया है. इन दोनों देशों ने यह समझौता अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में देर रात किया. इस समझौते में अमेरिका की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते को लेकर एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट के माध्यम से ट्रंप ने एक बार फिर शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए इच्छा जाहिर की है.

डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे इसके लिए (कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा गणराज्य के बीच संधि) नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा. मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, मुझे सर्बिया और कोसोवो के बीच युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, मुझे मिस्र और इथियोपिया के बीच शांति बनाए रखने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, और मुझे मध्य पूर्व में अब्राहम समझौते करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, जो अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अतिरिक्त देशों के हस्ताक्षर से भर जाएगा, और 'युगों' में पहली बार मध्य पूर्व को एकीकृत करेगा! नहीं, मुझे नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा चाहे मैं कुछ भी करूं, जिसमें रूस/यूक्रेन और इज़राइल/ईरान शामिल हैं, जो भी परिणाम हों, लेकिन लोग जानते हैं, और यही मेरे लिए मायने रखता है!"

इन बिंदुओं को समझौते में किया शामिल
जानकारी के मुताबिक रवाडा और कांगो के बीच लगातार तीन दिनों से अमेरिका में बातचीत जारी थी. आखिरकार शुक्रवार को दोनों देशों ने यह समझौता किया. वहीं, आने वाले दिनों पर मुहर लगने की उम्मीद है. खबर मिली है कि इस समझौते में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है, जैसे- दोनों देश हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे, नॉन स्टेट आर्म्ड ग्रुप्स को भी खत्म करेंगे. इसके साथ-साथ रिफ्यूजी और आंतरिक माइग्रेंट्स की घर वापसी पर भी सहमति जताई है.

बता दें, पूर्वी कांगो काफी लंबे समय से आर्म्ड विवाद का सामना कर रहा है. यहां कई ऐसे आर्म्ड ग्रुप हैं, जो प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करने के लिए लड़ रहे थे. इस साल की शुरुआत में जनवरी के महीने में हिंसा भड़क उठी, जब रवांडा समर्थित माने जाने वाले M23 नाम के एक विद्रोही संगठन ने गोमा शहर पर जबरन कब्जा कर लिया. यह इलाका प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ है, लेकिन रवांडा ने इस ग्रुप को अपना समर्थन देने से इंकार कर दिया था. वहीं, दोनों देशों के बीच हिंसा में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. लाखों लोग विस्थापित भी हुए हैं.

पाकिस्तान ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के नाम की सिफारिश की

पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के अमेरिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात के बाद नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर एक नया मुद्दा उठा है. पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सिफारिश की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने कहा कि वार्षिक पुरस्कार के लिए उनके प्रस्ताव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में मुनीर की मेजबानी की.

केली ने कहा है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने में कथित भूमिका के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की सिफारिश की है. पाकिस्तान सरकार की ओर से इस सिफारिश को बल देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी अपने फेसबुक पर इससे संबंधित एक पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया

पढ़ें: 'भारत-पाक के दो नेताओं ने संघर्ष रोकने का फैसला किया', पहली बार ट्रंप ने नहीं लिया क्रेडिट

वॉशिंगटन: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और रवांडा के पूर्वी कांगो में चल रही हिंसा को समाप्त करने के लिए एक समझौता किया है. इन दोनों देशों ने यह समझौता अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में देर रात किया. इस समझौते में अमेरिका की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते को लेकर एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट के माध्यम से ट्रंप ने एक बार फिर शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए इच्छा जाहिर की है.

डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे इसके लिए (कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा गणराज्य के बीच संधि) नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा. मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, मुझे सर्बिया और कोसोवो के बीच युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, मुझे मिस्र और इथियोपिया के बीच शांति बनाए रखने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, और मुझे मध्य पूर्व में अब्राहम समझौते करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा, जो अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अतिरिक्त देशों के हस्ताक्षर से भर जाएगा, और 'युगों' में पहली बार मध्य पूर्व को एकीकृत करेगा! नहीं, मुझे नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलेगा चाहे मैं कुछ भी करूं, जिसमें रूस/यूक्रेन और इज़राइल/ईरान शामिल हैं, जो भी परिणाम हों, लेकिन लोग जानते हैं, और यही मेरे लिए मायने रखता है!"

इन बिंदुओं को समझौते में किया शामिल
जानकारी के मुताबिक रवाडा और कांगो के बीच लगातार तीन दिनों से अमेरिका में बातचीत जारी थी. आखिरकार शुक्रवार को दोनों देशों ने यह समझौता किया. वहीं, आने वाले दिनों पर मुहर लगने की उम्मीद है. खबर मिली है कि इस समझौते में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है, जैसे- दोनों देश हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे, नॉन स्टेट आर्म्ड ग्रुप्स को भी खत्म करेंगे. इसके साथ-साथ रिफ्यूजी और आंतरिक माइग्रेंट्स की घर वापसी पर भी सहमति जताई है.

बता दें, पूर्वी कांगो काफी लंबे समय से आर्म्ड विवाद का सामना कर रहा है. यहां कई ऐसे आर्म्ड ग्रुप हैं, जो प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करने के लिए लड़ रहे थे. इस साल की शुरुआत में जनवरी के महीने में हिंसा भड़क उठी, जब रवांडा समर्थित माने जाने वाले M23 नाम के एक विद्रोही संगठन ने गोमा शहर पर जबरन कब्जा कर लिया. यह इलाका प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ है, लेकिन रवांडा ने इस ग्रुप को अपना समर्थन देने से इंकार कर दिया था. वहीं, दोनों देशों के बीच हिंसा में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. लाखों लोग विस्थापित भी हुए हैं.

पाकिस्तान ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के नाम की सिफारिश की

पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के अमेरिका में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात के बाद नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर एक नया मुद्दा उठा है. पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सिफारिश की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने कहा कि वार्षिक पुरस्कार के लिए उनके प्रस्ताव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में मुनीर की मेजबानी की.

केली ने कहा है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोकने में कथित भूमिका के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की सिफारिश की है. पाकिस्तान सरकार की ओर से इस सिफारिश को बल देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी अपने फेसबुक पर इससे संबंधित एक पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया

पढ़ें: 'भारत-पाक के दो नेताओं ने संघर्ष रोकने का फैसला किया', पहली बार ट्रंप ने नहीं लिया क्रेडिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.