ETV Bharat / international

अब इस देश में गर्मी से मचा हाहाकार, जानवर-इंसान सब बेहाल - Heat wave

author img

By IANS

Published : Aug 5, 2024, 2:33 PM IST

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 20 मई से लेकर पिछले शनिवार तक गर्मी से संबंधित मरीजों की कुल संख्या 1546 हो गई है. जबकि 257000 से अधिक पशुओं की मौत हो गई है. इसके अलावा मछली फार्मों से 5867 फ्लैटफिश गर्मी के कारण मर गईं.

NATIONWIDE HEAT WAVE LED TO SURGE IN PATIENTS NUMBER IN SOUTH KOREA
कॉन्सेप्ट इमेज (Getty Images)

सोल : दक्षिण कोरिया में गर्मी ने तबाही मचा रखी है. गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़कर 1,546 हो गई है, जबकि 257,000 से अधिक पशुओं की मौत हो गई है. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिन सियोल से 64 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में येओजू में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 2018 के बाद पहली बार ऐसा तापमान दर्ज किया जा रहा है.

सरकार के मुताबिक 20 मई से पिछले शनिवार तक गर्मी से संबंधित बीमारियों वाले मरीजों की कुल संख्या 1,546 तक पहुंच गई - जो पिछले साल की तुलना में 10 अधिक है. इस अवधि के दौरान, अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से 11 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, छह मछली फार्मों से 5,867 फ्लैटफिश गर्मी के कारण मर गईं.

South Korea Heat wave
दक्षिण कोरिया में गर्मी ने तबाही मचा रखी है (IANS)

गर्मी की लहर ने 11 जुलाई से पिछले शनिवार तक 257,483 पशुओं की भी जान ले ली, जिनमें 235,880 मुर्गे-मुर्गियां भी शामिल थे. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आगमी 10 दिनों तक मौसम गर्म ही रहेगा. पूरे देश में दिन का तापमान औसत 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मंत्रालय ने लोगों को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच बाहर न जाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-

US presidential Election 2024 : कमला हैरिस का नाम आगे आते ही डेमोक्रेटिक पार्टी को मिले 27.5 मिलियन डॉलर

सोल : दक्षिण कोरिया में गर्मी ने तबाही मचा रखी है. गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़कर 1,546 हो गई है, जबकि 257,000 से अधिक पशुओं की मौत हो गई है. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिन सियोल से 64 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में येओजू में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 2018 के बाद पहली बार ऐसा तापमान दर्ज किया जा रहा है.

सरकार के मुताबिक 20 मई से पिछले शनिवार तक गर्मी से संबंधित बीमारियों वाले मरीजों की कुल संख्या 1,546 तक पहुंच गई - जो पिछले साल की तुलना में 10 अधिक है. इस अवधि के दौरान, अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से 11 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, छह मछली फार्मों से 5,867 फ्लैटफिश गर्मी के कारण मर गईं.

South Korea Heat wave
दक्षिण कोरिया में गर्मी ने तबाही मचा रखी है (IANS)

गर्मी की लहर ने 11 जुलाई से पिछले शनिवार तक 257,483 पशुओं की भी जान ले ली, जिनमें 235,880 मुर्गे-मुर्गियां भी शामिल थे. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आगमी 10 दिनों तक मौसम गर्म ही रहेगा. पूरे देश में दिन का तापमान औसत 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मंत्रालय ने लोगों को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच बाहर न जाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-

US presidential Election 2024 : कमला हैरिस का नाम आगे आते ही डेमोक्रेटिक पार्टी को मिले 27.5 मिलियन डॉलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.