ETV Bharat / international

ईरान ने दी समुद्री मार्ग होर्मुज को रोकने की धमकी, दुनिया में मची खलबली - IRAN ISRAEL WAR

IRAN ISRAEL WAR
ईरान के मिसाइल हमले में तबाह हुए इजराइली शहर का हाल (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 23, 2025 at 9:02 AM IST

Updated : June 23, 2025 at 1:50 PM IST

1 Min Read

तेल अवीव: ईरान- इजराइल युद्ध का आज 11वां दिन है. इस बीच दोनों ओर से बड़े पैमाने पर हवाई हमले जारी हैं. इससे पहले अमेरिका ने ईरान के तीन एटमी ठिकानों पर भीषण हमले किए. हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया. वहीं, इस हमले के बाद ईरान के तेवर भी बदल गए. ईरान इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. इस बीच ईरान ने एक बड़ा फैसला लिया है. ईरान ने अपने होर्मुज समुद्री मार्ग को बंद करने का निर्णय लिया है. इससे कारोबार को बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है. इससे भारत पर भी असर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है. होर्मुज फारस की खाड़ी में स्थित है और ये समुद्री परिवहन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. ये कच्चे तेल की ढुलाई के लिए एकमात्र रास्ता है.

LIVE FEED

4:06 PM, 23 Jun 2025 (IST)

ईरान की इविन जेल को इजराइल ने बनाया निशाना

इजराइल आर्मी रेडियो ने इस बात की पुष्टि की है कि आईडीएफ ने इविन जेल के प्रवेश द्वारों पर हमला किया है. बता दें कि यह कुख्यात तेहरान की जेल है जहां खामेनेई शासन के विरोधियों को रखा जाता है. इजराइल के इस हमले का टारगेट राजनीतिक कैदियों को भागने में मदद करना है.

3:43 PM, 23 Jun 2025 (IST)

फोर्डो परमाणु स्थल को काफी नुकसान हुआ- आईएईए

संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था का कहना है कि अमेरिकी हमले से ईरान के फोर्डो परमाणु स्थल पर काफी नुकसान हुआ है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख ने कहा कि फोर्डो परमाणु स्थल में जमीन के भीतर बहुत अधिक नुकसान हुआ है.

12:32 PM, 23 Jun 2025 (IST)

अल्बनीज ने ईरान से बातचीत के लिए आगे आने का आह्वान किया

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ईरान पर हालिया हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अमेरिकी हवाई हमले के बाद हालात के और बिगड़ने से रोकने के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया. सोमवार को दिए गए अपने भाषण में अल्बानीज ने ईरान से बातचीत के लिए आगे आने का आह्वान किया. हालांकि उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि ईरान बातचीत की मेज पर नहीं आया, क्योंकि वह बार-बार अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने में विफल रहा है. दुनिया लंबे समय से इस बात पर सहमत है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. हम इसे रोकने के लिए कार्रवाई का समर्थन करते हैं। यही तो है। अमेरिकी कार्रवाई ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए केंद्रीय विशिष्ट स्थलों पर निर्देशित थी। हम वृद्धि और पूर्ण पैमाने पर युद्ध नहीं चाहते हैं।"

11:38 AM, 23 Jun 2025 (IST)

ईरान ने इजराइल पर आज भी दागीं मिसाइलें

ईरान की ओर से सोमवार को भी इजराइल पर हवाई हमले किए गए. इजराइली सेना ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. आईडीएफ ने कहा कि ईरानी मिसाइल प्रक्षेपण के कारण मध्य इजराइल में सायरन बजने लगे.

9:20 AM, 23 Jun 2025 (IST)

ईरान पर अमेरिकी हमलों के विरोध में न्यूयॉर्क में प्रदर्शन

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में युद्ध-विरोधी प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने ईरान पर अमेरिकी हमलों का विरोध किया. ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद न्यूयॉर्क समेत अमेरिका के प्रमुख शहर हाई अलर्ट पर हैं.

9:11 AM, 23 Jun 2025 (IST)

गुटेरेस ने ईरान में संकट को कम करने के लिए तुरंत कार्रवाई का आग्रह किया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार (स्थानीय समय) को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सुरक्षा परिषद के आपातकालीन विशेष सत्र के दौरान शांति के लिए एक भावुक अपील की. इसमें ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका के हालिया सैन्य हमलों के बाद वहां जारी संकट को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया. गुटेरेस ने कहा कि हम शांति को नहीं छोड़ सकते और हमें ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई और गहरे संघर्ष के खतरों को रोकने के लिए तत्काल प्रयासों का आह्वान किया. गुटेरेस ने चेतावनी दी कि ईरान पर अमेरिका का हमला क्षेत्र में बिगड़ती स्थिति के लिए एक खतरनाक मोड़ था. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने शांति की अपील की थी लेकिन उस आह्वान पर ध्यान नहीं दिया गया.

9:03 AM, 23 Jun 2025 (IST)

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट

ईरान-इजराइल युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. वाणिज्य दूतावास मामलों के विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. जारी अलर्ट में कहा गया है कि इजरायल-ईरान युद्ध के चलते मिडिल ईस्ट पूर्व में यात्रा में बाधा पहुंची है. हवाई क्षेत्र को समय-समय पर बंद किया गया. विदेशों में अमेरिकी नागरिकों और हितों के खिलाफ प्रदर्शनों की संभावना है. विदेश विभाग ने दुनिया भर के अमेरिकी नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है.

तेल अवीव: ईरान- इजराइल युद्ध का आज 11वां दिन है. इस बीच दोनों ओर से बड़े पैमाने पर हवाई हमले जारी हैं. इससे पहले अमेरिका ने ईरान के तीन एटमी ठिकानों पर भीषण हमले किए. हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया. वहीं, इस हमले के बाद ईरान के तेवर भी बदल गए. ईरान इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. इस बीच ईरान ने एक बड़ा फैसला लिया है. ईरान ने अपने होर्मुज समुद्री मार्ग को बंद करने का निर्णय लिया है. इससे कारोबार को बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका है. इससे भारत पर भी असर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है. होर्मुज फारस की खाड़ी में स्थित है और ये समुद्री परिवहन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. ये कच्चे तेल की ढुलाई के लिए एकमात्र रास्ता है.

LIVE FEED

4:06 PM, 23 Jun 2025 (IST)

ईरान की इविन जेल को इजराइल ने बनाया निशाना

इजराइल आर्मी रेडियो ने इस बात की पुष्टि की है कि आईडीएफ ने इविन जेल के प्रवेश द्वारों पर हमला किया है. बता दें कि यह कुख्यात तेहरान की जेल है जहां खामेनेई शासन के विरोधियों को रखा जाता है. इजराइल के इस हमले का टारगेट राजनीतिक कैदियों को भागने में मदद करना है.

3:43 PM, 23 Jun 2025 (IST)

फोर्डो परमाणु स्थल को काफी नुकसान हुआ- आईएईए

संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था का कहना है कि अमेरिकी हमले से ईरान के फोर्डो परमाणु स्थल पर काफी नुकसान हुआ है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख ने कहा कि फोर्डो परमाणु स्थल में जमीन के भीतर बहुत अधिक नुकसान हुआ है.

12:32 PM, 23 Jun 2025 (IST)

अल्बनीज ने ईरान से बातचीत के लिए आगे आने का आह्वान किया

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ईरान पर हालिया हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अमेरिकी हवाई हमले के बाद हालात के और बिगड़ने से रोकने के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया. सोमवार को दिए गए अपने भाषण में अल्बानीज ने ईरान से बातचीत के लिए आगे आने का आह्वान किया. हालांकि उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि ईरान बातचीत की मेज पर नहीं आया, क्योंकि वह बार-बार अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने में विफल रहा है. दुनिया लंबे समय से इस बात पर सहमत है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. हम इसे रोकने के लिए कार्रवाई का समर्थन करते हैं। यही तो है। अमेरिकी कार्रवाई ईरान के परमाणु कार्यक्रम के लिए केंद्रीय विशिष्ट स्थलों पर निर्देशित थी। हम वृद्धि और पूर्ण पैमाने पर युद्ध नहीं चाहते हैं।"

11:38 AM, 23 Jun 2025 (IST)

ईरान ने इजराइल पर आज भी दागीं मिसाइलें

ईरान की ओर से सोमवार को भी इजराइल पर हवाई हमले किए गए. इजराइली सेना ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. आईडीएफ ने कहा कि ईरानी मिसाइल प्रक्षेपण के कारण मध्य इजराइल में सायरन बजने लगे.

9:20 AM, 23 Jun 2025 (IST)

ईरान पर अमेरिकी हमलों के विरोध में न्यूयॉर्क में प्रदर्शन

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में युद्ध-विरोधी प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने ईरान पर अमेरिकी हमलों का विरोध किया. ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद न्यूयॉर्क समेत अमेरिका के प्रमुख शहर हाई अलर्ट पर हैं.

9:11 AM, 23 Jun 2025 (IST)

गुटेरेस ने ईरान में संकट को कम करने के लिए तुरंत कार्रवाई का आग्रह किया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार (स्थानीय समय) को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सुरक्षा परिषद के आपातकालीन विशेष सत्र के दौरान शांति के लिए एक भावुक अपील की. इसमें ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका के हालिया सैन्य हमलों के बाद वहां जारी संकट को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया. गुटेरेस ने कहा कि हम शांति को नहीं छोड़ सकते और हमें ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई और गहरे संघर्ष के खतरों को रोकने के लिए तत्काल प्रयासों का आह्वान किया. गुटेरेस ने चेतावनी दी कि ईरान पर अमेरिका का हमला क्षेत्र में बिगड़ती स्थिति के लिए एक खतरनाक मोड़ था. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने शांति की अपील की थी लेकिन उस आह्वान पर ध्यान नहीं दिया गया.

9:03 AM, 23 Jun 2025 (IST)

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट

ईरान-इजराइल युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. वाणिज्य दूतावास मामलों के विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. जारी अलर्ट में कहा गया है कि इजरायल-ईरान युद्ध के चलते मिडिल ईस्ट पूर्व में यात्रा में बाधा पहुंची है. हवाई क्षेत्र को समय-समय पर बंद किया गया. विदेशों में अमेरिकी नागरिकों और हितों के खिलाफ प्रदर्शनों की संभावना है. विदेश विभाग ने दुनिया भर के अमेरिकी नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Last Updated : June 23, 2025 at 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.