ETV Bharat / international

हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर किया मिसाइल से हमला, नेतन्याहू बोले, 'करारा जवाब मिलेगा' - Missile fired by Houthis in Israel

Missile fired by Houthis in Israel: यमन के ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों ने रविवार की सुबह इजराइल पर मिसाइल से हमला बोला. यह मिसाइल मध्य इजराइल के खुले क्षेत्र में गिरी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले के सायरन बजने लगे. यह पहली बार है जब इजराइल के इतने अंदर तक कोई मिसाइल पहुंची है. इजराइल ने कहा है कि, हमले का जवाब दिया जाएगा.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2024, 7:20 PM IST

issile fired by Yemen's
बेंजामिन नेतन्याहू और यमन से इजराइल पर दागी गई मिसाइल (AFP)

यरुशलम: यमन के ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों ने रविवार की सुबह इजराइल पर मिसाइल से हमला कर दिया. एजेंसी की खबर के मुताबिक, दागी गई मिसाइल रविवार की सुबह मध्य इजरायल के एक खुले क्षेत्र में गिरी और इसके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले के सायरन बजने लगे. गाजा में करीब एक साल से चल रहे जंग के बीच हूती विद्रोहियों की इजरायल के खिलाफ एक नई जंग की तस्वीर सामने आई है. वहीं, इजरायल ने संकेत दे दिया है कि वह जवाबी सैन्य कार्रवाई करेगा.

हूती विद्रोहियों का हजराइल पर मिसाइल से हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यमन के हूतियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, हूती चरमपंथियों के हमले में इजराइल में किसी के मारे जाने या फिर किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन इजराइली मीडिया ने बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोगों को भागते हुए एक फुटेज प्रसारित किया. वहीं हवाई अड्डे के प्राधिकरण ने कहा कि, इस घटना के तुरंत बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया.

खबर के मुताबिक, हूती विद्रोहियों के हमले के बाद एक ग्रामीण इलाके में आग देखी गई. स्थानीय मीडिया ने मोदीन सेंट्रल सिटी में एक रेलवे स्टेशन में एक एस्केलेटर पर गिरे एक इंटरसेप्टर के टुकड़ों की तस्वीरें दिखाईं.

हूती विद्रोहियों के इस हमले के बाद इजराइल की सेना ने कहा कि, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को इजरायल की रक्षा प्रणाली ने रोक दिया. हालांकि, इस मिसाइल को नष्ट नहीं किया गया.

यमन के विद्रोही जिन्हें हूती विद्रोही के नाम से भी दुनिया जानती है, ने गाजा में इजराइल और पिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच जंग की शुरूआत के बाद से इजराइल की ओर बार-बार ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं, लेकिन उनमें से लगभगह सभी को लाल सागर के ऊपर रोक दिया गया है. जुलाई, में हूती ने ईरान निर्मित ड्रोन से तेल अवीव पर हमला किया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. इजराइल ने हूती के कब्जे वाले यमन के इलाकों, जिसमें हूती के गढ़ होदेइदाह के बंदरगाह शहर भी शामिल हैं, पर लगातार कई मिसाइलें दागीं.

हूती विद्रोहियों को करारा जवाब देगा इजराइल
इजराइल ने संकेत दिया कि वह हमले का जवाब देगा. इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार के हमले के बाद कैबिनेट की बैठक में टिप्पणी में इसी तरह की प्रतिक्रिया का संकेत दिया. उन्होंने कहा, "अब तक हूतियों को पता चल जाना चाहिए था कि हमें नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश के लिए उन्हें (हूती विद्रोही) भारी कीमत चुकानी पड़ेगी." उन्होंने कहा कि, जिस किसी को भी याद दिलाने की जरूरत है, उसे होदेइदाह बंदरगाह पर आने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

विद्रोहियों के एक सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कहा कि, उन्होंने तेल अवीव के क्षेत्र में एक सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल दागी. हूतियों ने लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर भी बार-बार हमला किया है, जिसे विद्रोही फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजराइल पर नाकाबंदी के रूप में इसकी पहचान कराते हैं. लक्षित जहाजों में से अधिकांश का इजरायल से कोई संबंध नहीं है.

बता दें कि, गाजा में युद्ध, जो हमास के 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमले के साथ शुरू हुआ, पूरे क्षेत्र में फैल गया है, जिसमें ईरान और सहयोगी आतंकवादी समूह इजराइल और अमेरिकी लक्ष्यों पर हमला कर रहे हैं और इजरायल और उसके पश्चिमी सहयोगियों से जवाबी हमले करवा रहे हैं.कई मौकों पर, हमलों और जवाबी हमलों ने और बड़े संघर्ष को भड़काने की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें: बेंजामिन नेतन्याहू फिर से मुकदमे का सामना करेंगे, UN ने विराम के बाद संघर्ष शुरू होने पर दिया ये बयान

यरुशलम: यमन के ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों ने रविवार की सुबह इजराइल पर मिसाइल से हमला कर दिया. एजेंसी की खबर के मुताबिक, दागी गई मिसाइल रविवार की सुबह मध्य इजरायल के एक खुले क्षेत्र में गिरी और इसके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले के सायरन बजने लगे. गाजा में करीब एक साल से चल रहे जंग के बीच हूती विद्रोहियों की इजरायल के खिलाफ एक नई जंग की तस्वीर सामने आई है. वहीं, इजरायल ने संकेत दे दिया है कि वह जवाबी सैन्य कार्रवाई करेगा.

हूती विद्रोहियों का हजराइल पर मिसाइल से हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यमन के हूतियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, हूती चरमपंथियों के हमले में इजराइल में किसी के मारे जाने या फिर किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन इजराइली मीडिया ने बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोगों को भागते हुए एक फुटेज प्रसारित किया. वहीं हवाई अड्डे के प्राधिकरण ने कहा कि, इस घटना के तुरंत बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया.

खबर के मुताबिक, हूती विद्रोहियों के हमले के बाद एक ग्रामीण इलाके में आग देखी गई. स्थानीय मीडिया ने मोदीन सेंट्रल सिटी में एक रेलवे स्टेशन में एक एस्केलेटर पर गिरे एक इंटरसेप्टर के टुकड़ों की तस्वीरें दिखाईं.

हूती विद्रोहियों के इस हमले के बाद इजराइल की सेना ने कहा कि, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को इजरायल की रक्षा प्रणाली ने रोक दिया. हालांकि, इस मिसाइल को नष्ट नहीं किया गया.

यमन के विद्रोही जिन्हें हूती विद्रोही के नाम से भी दुनिया जानती है, ने गाजा में इजराइल और पिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच जंग की शुरूआत के बाद से इजराइल की ओर बार-बार ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं, लेकिन उनमें से लगभगह सभी को लाल सागर के ऊपर रोक दिया गया है. जुलाई, में हूती ने ईरान निर्मित ड्रोन से तेल अवीव पर हमला किया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. इजराइल ने हूती के कब्जे वाले यमन के इलाकों, जिसमें हूती के गढ़ होदेइदाह के बंदरगाह शहर भी शामिल हैं, पर लगातार कई मिसाइलें दागीं.

हूती विद्रोहियों को करारा जवाब देगा इजराइल
इजराइल ने संकेत दिया कि वह हमले का जवाब देगा. इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार के हमले के बाद कैबिनेट की बैठक में टिप्पणी में इसी तरह की प्रतिक्रिया का संकेत दिया. उन्होंने कहा, "अब तक हूतियों को पता चल जाना चाहिए था कि हमें नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश के लिए उन्हें (हूती विद्रोही) भारी कीमत चुकानी पड़ेगी." उन्होंने कहा कि, जिस किसी को भी याद दिलाने की जरूरत है, उसे होदेइदाह बंदरगाह पर आने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

विद्रोहियों के एक सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कहा कि, उन्होंने तेल अवीव के क्षेत्र में एक सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल दागी. हूतियों ने लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर भी बार-बार हमला किया है, जिसे विद्रोही फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजराइल पर नाकाबंदी के रूप में इसकी पहचान कराते हैं. लक्षित जहाजों में से अधिकांश का इजरायल से कोई संबंध नहीं है.

बता दें कि, गाजा में युद्ध, जो हमास के 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमले के साथ शुरू हुआ, पूरे क्षेत्र में फैल गया है, जिसमें ईरान और सहयोगी आतंकवादी समूह इजराइल और अमेरिकी लक्ष्यों पर हमला कर रहे हैं और इजरायल और उसके पश्चिमी सहयोगियों से जवाबी हमले करवा रहे हैं.कई मौकों पर, हमलों और जवाबी हमलों ने और बड़े संघर्ष को भड़काने की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें: बेंजामिन नेतन्याहू फिर से मुकदमे का सामना करेंगे, UN ने विराम के बाद संघर्ष शुरू होने पर दिया ये बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.