ETV Bharat / international

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के पास लगी आग, पुलिस जांच में जुटी - terrorist gurpatwant singh pannun

Khalistan Terrorist Gurpatwant Singh Pannun, कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के बगल वाले घर में आग लगने की घटना हुई. अधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2024, 10:37 PM IST

Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (IANS)

ओटावा : खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के पास आग लगने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि ओकविले में गुरुवार 5 सितंबर की रता में पन्नू के पड़ोस के घर में अचानक आग लगने की घटना को लेकर रहस्य बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग से कई महंगी कारों को काफी नुकसान पहुंचा है. आग लगने से लगभग 5 लाख डालर से अधिक का नुकसान होने की बात कही गई है.

फिलहाल सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के पास जिस घर में आग लगी थी, उससे लोगों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं आग लगने की वजह से फैले धुएं के कारण घर के पास मौजूद और बीमार दो लोगों को मेडिकल सहायता प्रदान की गई. गौरतलब है कि पन्नू को भारत ने आतंकवादी घोषित कर रखा है. कुछ दिन पूर्व ही आतंकी पन्नू ने अमेरिका में हिंदू संगठनों को धमकियां दी थीं. स्थानीय अधिकारी इन सभी संभावित बातों को लेकर भी जांच कर रहे हैं. जिसमें यह संभावना भी है कि कहीं गलत घर को निशाना तो नहीं बनाया गया.

इससे पहले कनाडा में अल्बर्ट राज्य की राजधानी एडमोंटन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया था.इस दौरान मंदिर में तोड़फोड़ की गई और भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे.

ये भी पढ़ें- Pakistan: इस्लामाबाद में PTI की रैली के दौरान गोलीबारी, इमरान खान की पार्टी ने कहा- कायरतापूर्ण कृत्य

ओटावा : खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के पास आग लगने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि ओकविले में गुरुवार 5 सितंबर की रता में पन्नू के पड़ोस के घर में अचानक आग लगने की घटना को लेकर रहस्य बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग से कई महंगी कारों को काफी नुकसान पहुंचा है. आग लगने से लगभग 5 लाख डालर से अधिक का नुकसान होने की बात कही गई है.

फिलहाल सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के घर के पास जिस घर में आग लगी थी, उससे लोगों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं आग लगने की वजह से फैले धुएं के कारण घर के पास मौजूद और बीमार दो लोगों को मेडिकल सहायता प्रदान की गई. गौरतलब है कि पन्नू को भारत ने आतंकवादी घोषित कर रखा है. कुछ दिन पूर्व ही आतंकी पन्नू ने अमेरिका में हिंदू संगठनों को धमकियां दी थीं. स्थानीय अधिकारी इन सभी संभावित बातों को लेकर भी जांच कर रहे हैं. जिसमें यह संभावना भी है कि कहीं गलत घर को निशाना तो नहीं बनाया गया.

इससे पहले कनाडा में अल्बर्ट राज्य की राजधानी एडमोंटन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया था.इस दौरान मंदिर में तोड़फोड़ की गई और भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे.

ये भी पढ़ें- Pakistan: इस्लामाबाद में PTI की रैली के दौरान गोलीबारी, इमरान खान की पार्टी ने कहा- कायरतापूर्ण कृत्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.