सोल : दक्षिण कोरिया में गर्मी ने तबाही मचा रखी है. गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़कर 1,546 हो गई है, जबकि 257,000 से अधिक पशुओं की मौत हो गई है. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिन सियोल से 64 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में येओजू में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 2018 के बाद पहली बार ऐसा तापमान दर्ज किया जा रहा है.
सरकार के मुताबिक 20 मई से पिछले शनिवार तक गर्मी से संबंधित बीमारियों वाले मरीजों की कुल संख्या 1,546 तक पहुंच गई - जो पिछले साल की तुलना में 10 अधिक है. इस अवधि के दौरान, अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से 11 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, छह मछली फार्मों से 5,867 फ्लैटफिश गर्मी के कारण मर गईं.
गर्मी की लहर ने 11 जुलाई से पिछले शनिवार तक 257,483 पशुओं की भी जान ले ली, जिनमें 235,880 मुर्गे-मुर्गियां भी शामिल थे. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आगमी 10 दिनों तक मौसम गर्म ही रहेगा. पूरे देश में दिन का तापमान औसत 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मंत्रालय ने लोगों को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच बाहर न जाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- US presidential Election 2024 : कमला हैरिस का नाम आगे आते ही डेमोक्रेटिक पार्टी को मिले 27.5 मिलियन डॉलर |