ETV Bharat / international

ब्राजील में 62 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी की मौत - Brazil Plane Crash

author img

By ANI

Published : Aug 10, 2024, 6:39 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 6:45 AM IST

Brazil Plane crash 62 aboard presumed dead: ब्राजील में बड़ा विमान हादसा हुआ. इस दुर्घटना में विमान के चार क्रू मेंबरों समेत 62 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Brazil Plane crashes
ब्राजील में विमान दुर्घटनाग्रस्त (AP)

साओ पाओलो: ब्राजील के साओ पाउलो में एक विमान हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत की खबर है. हादसा कैसे हुआ इसके बारे में पता नहीं चल सका है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा इस दुर्घटना की पुष्टि की है.

सीएनएन ने ब्राजील के नागरिक सुरक्षा के हवाले से यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार विमान गिरने के कारण कई घरों भी क्षतिग्रस्त हो गए. सीएनएन के अनुसार फ्लाइट रडार24 के डेटा से पता चला कि वोएपास विमान कास्कावेल से रवाना हुआ था और साओ पाउलो के रास्ते पर था. कुछ ही देर बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे के आसपास अचानक इसका सिग्नल मिलना बंद हो गया.

Brazil Plane crashes
ब्राजील में विमान दुर्घटना के बाद का दृश्य (AP)

रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के समय उड़ान संख्या 2283 में 58 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. बयान में कहा गया, 'अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दुर्घटना कैसे हुई या विमान में सवार लोगों की वर्तमान स्थिति क्या है.' अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील की एयरलाइन ने पुष्टि की है कि 62 लोगों को ले जा रहा विमान साओ पाउलो शहर के पास विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि उसे विमान में सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है.

उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'बहुत दुखद समाचार है. पीड़ितों के परिवारों और मित्रों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है.' सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही दुर्घटना के वीडियो में विमान को आसमान से जमीन पर गिरते हुए दिखाया गया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

ये भी पढ़ें- ब्राजील के बार्सिलोस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत

साओ पाओलो: ब्राजील के साओ पाउलो में एक विमान हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत की खबर है. हादसा कैसे हुआ इसके बारे में पता नहीं चल सका है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा इस दुर्घटना की पुष्टि की है.

सीएनएन ने ब्राजील के नागरिक सुरक्षा के हवाले से यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार विमान गिरने के कारण कई घरों भी क्षतिग्रस्त हो गए. सीएनएन के अनुसार फ्लाइट रडार24 के डेटा से पता चला कि वोएपास विमान कास्कावेल से रवाना हुआ था और साओ पाउलो के रास्ते पर था. कुछ ही देर बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे के आसपास अचानक इसका सिग्नल मिलना बंद हो गया.

Brazil Plane crashes
ब्राजील में विमान दुर्घटना के बाद का दृश्य (AP)

रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के समय उड़ान संख्या 2283 में 58 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. बयान में कहा गया, 'अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दुर्घटना कैसे हुई या विमान में सवार लोगों की वर्तमान स्थिति क्या है.' अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील की एयरलाइन ने पुष्टि की है कि 62 लोगों को ले जा रहा विमान साओ पाउलो शहर के पास विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि उसे विमान में सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है.

उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'बहुत दुखद समाचार है. पीड़ितों के परिवारों और मित्रों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है.' सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही दुर्घटना के वीडियो में विमान को आसमान से जमीन पर गिरते हुए दिखाया गया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

ये भी पढ़ें- ब्राजील के बार्सिलोस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत
Last Updated : Aug 10, 2024, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.