Trump donors loss 1800 Billion: अमेरिका उद्योग जगत के कई दिग्गजों को तगड़ा चूना लगा है. ये सब बड़े उद्योगपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान में भारी भरकम राशि चंदे के रूप में दे चुके हैं. अब ट्रंप के चैरिफ प्लान के बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ट्रंप के अमीर दोस्तों को करीब 1.8 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान उठाना हड़ा है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक टेस्ला के मस्क, मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग, एप्पल के सीईओ टिम कुक, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई, और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की कंपनियों ने मिलकर करीब 1.8 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान झेला है. इस लिस्ट में पहला नंबर ही मस्क का है.
एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान ने दुनिया को टेंशन दे रखा है. वहीं अमेरिकी उद्योग जगत के दिग्गज भी बड़े नुकसान झेल रहे हैं. अपना नुकसान झेल रहे इन लोगों में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क समेत कई बड़े अरबपति शामिल हैं. इन अमीरों ने डोनाल्ड ट्रंप के अभियान या इनॉग्युरल फंड के नाम पर भारी चंदा दिया है. लेकिन साल की शुरुआत के साथ ही उन्हें लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई, एप्पल के सीईओ टिम कुक, टेस्ला के मस्क और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की कंपनियों ने मिलकर तकरीबन 1.8 ट्रिलियन डॉलर का घाटा उठाया है. यह आंकड़ा साल 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक का है। जानकारों का कहना है कि लॉन्ग टर्म रेसिप्रोकल टैरिफ और आर्थिक अनिश्चितता टेक जगत की कमाई को 25 फीसदी तक कम कर सकती हैं. सीएनएन ने यूबीएस के संडे रिपोर्ट के हवाले से इन बातों को उजागर किया है.
एलॉन मस्क के नेट वर्थ में 143 बिलियन डॉलर की गिरावट
रिपोर्ट के मुताबिक, एलॉन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में तकरीबन 290 मिलियन डॉलर डोनेट किए थे. ब्लूमबर्ग इंडेक्स की मानें तो, साल 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक उनकी नेट वर्थ में 143 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. इसकी बड़ी वजह अकेले टेस्ला के शेयर में गिरावट है. इस तरह से देखें तो साल की शुरुआत से ही टेस्ला के शेयर्स में 28 फीसदी की गिरावट आई है. इसकी वजह से इस कंपनी की बाजार पूंजी 376.6 बिलियन डॉलर तक कम हो गई है. ये आंकड़े 9 अप्रैल 2025 को बाजार बंद होने तक के हैं.
जेफ बेजोस की संपत्ति में 47.2 बिलियन डॉलर की कमी
जेफ बेजोस ने ट्रंप की जीत पर खुशी जाहिर की थी और अमेजन ने इनॉग्युरल फंड में 1 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया था. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक बेजोस की नेट वर्थ 47.2 बिलियन डॉलर की कमी आई है. वहीं, अमेजन के शेयर 13 फीसदी तक लुढ़क गए हैं.
मार्क जकरबर्ग को 26.5 बिलियन डॉलर का घाटा
ट्रंप के इनॉग्युरल फंड में मार्क जकरबर्ग के मेटा ने एक मिलियन डॉलर के दान का वादा किया था. इसके अलावा जकरबर्ग और ट्रंप की कई मौकों पर मुलाकात भी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 की शुरुआत से जकरबर्ग की नेटवर्थ में 26.5 बिलियन डॉलर की कमी दर्ज हुई है. जबकि, मेटा के शेयर करीब 2.25 फीसदी गिरे हैं.
गूगल को भी हुआ 386.7 बिलियन डॉलर का नुकसान
ट्रंप के इनॉग्युरल फंड में गूगल ने एक मिलियन डॉलर डोनेट किए थे. गूगल ने ट्रंप के कार्यक्रमों को यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया था. इतना ही नहीं पिचाई उन CEOs की सूची में शामिल हैं, जो चुनाव के बाद फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में आयोजित समारोह में गए थे. गूगल का स्टॉक 16.2 फीसदी गिर गया. साथ ही इस कंपनी की वैल्यू 386.7 बिलियन डॉलर कम हो गई है.
टिम कुक ने भी जमा किए थे 1 मिलियन डॉलर, झेल रहे नुकसान
एप्पल के सीईओ कुक ने व्यक्तिगत रूप से ट्रंप की इनॉग्युरल कमेटी में 1 मिलियन डॉलर जमा किए थे. इसके साथ ही अगले 4 सालों में अमेरिका में ही 500 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया था. अब टैरिफ वॉर का तगड़ा झटका एप्पल पर ही पड़ता नजर आ रहा है. कंपनी का स्टॉक इस साल की शुरुआत से अब तक 18.5 प्रतिशत गिर चुका है. और इसकी मार्केट वैल्यू में 684 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है."
ये भी पढ़ें - ट्रंप की टैरिफ नीति से सहमत नहीं थे एलन मस्क, की थी पुनर्विचार की अपील