ETV Bharat / international

वेटिकन में पोप लियो 14वें का शपथ समारोह पूरा, पूरी दुनिया में एकता की अपील की - POPE LEO XIV INAUGURAL MASS

पोप लियो 14वें वेटिकन के इतिहास में पहले अमेरिकी पोप हैं. पोप लियो के शपथ समारोह में करीब दो लाख लोग शामिल हुए.

pope-leo-xiv-inaugural-mass-vows-to-work-for-unity-for-peace-in-world
पोप लियो 14वें (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2025 at 9:02 PM IST

1 Min Read

वेटिकन सिटी: पोप लियो 14वें ने रविवार को एकता के लिए काम करने की कसम खाई ताकि कैथोलिक चर्च दुनिया में शांति का प्रतीक बन सके. सेंट पीटर्स स्क्वायर में शपथ समारोह (Inaugural Mass) में अनुमानित दो लाख लोगों के समक्ष यह संदेश दिया. पोप लियो 14वें ने अपनी पहली प्रार्थना सभा में गाजा, यूक्रेन और म्यांमार का जिक्र किया.

पोप लियो वेटिकन के इतिहास में पहले अमेरिकी पोप हैं.पोप लियो ने रविवार को आधिकारिक तौर पर पोप पद ग्रहण किया. उनके शपथ समारोह में दुनिया भर के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

शपथ समारोह में ट्रक पर सवार 69 वर्षीय ऑगस्टीनियन मिशनरी ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और भीड़ में मौजूद बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए रुके.

पोप लियो शपथ समारोह करीब दो घंटे तक चला. इस दौारन पोप को धार्मिक वस्त्र और अंगूठी पहनाई गई. धार्मिक वस्त्र और अंगूठी दिए जाने के बाद पोप लियो भावुक हो गए. कैथोलिक परंपरा के अनुसार अंगूठी यह संकेत होती है कि पोप कैथोलिक चर्च के प्रमुख और सेंट पीटर के उत्तराधिकारी हैं. जबकि धार्मिक वस्त्र नए पोप के पद ग्रहण करने का प्रतीक है.

समारोह में पोप ने अपना हाथ घुमाकर अंगूठी की ओर देखा और फिर प्रार्थना करते हुए अपने दोनों हाथ सामने जोड़ लिए.

पोप लियो के शपथ समारोह में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अमेरिका विदेश सचिव मार्को रुबियो शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- कौन हैं इस्माइल रॉयर? जिनको व्हाइट हाउस एडवाइजरी बोर्ड में शामिल करने पर लॉरा लूमर ने उठाए सवाल

वेटिकन सिटी: पोप लियो 14वें ने रविवार को एकता के लिए काम करने की कसम खाई ताकि कैथोलिक चर्च दुनिया में शांति का प्रतीक बन सके. सेंट पीटर्स स्क्वायर में शपथ समारोह (Inaugural Mass) में अनुमानित दो लाख लोगों के समक्ष यह संदेश दिया. पोप लियो 14वें ने अपनी पहली प्रार्थना सभा में गाजा, यूक्रेन और म्यांमार का जिक्र किया.

पोप लियो वेटिकन के इतिहास में पहले अमेरिकी पोप हैं.पोप लियो ने रविवार को आधिकारिक तौर पर पोप पद ग्रहण किया. उनके शपथ समारोह में दुनिया भर के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

शपथ समारोह में ट्रक पर सवार 69 वर्षीय ऑगस्टीनियन मिशनरी ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और भीड़ में मौजूद बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए रुके.

पोप लियो शपथ समारोह करीब दो घंटे तक चला. इस दौारन पोप को धार्मिक वस्त्र और अंगूठी पहनाई गई. धार्मिक वस्त्र और अंगूठी दिए जाने के बाद पोप लियो भावुक हो गए. कैथोलिक परंपरा के अनुसार अंगूठी यह संकेत होती है कि पोप कैथोलिक चर्च के प्रमुख और सेंट पीटर के उत्तराधिकारी हैं. जबकि धार्मिक वस्त्र नए पोप के पद ग्रहण करने का प्रतीक है.

समारोह में पोप ने अपना हाथ घुमाकर अंगूठी की ओर देखा और फिर प्रार्थना करते हुए अपने दोनों हाथ सामने जोड़ लिए.

पोप लियो के शपथ समारोह में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अमेरिका विदेश सचिव मार्को रुबियो शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- कौन हैं इस्माइल रॉयर? जिनको व्हाइट हाउस एडवाइजरी बोर्ड में शामिल करने पर लॉरा लूमर ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.