ETV Bharat / international

अमेरिका ने 37 अवैध नेपाली नागरिकों को निर्वासित किया - US DEPORTS NEPALI NATIONALS

अमेरिका ने अवैध अप्रवासियों के रूप में नेपाल के 177 नागरिकों को अब तक वापस भेज चुका है.

US DEPORTS NEPALI NATIONALS
अमेरिका ने 37 अवैध नेपाली नागरिकों को निर्वासित किया (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 9, 2025 at 2:08 PM IST

2 Min Read

काठमांडू: अमेरिकी सरकार ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 37 नेपाली नागरिकों को निर्वासित कर दिया. इमिग्रेशन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार अवैध नेपाली नागरिकों को लेकर एक चार्टर्ड विमान रविवार शाम अमेरिका से यहां पहुंचा.

अधिकारी के अनुसार यह एक दिन में अमेरिका द्वारा निर्वासित किए गए नेपालियों की सबसे बड़ी संख्या है. अधिकारी ने बताया कि पाया गया कि उन्होंने अमेरिकी आव्रजन कानूनों का उल्लंघन किया है. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन कार्यालय के प्रवक्ता अंजन न्यौपाने ने कहा कि रविवार के इमिग्रेशन के साथ, जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 177 नेपाली नागरिकों को वापस भेज दिया गया है.

बताया जाता है कि काफी संख्या में नेपाली नागरिक अवैध रूप से अमेरिका गए. कहा ये भी जा रहा है कि एजेंट फर्जीवाड़ा कर नेपाली नागरिकों की जान जोखिम में डालकर उन्हें ले गए. ट्रंप प्रशासन अस्थायी संरक्षण स्थिति के तहत अमेरिका में रह रहे हजारों नेपालियों को निर्वासित करने की भी योजना बना रहा है.

अमेरिका के द्वारा नेपाल के लिए अस्थायी संरक्षित दर्जा समाप्त करने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई. अमेरिका ने नेपाल को अस्थायी संरक्षित दर्जा 2025 में दिया था जब यहां विनाशकारी भूकंप आया था. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध अप्रवासियों को लेकर बहुत सख्त हैं. उन्होंने अमेरिका में बड़े पैमाने पर अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया है.

ये भी पढ़ें- लॉस एजिल्स में विरोध प्रदर्शन तेज, ट्रंप की नेशनल गार्ड की तैनाती से बिगड़े माहौल, जानें क्या है मामला

काठमांडू: अमेरिकी सरकार ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 37 नेपाली नागरिकों को निर्वासित कर दिया. इमिग्रेशन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार अवैध नेपाली नागरिकों को लेकर एक चार्टर्ड विमान रविवार शाम अमेरिका से यहां पहुंचा.

अधिकारी के अनुसार यह एक दिन में अमेरिका द्वारा निर्वासित किए गए नेपालियों की सबसे बड़ी संख्या है. अधिकारी ने बताया कि पाया गया कि उन्होंने अमेरिकी आव्रजन कानूनों का उल्लंघन किया है. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन कार्यालय के प्रवक्ता अंजन न्यौपाने ने कहा कि रविवार के इमिग्रेशन के साथ, जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 177 नेपाली नागरिकों को वापस भेज दिया गया है.

बताया जाता है कि काफी संख्या में नेपाली नागरिक अवैध रूप से अमेरिका गए. कहा ये भी जा रहा है कि एजेंट फर्जीवाड़ा कर नेपाली नागरिकों की जान जोखिम में डालकर उन्हें ले गए. ट्रंप प्रशासन अस्थायी संरक्षण स्थिति के तहत अमेरिका में रह रहे हजारों नेपालियों को निर्वासित करने की भी योजना बना रहा है.

अमेरिका के द्वारा नेपाल के लिए अस्थायी संरक्षित दर्जा समाप्त करने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई. अमेरिका ने नेपाल को अस्थायी संरक्षित दर्जा 2025 में दिया था जब यहां विनाशकारी भूकंप आया था. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध अप्रवासियों को लेकर बहुत सख्त हैं. उन्होंने अमेरिका में बड़े पैमाने पर अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया है.

ये भी पढ़ें- लॉस एजिल्स में विरोध प्रदर्शन तेज, ट्रंप की नेशनल गार्ड की तैनाती से बिगड़े माहौल, जानें क्या है मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.