वॉशिंगटन: सबसे अमीर एलन मस्क ने आज बुधवार को बीते सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ आलोचनाओं पर गहरा दुख जताया है. गौर करें तो दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक मतभेद खुलकर सामने आए थे. इस दौरान इन दोनों ने एक दूसरे के ऊपर खूब कीचड़ उछाले थे. इसी दौरान मस्क ने ट्रंप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. और ट्रंप ने भी उन्हें सुधरने की धमकी दिए थे. इसी को लेकर अब एलन मस्क खेद जता रहे हैं.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि बीते हफ्ते दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक मतभेद उभरे थे. इसके बाद मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति की कुछ हालिया आलोचनाओं पर खेद जताते हुए उसे शेयर किया है.
Tesla CEO Elon Musk posts on 'X': " i regret some of my posts about president donald trump last week. they went too far." pic.twitter.com/6Gx6LXqp5r
— ANI (@ANI) June 11, 2025
एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि पिछले सप्ताह दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक मतभेद के बाद उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति की कुछ हालिया आलोचनाओं पर खेद जताते हुए मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पिछले सप्ताह राष्ट्रपति@रियल के बारे में अपनी कुछ पोस्टों पर मुझे खेद है. वे बहुत आगे निकल गईं."
मस्क की ओर से खेद व्यक्त करने का यह बयान ट्रम्प द्वारा एलन मस्क को "गंभीर परिणाम" भुगतने की धमकी दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद आया है. उस समय ट्रंप ने कहा था कि यदि उन्होंने विवादास्पद व्यय विधेयक के लिए मतदान करने वाले रिपब्लिकन को दंडित करने का प्रयास किया, तो गंभीर परिणाम होंगे.
बीते सप्ताह गुरुवार को सोशल मीडिया पर लोगों के सामने इन दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. जिसकी शुरुआत ट्रम्प के तथाकथित "बड़े, सुंदर" व्यय विधेयक की मस्क द्वारा की गई तीखी आलोचना से हुई. ये बिल अभी कांग्रेस के समक्ष है.
बिल के खिलाफ कुछ सांसदों ने बीते साल के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के सबसे बड़े वित्तीय समर्थकों में से एक मस्क से इस विधेयक के पक्ष में मतदान करने वाले रिपब्लिकन के खिलाफ प्राथमिक चुनौतियों के लिए धन जुटाने का आह्वान किया था.
ट्रंप ने शनिवार को एनबीसी न्यूज से कहा, "अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे," उन्होंने मस्क को कुछ "अपमानजनक" भी कहा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके क्या परिणाम होंगे.